Badal Saraswat (मोदी का परिवार) Profile picture
जब-जब #धर्मयुद्ध का इतिहास दोहराया है तब-तब #अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण को अपने पास पाया है... यत्र तत्र सर्वत्र
Feb 2 7 tweets 2 min read
#IWA 🛡️🛡️🛡️
वैसे यह काम हम अपने नेतृत्व पर छोड़ देते है,जहां तक हम समझ रहे बीजेपी छोटा खेल नहीं खेलती, बड़ी लड़ाई जीतने के लिए छोटी मोटी लड़ाई जान कर हारनी पड़ती है
(To win a War, small battle are intentionally lost)
1. राज्य इलेक्शन से पहले लालू का Bail मिलना क्यों?

Read👇👇👇 Image 2. कांग्रेस का अस्तित्व तो था नहीं, ऐसे में अगर पलटूराम को कंट्रोल* कर लिए जाए तो राज्य पॉलिक्टिस में कितने पार्टी बचती है?

☝️सिर्फ दो या तो बीजेपी या RJD ( लम्बे समय के लिए दोनो में से कोई एक पार्टी सत्ता में एक विपक्ष में रहेगी, या तो वो या मैं वाला राजनीति )
Nov 28, 2023 7 tweets 2 min read
#धर्मयुद्ध #WAR

☝️कर्ण के रथ का पहिया जब जमीन पर धँस गया और कर्ण उसे निकालने के लिए वह रथ से उतरा और उसे ठीक करने लगा।

☝️उस समय निहत्थे* कर्ण को.. भगवान श्रीकृष्ण ने तुरंत अर्जुन को कर्ण को बाण से मारने का आदेश दिया।

Read👇👇👇 Image ☝️भगवान का आदेश मानते हुए अर्जुन ने कर्ण पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक वार किए...

☝️मरने से पहले जमीन पर गिरे कर्ण ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा ☝️"हे भगवान, क्या आप दयालु हैं❓
☝️"क्या यह आपका सही निर्णय है❓
☝️"आपने क्यों निहत्थे व्यक्ति को मारने का आदेश दिया❓
Oct 5, 2023 9 tweets 2 min read
☝️एक मछली होती है,जब तालाब सूख जाता है तो अपने आपके कीचड़ में गहरे धंसा लेती है,सांस की गति धीमी और एनर्जी यूज बिल्कुल कम और वह इंतजार करती है कि कब बारिश आए और तालाब में पानी भरे और वो फिर तालाब पर राज करे👁️👁️

☝️अगर आप को लग रहा कि कोई शांत है तो आप गलतफहमी में हैं...

1/2
☝️क्योंकि वो इंतजार में हैं कि कब समय उनके अनुकूल हो🚨

☝️जिस दिन समय अनुकूल होगा, उस दिन पूरी कोशिश होगी तालाब पर राज करने की...

☝️क्योंकि आप खुद स्वयं सोचिए कि ये सब संयोग है या फिर प्रयोग❔

👉बस स्टैंड के पास अवैध कब्जा!*

👉एयरपोर्ट के पास अवैध कब्जा!*

2/3
Oct 1, 2023 14 tweets 3 min read
#गाँधी_के_कुकर्म

14 अप्रैल 1938 की रात्रि
☝️इस दिन नेहरू के से$स गुरु मोहनदास करमचंद गांधी के जीवन में एक 'दुखद' घटना घटी थी🤔
☝️इस घटना से गांधी अंदर से टूट गए थे...उस वक्त गांधी की आयु मात्र 69 वर्ष थी!!!

☝️14 अप्रैल 1938 के बारे में गांधी ने सुशीला नैय्यर को लिखा...

Read👇 Image ☝️गांधी ने अपने सहायक प्यारेलाल को दुखी मन से इस घटना की सूचना दी...
☝️मीरा बेन को 3 पन्ने का खत लिखकर सूचना दी...अपने आश्रम में सभा बुलाकर इस बड़ी घटना पर चिंतन-मनन किया...

