☝️महाभारत का युद्ध "अधर्म के विरुद्ध" "धर्म का युद्ध" था,
☝️लेकिन "अधर्म" की ओर से वे लोग युद्ध में सम्मिलित थे,
☝️जो धर्म के पक्षधर थे...
☝️महाभारत का धर्मयुद्ध एकमात्र ऐसा युद्ध था जिससे कई घटनाओं और कहानियों का एवं उनसे सबक लेने का जन्म हुआ
Read👇
और जिससे भारत का भविष्य भी तय हुआ...
☝️महाभारत के धर्मयुद्ध से हमें #शस्त्र और #शास्त्र दोनों की ही शिक्षा भगवान श्रीकृष्ण ने दी है...
☝️महाभारत के धर्मयुद्ध में से भगवान श्रीकृष्ण के दो रूप ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं*
☝️पहला रूप तो ये कि राक्षसों के वध के लिए भगवान श्रीकृष्ण
के हाथों में "सुदर्शन चक्र" सुशोभित था...
☝️और दूसरा रूप ये कि उन्होंने अपने श्रीमुख से अर्जुन सहित समस्त ब्रह्मण्ड को "गीता का ज्ञान" दिया...
☝️इस युद्ध में एक ओर जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा आदि को शाप दिया था...
☝️वहीं भगवान श्रीकृष्ण को भी शाप का सामना करना पड़ा था*
☝️महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण ने शस्त्र नहीं उठाया*
☝️बल्कि अर्जुन को अधर्म के खिलाफ धर्म की रक्षा के लिए अपनों के खिलाफ धर्मयुद्ध के लिए प्रोत्साहित किया...
☝️अर्जुन के प्रिय पुत्र अभिमन्यु की मृत्यु के समाचार से जब अर्जुन दुःखी हुए थे,
☝️तब भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को स्मरण
कराया कि 👉''यह युद्ध है, यह अपना मूल्य लेगा ही, युद्ध में सब कुछ संभव है।"
☝️और यह गीता के ज्ञान का ही परिणाम था कि अर्जुन दूसरे दिन एक महान लक्ष्य के संकल्प के साथ युद्धभूमि में आ जाते हैं...
☝️आज वही कार्य हिन्दुओं के लिए मोदीजी कर रहे है
☝️ये धर्मयुद्ध तो आपको ही लड़ना है...
☝️भगवान श्रीकृष्ण ने कभी नहीं कहा था कि मेरे भरोसे रहो
☝️उन्होंने कहा कि मेरा भरोसा करो...
☝️भगवान श्रीकृष्ण ने इस धर्मयुद्ध में हर उस योद्धा को उचित सजा तक पहुँचाया था,
☝️जिसने भरी सभा में द्रौपदी के चीरहरण के समय आँखे बंद कर ली थी…
☝️अपने आसपास जो ग़लत हो रहा है,
☝️उसकी तरफ़ से आँखे बंद ना करो,
👉वरना सजा तो एक दिन मिलकर रहेगा👈
☝️क्योंकि अधर्म पर मौन बनकर जो मात्र निहारे जाते हैं...
☝️भीष्म हो, द्रोण हो या फिर कर्ण सब मारे जाते हैं...
⏳⏳⏳
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
जिस संस्था को बरबाद करना है वहां लोगों के एक्सपेक्टेशंस को वहां लेकर जाओ जहां उसके डूबने के अलावा और कोई रास्ता नहीं हो.
उद्योगों को बरबाद करना था तो मजदूरों को बताया गया कि तुमको और बेहतर सैलरी मिलनी चाहिए,लाभ जो है वह तुम्हारा हक मार कर कमाया जाता है,
Read👇
लाभ में हिस्सा मांगो... बल्कि फैक्ट्रियों के मालिक खुद बनो..
परिवार को तोड़ना है तो स्त्रियों को नारीवाद की घुट्टी पिलाई जाती है कि परिवार नाम की संस्था में तुम्हारी दासता है... तुम्हें मुक्ति चाहिए...परिवार तोड़ो और उन्मुक्त हो जाओ.
☝️अभी हिंदुत्व के साथ वही किया जा रहा है...
☝️वर्षों तक हिंदुत्व को निशाने पर रखकर, हिंदुत्व को टॉक्सिक और वायलेंट बताकर बात नहीं बनी तो अब खेल बदलकर खेला जा रहा है.
👉नया खेल है...संघ हिंदुत्व का शत्रु है,भाजपा हिंदुत्व की शत्रु है,मोदी हिंदुत्व का शत्रु है...
