व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में बैठाया। वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को भी हिरासत में लिया
उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल हाइवे 87 किनारे स्थित लोहिया मार्केट से अतिक्रमण हटाया
प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आंदोलित व्यापारियों ने हो हल्ला किया लोग एकत्रित होने लगे फिर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी
40 साल पुराना बाजार यह बाजार, 130 दुकान साढ़े चार घंटे में ध्वस्त, 1000 लोग हुए बेरोजगार,
डीडी चौक से जनरल स्टोर, खाने के ढाबों को ध्वस्त किया। फिर बाइक रिपेयरिंग, कपड़ों की दुकान से लेकर मोबाइल की दुकानों तक JCB चली।
वर्ष 2018 में लोनिवि से NH को हाईवे का अधिग्रहण मिलने पर हाईवे किनारे की भूमि केंद्र सरकार की हो गई है। कई बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गई। दुकानदारों को दुकानें खाली करने के नोटिस दिए गए लेकिन व्यापारी अपनी जिद पर अड़े रहे। डिवाइडर से हाईवे को 10-10 मीटर चौड़ा किया जाएगा
किसने की कारवाई ?
जिला मुख्यालय रुद्रपुर के राम मनोहर लोहिया स्थित सैकड़ों दुकानों को NHAI के 4 बुलडोजर ने ध्वस्त किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। इसके अलावा SDRF की भी टीम मौके पर हैं।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
देहरादून में कोरोना काल के दौरान रखे गए 1600 स्वास्थ्य कर्मचारियों का कार्यकाल आज खत्म हो गया। कर्मचारियों ने विस्तार की मांग को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रर्दशन किया। कार्य बहिष्कार भी किया। जिससे मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। (1)
पिछली बार इन्हीं कर्मचारियों को सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था (2)