☝️दरअसल इस 'बेहद बड़ी घटना' की भूमिका, 7 अप्रैल 1938 को ही बन गई थी...
☝️गांधी अपने कक्ष में प्रभावती और
Sep 14, 2023 7 tweets 2 min read
#धर्मयुद्ध #War #IWA 🚨🚨🚨

☝️पहले जब मैंने ये तस्वीर देखी....तो इसके पीछे का मतलब समझ नहीं आया🤔

☝️बहुत गौर से देखने व समझने पर बाद में पता चला कि "बिल्ली ने एक सांप की पूँछ को एक छोटे से छेद से बाहर निकले हुए देखा है और बिल्ली को लग रहा है कि यह चूहे की पूँछ है🤔

Read👇 Image ☝️इसलिए ही वह उसे खींचना और तब तक छेड़ना चाहती है जब तक कि वह बाहर न आ जाए...
☝️ताकि वो उस चूहे को अपना शिकार* बना सके***

☝️तब मुझे एहसास हुआ कि इस चित्र की क्या विशेषता है***

☝️यह तस्वीर प्रसिद्ध चित्रकार "मार्को मेलग्राटी" की कृति है...

☝️उनकी इस पेंटिंग का अर्थ है कि
Aug 27, 2023 14 tweets 4 min read
सोचिए हम कहाँ❓ और कैसे गलती कर रहे हैं🤔🤔🤔

आज लगभग 9:30- 10 बजे के बात होगी, मैं एक परांठे वाले भाई-साहब की शॉप* पर सुबह का नाश्ता करने जाता हूँ...
परांठे वाले भाई-साहब की शॉप पर आज एक मियां नजर आए, उन भाई-साहब से परिचित थे, इसलिए दोनों काम धंधे की बात कर रहे थे...

Read👇 Image इस हफ्ते "राखी का त्यौहार" है,उसी की तैयारी को लेकर दोनों की अपने-अपने काम धंधे की बात चल रही थी...

मियां का कहना था कि भाई-साहब हम सात भाई हैं,इस त्यौहार पर भी सातों की रेहड़ियां लगेगीं और हम वैसे भी हमेशा एक रेहड़ी को तो खर्चे में लेकर चलते हैं...
मान लो एक से काम नहीं आया या
Jun 23, 2023 23 tweets 5 min read
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs मोदीजी का नेतृत्व

☝️राष्ट्रवादी हिंदुओ को मणिपुर हिंसा से निराश होने और केंद्र या राज्य सरकार पर क्रोधित होने की ज़रूरत नहीं है...

☝️दोनो सरकारें राष्ट्र के और हिंदुओं के हित में ही काम कर रही है...

यह पोस्ट जरुर पढ़े और फॉरवर्ड अवश्य करें...

Read👇👇👇 1️⃣मणिपुर हिंसा पर क्यों दुखी है सोनिया, उद्धव, ममता, केजरीवाल, अखिलेश यादव👁️👁️
लेकिन भोपाल में हिंदू युवक को गले में कुत्ता डालकर कुत्ता बनाकर घुमाने वाला घटना पर दुखी नहीं है।
मणिपुर हिंसा पर क्यों दुखी है विपक्षी दल इसका एक स्पष्ट कारण जान लीजिए। मणिपुर के मूल निवासी है
Jun 23, 2023 10 tweets 3 min read
Focus On #कालनेमि 👁️👁️ & #KnowYourWorth

#अपना_नायक_स्वयं_में_ढूँढिए! 👁️👁️

कोई .....कभी....अच्छा लिख देता है तो हमें लेख को प्राथमिकता देना चाहिए या लेखक को?🤔🤔🤔

1️⃣जो प्रेम पर लिखते हैं, हम उन्हें प्रेमी समझ लेते हैं, जबकि जाने ऐसे कितने प्रेमी अपनी सुबह की शुरुआत

Read👇👇👇 फोन कॉल पर बातें करते हुए किसी न किसी को बददुआ देते हुए करते हैं*

2️⃣राष्ट्र-धर्म पर लिखने वाले को हम देशभक्त समझ लेते हैं, जबकि ये अपनी किताबें बेचने के लिए अंदरखाने किसी वामपंथी के तलवे सहला रहे होते हैं👁️👁️