हिंदुत्व के अकेले पुरोधा सिर्फ हम हैं😡
हिंदुत्व के सारे नायक
आज भी विदेशियों की दलाली करने वाले,
क्या कभी अंग्रेज़ों से लड़े होंगे -
जब कांग्रेस के जमीन तैयार कर रहे हैं
BBC और जॉर्ज सोरोस -
तो कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता
कैसे हो सकती है -
कांग्रेस आज पूरी तरह हिंडनबर्ग, BBC और जॉर्ज सोरोस के टूल किट पर काम कर रही है और
1/2
दोनों मिलकर कांग्रेस के लिए वैसी ही “Pitch” तैयार कर रहे हैं जैसी योगेंद्र यादव और टिकैत ने अखिलेश यादव के लिए की थी उत्तर प्रदेश चुनाव में -
हिंडनबर्ग, BBC और जॉर्ज सोरोस, सभी विदेशियों के तलवे चाटती कांग्रेस को देख कर कोई कह सकता है कि कांग्रेस ने कभी अंग्रेज़ों
2/3
के खिलाफ देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी होगी - कांग्रेस भले ही छोड़ गया कपिल सिब्बल मगर खून में कांग्रेस के Genes मर नहीं सकते, वह भी तड़प रहा है और कह रहा है कि -
Attack:
Soros
BBC
Supreme Court
Where will this end ?
☝️एक गाँव में एक बार कुछ धूर्तों ने, जो राजा से जलन रखते थे, भाँग का एक बड़ा सा गट्ठर गाँव के एक कुएं में डाल दिया। अब सारा गाँव उसी कुएं का पानी पीता था, सो पगला गया*
☝️हर कोई रोज वही पानी पीता और रोज पागलों जैसे हँसता रोता***
1/2
यानी कि सब कोई अपनी दुनिया में मस्त,कब-कहाँ-क्या-क्यों-कैसे हो रहा❓
☝️कोनऊ मतलब नहीं बस उन्होंने कहा दिया तो कह दिया...
क्योंकि उन्होंने कहा तो सच ही कहा होगा***😡😡😡
☝️एक दिन गाँव के धूर्तों ने चौपाल पर हंगामा कर दिया कि जो हमारा राजा है वह पागल हो गया है***
2/3
☝️उसको हमें राजा के पद से उतार देना चाहिए***
☝️वह अब हमारे जैसा ही नहीं है भाईयों, या तो वो पागल हो गया है या किसी दूर यूरेशिया देश का घुसपैठिया हो गया है आदि-आदि इत्यादि-प्रत्यादी*
☝️और ताज्जुब की बात तो देखो वो सभी इस बात को मान भी गए,
🚨 Be Alert 🚨
☝️आप क्या समझते है कि यह सब अभी अचानक हो रहा है❓❓❓
☝️जी नहीं यह बहुत समय के "पेपर वर्क" और "रिसर्च" के बाद शुरू किया गया काम है***
☝️आप शायद विश्वास नहीं कर पाओगे...
☝️लेकिन इस समय पूरे देश भर में एक अनुमान के आंकड़ों के हिसाब से लाखों लड़कियां...
1/2
इन जिहादियों के जाल में फँसी हुई हैं...
☝️ये जिहादी एक बहुत बड़ी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रहे है...
☝️इसलिए ही ये लोग एक साथ इन लड़कियों को लेकर गायब हो रहे है और एक षड्यंत्र के तहत अपने मिशन को अंजाम दे रहे हैं...
☝️ये धीरे-धीरे इस षड्यंत्र को अंजाम दे रहे हैं...
2/3
☝️वो भी सिर्फ एक इंसान को हराने की खातिर...
☝️यदि अचानक इन्होंने एक साथ इस षड्यंत्र को अंजाम दिया तो बहुत बड़ा बबाल हो सकता है...
☝️इसलिए ही ये सब हिन्दुओं के साथ मानसिक युद्ध की तैयारी है,सबसे पहले ये आपके दिमाग में एक डर भरना चाह रहे हैं...
3/4
☝️भगवान श्रीकृष्ण ने हर उस योद्धा के साथ-साथ उस आम प्रजा तक को उचित सजा तक पहुँचाया,जिसने भरी सभा में द्रौपदी "चीरहरण" के समय आँखे बंद कर ली थी…
☝️आज हम जिन विषम परीस्थितियों में फंसे हुए है कि हम सबके अस्तित्व पर ही बन आयी है अगर सब चीजों को नाप तोल देखे तो...
1/2
☝️जो असल हकीकत हम सभी के समक्ष निकलकर सामने आती है,तो वो ये है कि ये #क्षमादान ही हिंदुओं के विनाश का असल कारण है***
☝️ये क्षमादान ही हिंदुओं की बह-बेटियों की मंडियां लगवाने का कारण है***
☝️ये क्षमादान ही हिंदुओं की नपुंसकता का कारण है और एक महत्वपूर्ण बात ये है कि
2/3
☝️जिन्होंने क्षमादान की ये कुप्रथा चलाई वो लोग सोमनाथ के मंदिर को ही नहीं बचा पाए,न ही "नालंदा विश्वविद्यालय" को बचा पाए***
☝️जिनकी दिमागी मानसिकता ही ये थी,ये तो वो लोग थे जो #धर्मयुद्ध_की_युद्धभूमि से पलायन कर रहे थे...
☝️ये वही थे जो धर्मयुद्ध लड़ना ही नहीं चाहते थे,
3/4