उरुग्वे एक ऐसा देश है, जिसमे औसतन हर एक आदमी के पास 4 गायें हैं और पूरे विश्व में वो खेती के मामले में नम्बर वन की पोजीशन में है।
सिर्फ 33 लाख लोगों का देश है और 1 करोड़ 20 लाख 🐄 गायें है!
हर एक गाय के कान पर इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा रखी है! जिससे कौन सी गाय कहाँ पर है, वो देखते रहते हैं! एक किसान मशीन के अन्दर बैठा फसल कटाई कर रहा है, तो दूसरा उसे स्क्रीन पर जोड़ता है कि फसल का डाटा क्या है..??
इकठ्ठा किये हुये डाटा के जरिए, किसान प्रति वर्ग मीटर की पैदावार का स्वयं विश्लेषण करता हैं! 2005 में 33 लाख लोगों का देश, 90 लाख लोगों के लिए अनाज पैदा करता था और आज की तारीख में 2 करोड़ 80 लाख लोगों के लिये अनाज पैदा करता है!
उरुग्वे के सफल प्रदर्शन के पीछे देश, किसानों और पशुपालकों का दशकों का अध्ययन शामिल है! पूरी खेती को देखने के लिए 500 कृषि इंजीनियर लगाए गए हैं और ये लोग ड्रोन और सैटेलाइट से किसानों पर नजर रखते हैं, कि खेती का वही तरीका अपनाएँ जो निर्धारित है,
यानि दूध, दही, घी औऱ मक्खन के साथ आबादी से कई गुना ज्यादा अनाज उत्पादन!
सब अनाज, दूध, दही, घी औऱ मक्खन आराम से निर्यात होते हैं और हर किसान लाखों में कमाता है! एक आदमी की कम से कम आय 1,25,000/= महीने की है, यानि 1,90,000 डॉलर सालाना!
इस देश का राष्ट्रीय चिन्ह सूर्य 🌞 व राष्ट्रीय प्रगति चिन्ह गाय 🐄 व घोड़ा 🐎 हैं! उरूग्वे में गाय 🐄 की #हत्या पर तत्काल फाँसी का कानून है! धन्यवाद है, इस गौ-प्रेमी देश को!
मुख्य बात यह है कि ये सभी गो-धन भारतीय हैं! जिसे वहाँ इण्डियन काउ के तौर पर जानते हैं!
" वंदे सुरभि धेनू मातरम्!
उपरोक्त उरुग्वे पुराण व्हाट्सप पर दौड़ रहा है। आंकड़े अधिकतर ठीक हैं, विवरण झूठ। लेखक ये बताना भूल गया कि उरुग्वे बीफ और घोड़े का मीट एक्सपोर्ट करता है, जो उसकी कमाई का 65% है।
याने सारे जानवर, मारने के लिए ही पाले जाते हैं। फांसी वांसी का प्रावधान नही है। चिप नही, मामूली टैग लगाए जाते हैं, नम्बरिंग के लिए, क्योकि वो गाय को रम्भा, उर्वशी बोलकर कितने नाम याद रखेंगे??
सुरभि धेनु मम्मी नही, यम्मी है। मिल्च काउ याने दुधारू गाय नही, मांस देने वाली स्पीशीज पाली जाती है।कुछ गायों ने सेल्फी लेकर भेजी है, आप तय करें कि शक्ल कितनी भारतीय है।
उरुग्वे आलू भी बड़ी मात्रा में पैदा करता है, एक्सपोर्ट करता है।
दरअसल गांजा पीने के बाद कई बार आदमी ऐसी जरूरी बातें बताना भूल जाता है।
अरे हां, क्या मैनें आपको बताया..
कि उरुग्वे में 2012 के बाद गांजा पीना, बेचना, खरीदना पूर्णतया लीगल है।
♥️
मनीष सिंह
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
मीडिया reports के हवाले से कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप ने sovereign wealth fund से 3 बिलियन डॉलर ऋण लिया है जो आगे बढ़ कर 5 बिलियन तक भी जा सकता हैँ, खबर
आने के बाद अडानी ग्रुप ने इस तरह के किसी ऋण से इंकार किया है.
Now सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये sovereign wealth fund है क्या चीज?? किसने बनाई कब बनाई क्यूं बनाई औऱ अडानी को कौनसे sovereign wealth fund ने पैसे दिए??
Sovereign wealth fund हरेक देश का अपना एक अलग विशेष fund होता है जिसे आपातकालीन स्थिति में use लिया जाता है. मतलब यह हुआ कि इस fund से कोई गारंटी या बांड यदि जारी होता है तो मतलब यह हुआ कि उस देश की सरकार यह जिम्मेदारी खुद पर लेती है उक्त गारंटी की.