3️⃣कोई जलोटा भजन गाता है तो हम उसे धार्मिक और नैतिकता से भरा पूरा
Jun 21, 2023 16 tweets 4 min read
वामपंथियों के अंदर से #वामपंथ कभी खत्म नहीं होता,
वह बस हमारे बीच आकर पहले जगह बनाता है और जब इन्हें सही चोट करनी होती है,उस वक़्त पर ही किसी ना किसी रूप में बाहर आकर चोट करता ही है👁️👁️

कुमार एस जी का लेख✍️✍️✍️
👇
बचपन में एक वामपंथी का आलेख पढ़ा था,

Read👇👇👇 ☝️जिसका भाव था, हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को एक नरसिंह आकृति के खम्भे से बांधा होगा, फिर गुस्से में उस पर प्रहार किया तो खम्भा टूटकर उसके पेट पर गिरा, अंतड़ियां बाहर आ गई,लोगों ने इस घटना को नृसिंह अवतार नाम दे दिया।
👉वामपंथी ऐसे ही लिखते थे। उनकी लिखी हजारों शातिर कहानियां अब भी
Jun 21, 2023 5 tweets 2 min read
#षड्यंत्र

☝️ओम राउत और सैफ की फ़िल्म आदिपुरुष द्वारा क्या❓ प्रयास किया जा रहा है🤔🤔🤔
☝️यह जानने के लिए आपको पहले यह समझना होगा कि #Thor / थोर कौन था?

☝️जर्मन बुतपरस्ती में थोर एक प्रमुख देवता थे। नॉर्स पौराणिक कथाओं में, वह बिजली, गड़गड़ाहट, तूफान, पवित्र उपवन,

Read👇👇👇 और मानव जाति की सुरक्षा उर्वरता से जुड़ा एक हथौड़ा चलाने वाला भगवान है...

☝️हॉलीवुड ने इस शक्तिशाली कॉलोसस को एक कॉमिक बुक कैरेक्टर में बदल दिया🙄
☝️इससे भी बुरी बात यह है कि उन्होंने उसे एक शराबी, एक टूटा हुआ दिल, हमेशा के लिए नासमझ व्यक्ति के रूप में चित्रित किया है,
Jun 20, 2023 4 tweets 1 min read
☝️जटायु को पता था कि रावण को वह हरा नहीं सकता,
परन्तु मां सीता की लाज बचाने के लिए जटायु ने युद्ध चुना...

✌️भीष्म पितामह को पता था कि दुर्योधन और दुशासन उनके सामने तिनके के समान है,
फिर भी द्रोपदी की लाज बचाने के बजाय मौन रह गए...

1/2
👉जटायु की मृत्यु प्रभु श्रीराम के गोद में हुई,
👉जबकि भीष्म की बाणों की शैय्या पर हुई...

☝️इसलिए "धर्म और अधर्म" में भेद करना सीख लीजिये
👉हर जगह मौन रहना ठीक नहीं है👈

☝️यदि आप "सही" या "गलत" में से किसी की तरफ नहीं हैं
☝️तो याद रखें आप अपने आप को उदासीन नहीं कह सकते...

2/3
Jun 20, 2023 4 tweets 1 min read
#धर्मयुद्ध
#अस्तित्व Vs #वर्चस्व

☝️"सनातन धर्म" इतना व्यापक और विराट है कि जिसकी न तो कोई सरहद है और न ही कहीं पूर्णविराम है...

☝️हमारा सनातन धर्म अादि और अनंत है...

☝️इसलिए ही कोई भी ऐरा-गैरा😬 इस पर कुछ भी टिप्पणी कर देता है...

☝️वरना गिरजाघर के कांच खड़कने से

1/2
वेटिकन की त्योरिया तक चढ़ जाती हैं! और

☝️मस्जिद के मौलाना,मुफ़्ती और जाकिर नाइक जैसे लोग चाहे कुछ भी कहते रहें...

☝️लेकिन एक गैर मुस्लिम के कहने पर सर तन से जुदा - धड़ तन से जुदा के नारे के साथ-2 देश भर में आग लगा दी जाती है...

