Dilip Mandal Profile picture
Editors Guild | bylines- EPW, ThePrint, BBC, Quint। Ex Editor, India Today Hindi | Fmr MCNUJC- Adjunct, CNBC। Enquiries and leads: dilipcmandal@gmail.com
12 subscribers
Sep 12 4 tweets 3 min read
सुनो प्रशांत भूषण @pbhushan1

आप पर्सनल अटैक बंद करो। आपका पर्सनल तो मैं फिर किसी दिन खोलूँगा।

फ़िलहाल तो ये बताओ कि राष्ट्रपति भवन के अंदर कुछ साल पहले जब इफ़्तार और अजान हुई थी जिसमें कानून से लेकर हर क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे तब तुम चुप क्यों रहे?

इसी साल सुप्रीम कोर्ट के अंदर ईद मिलन हुआ तो कितना भाईचारा था। आधा दर्जन से ज़्यादा जज आए थे। तुम क्यों नहीं नहीं बोले?

होली का उत्सव हमें वहाँ नहीं दिखता। हमारी दुर्गा माता और मनसा देवी को वहाँ जगह नहीं मिलती। बुद्ध पूर्णिमा नहीं मनाते उधर। दीवाली पर मिलकर पटाखे नहीं फोड़ते जज और वकील सुप्रीम कोर्ट में।

लेकिन नमाज़ कर लेते हैं और सेक्युलरिज्म सुरक्षित रहता है।

चुप क्यों हो?

सुन लो। ऐसा वाला भाईचारा नहीं चाहिए जिसमें वो “भाई” बनें और हम “चारा!”

भारत में हिंदू भी अपना त्यौहार मनायेगा और दूसरे के न्यौते पर उनके घर जाएगा। लड्डू खाएगा। सब अपने त्यौहार मनाएँगे।

पीएम साहब प्रधानमंत्री के साथ एक नागरिक भी हैं। चीफ़ जस्टिस भी तो बेचारे नागरिक हैं। दो प्राइवेट लोग एक दूसरे के बुलावे पर गणपति पूजा साथ मना ही लिए तो किसी को मिर्च 🌶️ क्यों लग रही है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी तो चीफ़ जस्टिस के साथ रोज़ा इफ़्तार किए थे। वहाँ बात भी हुई थी। तुम तब भी नहीं बोले थे।

मैं तो नास्तिक हूँ। तथागत गौतम बुद्ध और कबीर के विचार के क़रीब हूँ। पर मेरे एक दोस्त ने गणपति पर बुलाया है। मैं हर साल जाता हूँ। इस बार भी जाऊँगा। एक दिन के लिए शाकाहारी भी बन जाऊँगा।

ठीक है?

अब ये बताओ कि नोएडा में जब बहनजी तुम्हारे घर के सामने पार्क में बाबा साहब की मूर्ति लगवा रही थीं तो तुम लोग विरोध करने सुप्रीम क्यों गए थे?

क्या फ़ायदा हुआ? आज तुम घर से निकलते हो तो बाबा साहब की मूर्ति को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट पहुँचते हो तो वहाँ भी बाबा साहब की मूर्ति।

विरोध करके क्या मिला?

🔔

आप लोगों की इलाहाबाद की कोठी से लेकर धर्मशाला की ज़मीन का हिसाब है मेरे पास। 85,000 रुपए में इलाहाबाद की सिविल साइंस मे 7,818 स्क्वैयर फुट में फैला महल नहीं ख़रीदा जाता। वह भी 2010 में।

सब पता है।

भारत तोड़ो गैंग की मेंबरी छोड़ दो। यही देश हित में ठीक रहेगा।Image 85,000 रुपए को सुधारकर 95,000 रुपया पढ़ें। 5,000 रुपए का एडवांस पहले से दिया हुआ था। इतनी सी रक़म में इलाहाबाद की सिविल साइंस मे 7,818 स्क्वैयर फुट में फैला महल प्रशांत के परिवार ने 2010 में ख़रीदा।

@pbhushan1 सिर्फ ये कह दें कि मैंने ग़लत कहा है।

प्रशांत इन दिनों सबको नैतिकता समझा रहे हैं।

नैतिकता बच्चे के हाथ की जूजी नहीं है कि जब मन किया खेल लिए।

जूजी मतलब। अरे नूनी। अब और कैसे बताएँ? आप लोग भी अजब करते हो।

ये एक प्रसिद्ध कवि की कविता है। उसमें जूजी ही लिखा है।
Aug 27 4 tweets 3 min read
योगेन्द्र यादव जी, आपने ये गंदा काम कर दिया। आप “सेक्युलर जोंबी” बन चुके हैं।

भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा और घिनौना अजमेर सेक्स स्कैंडल और ब्लैकमेल कांड, जिसमें 11 से 20 साल की सौ से ज्यादा बच्चियों और युवतियों की आपत्तिजनक फ़ोटो निकालकर लंबे समय तक शोषण किया, उस केस में 32 साल बाद 6 लोगों को सुनाई गई उम्र क़ैद की सजा अख़बारों में पहले पेज पर उन दानवों की फ़ोटो के साथ छापी गई तो आपको तकलीफ़ हुई!

ग़ज़ब हैं आप। धन्य हैं।

मुझे लगता है कि @RahulGandhi बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। ये गांधी, पटेल की कांग्रेस नहीं है। उनको सलाहकार बदल लेना चाहिए। राष्ट्रवाद की ओर लौटना चाहिए। एनजीओ और मार्क्सवादी लोग कांग्रेस को पता नहीं क्या बना देंगे। बना चुके हैं।

सेक्युलर जोंबी लोगों का समूह बना रहे हैं ये लोग, जिनके हिसाब से अपराध इसलिए कम हो जाएगा क्योंकि पीड़ित लड़कियाँ हिंदू और सभी अपराधी मुसलमान हैं।

फिर ये कहा जाएगा कि हिंदू-मुसलमान किया जा रहा है। सांप्रदायिकता फैल रही है।

हिंदू-मुसलमान तो आप कर रहे हैं योगेन्द्र जी। आप चाहते थे कि इसे अंदर के पन्नों पर सिर्फ़ कोर्ट की सुस्ती के तौर पर रिपोर्ट किया जाए क्योंकि अपराधी मुसलमान हैं!

आप किस हद तक सांप्रदायिक हो गए योगेन्द्र जी। किशन पटनायक की कांग्रेस विरोध की विरासत का आपने ये किया?

ये है आपकी इंसानियत? ये थी घटना और सजा। क्या ये खबर सिर्फ़ इसलिए पहले पन्ने पर न छपे कि बच्चियाँ हिंदू और अपराधी मुसलमान थे। योगेंद्र जी की सोच कहाँ पहुँच रही है।
Image
Image
Aug 5 5 tweets 1 min read
4 वर्षों में EWS रिजर्वेशन से बने IAS:

ब्राह्मण- 74
ठाकुर यानी क्षत्रिय- 13

क्षत्रियों की आबादी ब्राह्मणों से डबल है। बेचारे ठाकुर साहब बचा-खुचा खा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में तो उनको जूठन भी नहीं मिलती। 34 में एक जज नहीं।

समर्थन करें: EWS में 6% अलग से ठाकुरों के लिए चाहिए। ठाकुरों के सम्मान में,
हम सब हैं मैदान में।

ठाकुरों का ये अपमान,
नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

ठाकुर साहब आगे बढ़ो
देश तुम्हारे साथ है।

वैसे सही नाम भारत है। कविता के लिए हिंदुस्तान लिखा है। माफ़ी चाहता हूँ।
May 24 17 tweets 3 min read
Yesterday, @narendramodi raised the issue of subverting RTE-mandated 25% SC-ST-OBC-EWS reservations in public schools through minority status. Read this thread 🧵 for the backdrop.

This is from my opinion piece in @ThePrintIndia on 21 May.

#Minoritism_to_Kill_Reservations The National Commission for Minority Educational Institutions Act 2004 gives authorities the power to grant minority status to schools established by minority groups. Initially, fewer than 600 institutions received this status annually. #Minoritism_to_Kill_Reservations
Jun 7, 2023 10 tweets 3 min read
How caste divides Indian cities. Thread🧵⬇️ - About 80 per cent of Rajkot’s localities have no Dalit (Scheduled caste) inhabitants.
- Around 60 per cent of Kolkata’s localities do not have a single Dalit resident.
- Around 20 per cent of Bengaluru’s colonies have no Dalit residents.