पहले समाचार होते थे, सादगी से होते थे..धीरे धीरे होते थे, अब ब्रेकिंग न्यूज़ का ज़माना है..तब रुकावट के लिए खेद होता था।अब किसी गड़बड़ी के लिए खेद नहीं होता बस देखिये और भूल जाइए
आइये मिलवाता हूं कुछ चुनिंदा न्यूज़ रीडर्स से--
सरला माहेश्वरी - टेलीविज़न का वो खुशरंग चेहरा, वो हसीं हस्ती जिनके जुदा अंदाज और बालों के अंदाज ने उन्हें बुलंदी तक पहुंचा दिया। उनकी सादगी , उनकी संजीदगी और उनका पहनावा लोगों को खूब भाता था। सीधे पल्ले की गुजराती साड़ी को पहनकर बालों को सादगी से सवारकर जब वो टीवी
स्क्रीन पर आती तो उनका चेहरा देखने वालों के दिलों दिमाग पर छा जाता।
शम्मी नारंग - घने मूंछों और रौबदार आवाज़ के मालिक और गम्भीर सी शख्सियत.. उनका एक अलग ही अंदाज़ रहा.. एक लाल रुमाल पॉकेट में होती थी और हल्की मुस्कान के साथ पेन को पॉकेट में रखकर समाचार का समापन करते थे ।
एक उद्योगपति अपनी नाव के पास बैठे एक मछुआरे को मछली पकड़ने के बजाय सिगरेट पीते हुए देखकर चौंक गया।
उद्योगपति ने पूछा तुम मछली क्यों नहीं पकड़ रहे हो?
मछुआरे ने कहा क्योंकि मैंने आज काफी मछलियाँ पकड़ी हैं।
उद्योगपति बोला तुम और अधिक मछलियां क्यों नहीं पकड़ना चाहते हो?
मछुआरे ने कहा मैं और मछलियों का क्या करूंगा?
उद्योगपति ने जवाब दिया तुम अधिक पैसा कमा सकते हो, तो तुम्हारे पास एक मोटर बोट होगी जिसके साथ तुम गहरे पानी में मछली पकड़ सकते हो। तुम्हारे पास नायलॉन जाल खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा होगा,और उससे अधिक मछली पकड़ोगे फिर अधिक पैसा कमाओगे।
इस पैसे की बदौलत जल्द ही तुम्हारे पास दो नावें होंगी। हो सकता है कि तुम्हारे पास जहाजों का एक निजी बेड़ा हो जाए तब तुम मेरी तरह अमीर बनोगे।
मछुआरे ने पूछा उसके बाद मैं आगे क्या करूंगा?
उद्योगपति ने बताया फिर तुम बैठ जाओगे और जिंदगी भर जीवन का आनंद लोगे।
प्यारे दोस्तों ,,
आज के बाद में अपने देश की संस्कृति और परंपराओं के अनुसार ही जीवन यापन करूंगा
आज के बाद में प्रण लेता हूं कि किसी भी विदेशी वस्तु का अपने जीवन में उपयोग नहीं करूंगा ।
सिर्फ अपने देश में निर्माण हुई वस्तुओं का ही प्रयोग करूंगा ।
अंग्रेजों , यहूदियों और मुगलों द्वारा बनाई किसी भी वस्तु को हाथ भी नहीं लगाऊंगा
आज ही मैंने अपने सारे विदेशी वस्त्र आंगन में रखकर जला दिए हैं ।
तथा दर्जी को खद्दर के ढीले पजामे और कमीज , लंगोट के साथ सीने का ऑर्डर दे दिया है ।
घर से कंप्यूटर , टीवी , फ्रिज , AC , माइक्रोवेव , मिक्सर ग्राइंडर , रेडियो सब चीजें बाहर कर दी हैं ।
गैस की जगह आंगन में ईंट और मिट्टी का चूल्हा बना लिया है ।
उपले और लकड़ियां भी ले आया हूं ।
इंग्लिश कमोड की जगह शौचालय में ईटों का पखाना बना लिया है ।
अडानी ने 7000 करोड़ का क़र्ज़ चुकाया : ये ख़बर अडानी के लिए अच्छी कम और ख़राब ज़्यादा है..
1. अडानी को शेयर बेच कर लगभग 15,000 करोड़ आए थे और उनमें से 7000 करोड़ का क़र्ज़ चुका दिया..पर क़र्ज़ नही मिला और जिसे क़र्ज़ चुकाया वो आइंदा क़र्ज़ नहीं देगा..
2. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर के 1400 पर बेचे गए है..4000 के शेयर की "फेयर वैल्यू" 1400 तए हुई है..मार्केट में कोई भी शेयर अपनी "फेयर वैल्यू" पर नहीं बिकता..या तो "फेयर वैल्यू" से कम पर बिकता है या फिर ज़्यादा पर बिकता है.
3. अडानी को अब पैसे जुटाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ही बेचना पड़ेगा..1400 के नीचे शेयर बेच नही सकता और 1400 के ऊपर ख़रीदार नही मिलेंगे..
4. अडानी को क़र्ज़ चाहिए क्योंकि बिना क़र्ज़ इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्यापार नही चल सकता..भारत के सरकारी बैंक और LIC के अलावा अडानी
होली है भई
16 मई 2024को जब मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री की शपथ लेंगे तो 17 मई के बाद अखबारों में हेडलाइंस कुछ इस तरह की होगी -
- पाकिस्तान का भारत में विलय ।
- अमेरिका ने भारत को सबसे बड़ी शक्ति माना ।
- चीन ने भारत की कब्ज़ा की ज़मीन वापिस लौटाई ।
- विदेशो में पड़ा सारा काला धन देश वापिस आया ।
- देश में एक भी गरीब नहीं रहा, सरकार ने सबके खाते 15-15 लाख डाले ।
- सोनिया और राहुल देश छोड़ इटली भागे ।
-l Sunil Satyam को हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष की जबरन शपथ दिलाई गई ।
-श्री Harpal Kapoor को सांकृतिक विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद मिलने की चर्चाओं से स्थानीय भाजपा नेताओं में बेचैनी ।
-मोदी सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति को वीजा देने से किया इनकार ।