2/3
Jun 20, 2023 5 tweets 1 min read
वामपंथ👁️👁️

☝️वामपंथ क्या है❓❓❓

☝️वामपंथ एक कुंठा है, वामपंथ एक अवसाद है, वामपंथ एक मानसिक बीमारी है, वामपंथ एक उन्माद है...
☝️जिसे दूसरे में उत्पन्न कर अपने आप की सोच को साकार करना होता है,
☝️वामपंथ शांति को खत्म कर आपसी अशांति ओर व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर अव्यवस्था

1/2
उत्पन्न करना होता है...

☝️वामपंथी इसमें तो बहुत ज्यादा माहिर है😡

☝️एक लेखक/लेखिका, नायक/नायिका, मूवी के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर आदि के ऊपर ही निर्भर करता है कि वो नायक और खलनायक को कौन❓सा रूप देता है...

☝️वही हो रहा है अब कई जगह वाद-विवाद की प्रतिक्रिया भी देखीं होगी👁️👁️

2/3
Jun 20, 2023 14 tweets 4 min read
आज मेरे एक पोस्ट पर मेरे एक घनिष्ट मित्र ने बहुत ही अच्छा कमेंट किया कि....

आदिपुरुष फिल्म को बनाया एवं निर्देशित किया ओम राउत ने, एक्टिंग किया प्रभास , कृति और सैफ ने...
फिर, फिल्म खराब होने का सारा ठीकरा मनोज मुन्तशिर पर क्यों फोड़ा जा रहा है ???

Read👇👇👇 क्योंकि, वो बेचारा तो सिर्फ डायलॉग राइटर है...

मेरे एक और मित्र ने कहा कि.... शायद, हम लोग मनोज को टारगेट कर एक बार फिर से वामपंथी नैरेटिव में फंस कर भ्रमित हो गए हैं...

☝️तो, इस संबंध में मेरा जबाब है कि... ऐसा नहीं है...
फिल्म के बारे में मनोज को टारगेट करना या उससे सवाल-जबाब
Jun 19, 2023 9 tweets 3 min read
@manojmuntashir एक कहानी सुन तेरी सफाई पर🙄

हमारे हिंदी के मास्टर थे।
उनके विषय में हवा फैल गई के वह पेपर चेक करते समय पढ़ते नहीं हैं की छात्र ने क्या लिखा है🤔

पन्ने पलटते हैं...... ✔️ लगाते हैं और नंबर दे देते हैं...

हमारे एक अभिन्न मित्र थे जो विद्यालय के सबसे

Read👇👇👇 Image असामाजिक तत्वों में से एक थे...

उनकी छत्रछाया में मैं (रचित सतीजा भाईजी की कहानी है) भी असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त था।

उन्होंने कहा की एक .....एडवेंचर करते हैं।
हिंदी के पर्चे में ....फिल्मी गाना लिख कर आते हैं।
मास्टर जी ने तो आंख बंद कर के पर्चा चेक करना है।
Jun 18, 2023 6 tweets 3 min read
#Memory #IWA 🚨🚨🚨

🚨Be Alert🚨

☝️राहुल गांधी ने 8Apr2022 को कहा था:-
👉"भारत को बांटा गया है। भारत पहले एक देश हुआ करता था, अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी, 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना।"

1/2
👉वर्तमान में हो रहे षड्यंत्रों की कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ अब👈

☝️इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि अब #काँग्रेस भारत के टुकड़े करने पर उतर आई है...

☝️इसी में तो काँग्रेस माहिर है,देश में आग लगा दो,दंगा करवा दो...

☝️उसके बाद लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाकर

2/3
Jun 18, 2023 23 tweets 6 min read
KhanGang👁️👁️

1️⃣👉शाहरुख:-शाहरुख खान की माँ एक हैदराबादी इंजीनियर इफ्तिखार अहमद,जो मंगलौर बन्दरगाह में वरिष्ठ इंजिनियर थे, की बेटी (लतीफ़ फातिमा) थी*

☝️जिसे नेहरु के चहेते मन्त्री(आजाद हिन्द फ़ौज के)शाहनवाज खान ने गोद लिया था,शाहनवाज खान के तीन बेटे और दो बेटियाँ थी,