(Census 2011)
May 11, 2023 7 tweets 5 min read
Mauritius Financial Services Minister Debunks Hindenburg's Adani Claims; Hindenburg Reaps Profits Amidst Dubious Report: A Call for Indian Politicians to Rethink Their Stance

⬇️🧵Thread

Mauritian Financial Services Minister, Mahen Kumar Seeruttun, has dismissed #Hindenburgtwitter.com/i/web/status/1… ImageImageImageImage “No Shell Companies in Mauritius”

In response to a parliamentary question, Minister Seeruttun clarified that Mauritian law does not permit the operation of shell companies. All global business companies licensed by the Financial Services Commission (FSC) are required to meet… twitter.com/i/web/status/1… ImageImage
Apr 3, 2023 6 tweets 4 min read
Despite pioneering reforms, including job quotas & major infrastructure projects, Mysore king Nalbadi Krishnaraja Wadiyar's (1884-1940) achievements are absent from textbooks. From the University of Mysore to Bhadravathi Iron & Steel Works, let's acknowledge his contributions. Under his leadership, the Mysore State was recognized as a model state in India. Krishnaraja Wadiyar was responsible for the construction of many roads, bridges, and other infrastructure projects.
Apr 3, 2023 12 tweets 2 min read
Lessons for Akhilesh Yadav, Nitish Kumar, and Tejaswi Yadav from Ideologically Committed Dravidian Parties: Blending Growth, Industrialisation, Social Justice, and Focusing on Healthcare and Education. Thread 🧵⬇️ The Dravidian parties have successfully balanced the need for industrialization and growth with the need for social justice and equity, through policies like affirmative action, investment in education and healthcare, and promotion of small and medium enterprises.
Apr 2, 2023 9 tweets 3 min read
Yadava king Maharaja Nalvadi Krishnaraja Wadiyar of Mysore was one of the pioneers in introducing reservations for lowered castes in India. His visionary decision in 1921 set an example for other states to follow, and paved the way for social justice and inclusivity in India. 🙏🏽 Nalwadi Wadiyar, the 24th ruler of Yadu dynasty, formed a commission for the development of backward classes. Krishnaraja Wadiyar introduced reservation for backward castes in the government sector and empowered the women giving them the right to vote.
Apr 2, 2023 7 tweets 4 min read
2 अप्रैल, 2018 का भारत बंद हाल के वर्षों का सबसे बड़ा आंदोलन था। इसमें कम से कम 500 जगह ट्रेनें रोकी गईं। 25000 लोग गिरफ़्तार हुए। आंदोलन पर हुए हमलों में 13 लोग शहीद 🙏🏽हुए। आंदोलन SC/ST एक्ट को बचाने के लिए था। उसी शाम, सरकार ने एक्ट को पुराने रूप में बहाल करने की घोषणा की। 🧵⬇️ Image सरकार और अदालत द्वारा एससी-एसटी एक्ट रद्द किये जाने के बाद 2 अप्रैल 2018 को दलित समाज ने बड़ा आंदोलन किया था। देश भर में दलित बहुजन समाज अपने इस संवैधानिक अधिकार को बचाने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। क्या गांव, क्या शहर हर ओर सड़कों पर सिर्फ नीले झंडे और बाबासाहब की तस्वीरें थीं। ImageImageImageImage
Apr 2, 2023 6 tweets 1 min read
मुसलमान/ईसाई- हमारे धर्म के लोगों को SC आरक्षण क्यों नहीं मिलता?

जवाब - क्या आपके धर्म में छुआ-छूत है? क्या आप लोग आप लोग आपस में छूआ-छूत करते हैं?

मुसलमान/ईसाई- क्या बात करते हो? हमारे धर्म में सब बराबर हैं।

जवाब- फिर अछूतपन के आधार पर बनी लिस्ट SC का आरक्षण आपको कैसे मिलेगा? हिंदुओं में तो धर्म में छुआ-छूत है। मनुस्मृति से लेकर महाभारत सब जगह इसका वर्णन है।
Apr 1, 2023 10 tweets 10 min read
Exploring the Similarities in Themes, Collaborations, Use of Violence and Music: Vetrimaaran and Quentin Tarantino’s Impactful Filmographies!" #Vetrimaaran #ViduthalaiPart1 #Tarantino 🧵⬇️ Vetrimaaran and Tarantino are both highly acclaimed film directors known for their attention to detail and gripping narratives. While Vetrimaaran's films deal with social issues in India and Tarantino's films are often genre-bending and pay homage to classic films.
Apr 1, 2023 4 tweets 1 min read
ग़लत मत समझिए। हम लोग झगड़ा नहीं कर रहे हैं। ये निगमागम सम्मत शास्त्रार्थ है। वेदोक्त तरीक़े से हो रही आपसी बातचीत है। किसी बाहर वालों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए।

हम लोग आपस में सैटल कर लेंगे। Image हमारा कोई झगड़ा नहीं है। ये शास्त्रार्थ है।
Mar 31, 2023 11 tweets 8 min read
BREAKING NEWS: SC, ST, OBC Candidates Get Lower Marks in Interviews Despite Performing Well in Written: #Caste Discrimination in University of Hyderabad's PhD Admissions Revealed by RTI Filed by @asahcu @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @ugc_india @NCSC_GoI @ahir_hansraj

Thread 🧵⬇️ The Ambedkar Students' Association collated data from multiple RTI applications and found that students belonging to reserved categories are marked much lower in interviews than those in the general category despite similar marks in the entrance exam.
Mar 24, 2023 12 tweets 3 min read
राजनीति की रहस्य कथा: राजनीति विज्ञान की प्रोफ़ेसर, राहुल गांधी द्वारा 2013 में अध्यादेश को फाड़ना, लोकसभा से लालू यादव की विदाई और अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर लटकी तलवार 🗡️ ! इतिहास चक्र की पेचीदा गलियाँ । 🧵⬇️ 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान के राहुल गांधी के एक भाषण पर अहमदाबाद की एक अदालत ने राहुल गांधी को कल दो साल क़ैद की सजा सुनाई। लोक प्रतिनिधित्व क़ानून के तहत ऐसे मामलों में अब सदस्यता जाने का प्रावधान है। हालाँकि वकील इसकी अपने तरह से व्याख्या कर रहे हैं।
Mar 23, 2023 8 tweets 2 min read
History has come a full circle for Rahul Gandhi as his opposition to an ordinance in 2013 led to the disqualification of Lalu Yadav. Now, Rahul Gandhi faces disqualification under the same act, as Lalu Yadav's fate echoes in his own. ☹️🧵⬇️ Image In 2013, the Manmohan Singh-led UPA cabinet passed an ordinance to protect convicted lawmakers from disqualification, but it was met with criticism and protests, and Rahul Gandhi publicly spoke out against it.
Mar 22, 2023 10 tweets 3 min read
. @thenewsminute uses the term 'lowered caste' to describe @mkstalin and @pinarayivijayan during their participation in an anti-caste program. This sparked a discussion about the term ‘lowered caste’ @rgmlk @dhanyarajendran 🧵⬇️ Here is a thread comparing "lower caste" and "lowered caste" and arguing why the usage of "lowered caste" is better than ‘lower caste.’
Mar 18, 2023 6 tweets 1 min read
Job Discrimination in Private Sector in India

Study reveals discrimination in recruitment process of private companies. Researchers conducted a field experiment sending same application as an upper caste Hindu, Dalit and Muslim candidate.

- Sukhadeo Thorat, Paul Attewell 🧵⬇️ “Our study collected job advertisements from English newspapers to see what happens when educated Indians from different castes and religious backgrounds apply for jobs in the urban private sector, encompassing multinational corporations as well as prominent Indian companies.”
Mar 17, 2023 7 tweets 5 min read
Chief Justice of India DY Chandrachud's claim of a 'humble background' is false. His father was a former CJI, his mother was an accomplished singer, and there's no evidence to support the story that “his mother washed clothes in public.”

Let's stick to the facts. #factcheck 🧵⬇️ Chandrachud Wada in Pune, the family home of CJI Chandrachud, has a notable history dating back to the Peshwa empire. Let's celebrate their legacy without spreading false information.
Mar 17, 2023 10 tweets 3 min read
Private companies taking any form of government benefits, such as cheap land, loans, tax holidays, subsidies, & other forms of assistance, should implement job reservations for SC/ ST/ OBC. @narendramodi @RahulGandhi @FollowCII @ficci_india @ASSOCHAM4India @phdcci @DICCIorg 🧵⬇️ To begin with, they should adhere to the US model by publishing annual diversity reports and taking steps to diversify their workforce. This practice ensures transparency in their hiring processes and creates equal opportunities for all individuals.
Mar 1, 2023 12 tweets 4 min read
Tamil Nadu CM @mkstalin has created a unique template called the #DravidianModel by blending growth with compassion and social justice.

Let's explore this revolutionary approach further and see how it works. I am giving one example. Thread 🧵⬇️

#HBDMKStalin70 - When a girl child is born, the state makes a fixed deposit of Rs 50,000 for her, which she can withdraw when 18. In case the family has two girl children, each gets Rs 25,000. She gets immunisation and hospital treatment free of cost.