Read👇 Image तीसरी बेटी की उनको ऐसी क्या❓ आवश्यकता पड़ी कि दूसरे से माँगना पड़ गया🤔
(इस पर कई थ्रेड विनय झा गुरुजी के लेख पोस्ट कर चुका हूँ)
☝️इस पर आजतक किसी ने कुछ नहीं लिखा है,नेहरु के मन्त्री को एक रेस्तरां वाले से उस गोद ली गयी बेटी का निकाह क्यों करना पड़ा यह भी रहस्य के घेरे में है..
Jun 17, 2023 18 tweets 4 min read
#UCC

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आने का उद्देश्य क्या है और इससे भारतीय जनता को क्या फायदा होगा❓

हमारे भारत देश की छवि एक धर्मनिरपेक्ष* देश की है...
ऐसे में कानून और धर्म का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए...
सभी लोगों के साथ धर्म/मजहब से परे जाकर समान व्यवहार

Read👇 ImageImage होना बहुत जरूरी है...

क्योंकि एक पक्ष को तो अलग से बहुत से कानून बनाकर दे दिए गए हैं और वहीं दूसरी तरफ एक को सिर्फ भारत के संविधान के अनुसार चलना पड़ता है...

जहां विभिन्न समुदाय को अलग-अलग कानून मिलने की वजह से बहुत सी सुविधाएं मिली हुई हैं,
जिनका उनके द्वारा गलत प्रयोग किया
Jun 16, 2023 5 tweets 1 min read
👁️👁️
☝️प्रभास का use करके "साउथ मूवीज" को बहुत आसानी से टारगेट किया गया है...
☝️क्योंकि बॉलीवुड समझ चुका है कि जनता का रुझान अब साउथ मूवीज की तरफ है,
☝️इसलिए धीरे-धीरे साउथ इंडियन एक्टर को निशाना बनाया जा रहा है,

👉प्रभास की इमेज पर बहुत फर्क पड़ने वाला है...

1/2
☝️KGF एक्टर YASH ने इस चाल को बखूबी समझ लिया और इसलिए ही बॉलीवुड में(रणवीर की रामायण मूवी में रावण का किरदार) एक्टिंग के लिए मना कर दिया...

2/2
May 24, 2023 21 tweets 5 min read
अमर अकबर एंथोनी

☝️एक बहुत बड़ी हवेली थी,उस हवेली की बहुत दूर-दूर तक प्रसिद्धि फैली हुई थी,उस हवेली की प्रसिद्धि को देखकर और सुनकर उस हवेली पर कुछ हमलावरों ने हवेली के ही अकबर और एंथोनी के साथ मिलकर एक षड्यंत्र के तहत हमला बोल दिया,जो कि हवेली पर अपना मालिकाना हक चाहते थे,

1/2
और कुछ समय के चलते ऐसा हो भी गया,धीरे-2 हवेली जर्जर होने लगी और असली मालिकों को हवेली के बार खदेड़ दिया गया और वह सब हवेली के बाहर टेंट लगाकर रहने लगे...
हवेली के असली मालिकों से अब हवेली की दुर्दशा और अपने कुटुंब की हालत नहीं देखी जा रही थी, हवेली के असली सभी वारिसों ने

2/3
May 23, 2023 12 tweets 18 min read
RePost
#काँग्रेस_के_कुकर्म Vs #इतिहास_ही_हमारी_धरोहर_है

☝जब यूनानी आक्रमणकारी #सेल्यूकस, #चन्द्रगुप्त_मौर्य से हार गया था और उसकी सेना बंदी बना ली गयी थी...

☝तब उसने अपनी खूबसूरत बेटी #हेलेना के विवाह का प्रस्ताव #चन्द्रगुप्त के पास भेजा..

Read👇👇👇 Image ☝️सेल्यूकस की सबसे छोटी बेटी थी #हेलेन
☝जो बेहद खूबसूरत* थी,उसका विवाह #आचार्य_चाणक्य ने #प्रस्ताव मिलने पर #सम्राट_चन्द्रगुप्त से कराया था,

#चाणक्य ने विवाह से पहले #हेलेन और #चन्द्रगुप्त से कुछ शर्ते रखी,जिसके बाद उन दोनों का विवाह हुआ था...

👉पहली शर्त यह थी की उन दोनों