subhash sharma, Profile picture
Apr 3 6 tweets 2 min read Twitter logo Read on Twitter
OPEC SURPRISED OIL PRODUCTION CUT SHOCKED THE WORLD: CRUDE PRICES JUMPED

कल अचानक OPEC+ ने तेल का उत्पादन मई महीना से दिसंबर तक 11 लाख बैरल कम करने का एलान किया। आज तेल का दाम $5 बढ कर $80-85 प्रति बैरल हो गया।इधर तीन महीना से तेल का दाम गिर कर $65-67 हो गया था जबकि सऊदी अरब तथा
ओपेक इस को $90-100 का उचित दाम कह रहे थे।अरब देशो ने अपने बजट मे तेल का दाम $90 रखा है।
मेरा पहले से अनुमान था जुलाई के बाद तेल का दाम $90-100 हो जाये गा क्योकि बाईडेन की नीति विश्व मे शांति की नही है और अरब देश इस का फायदा उठा कर तेल को आर्थिक हथियार के तौर पर इस्तमाल कर अपना
विकास करें गें।यह तेल का खेल अगले साल अमेरिकी चुनाव नवंबर 2024 तक चले गा।

सऊदी अरब ने मई से 5 लाख बैरल प्रति दिन कम तेल उत्पादन करने का फैसला किया है।यूएई, इराक़, कुवैत, ओमान, बहरैन सभो ने इसी अनुपात मे उत्पादन कम करने का फैसला किया है।
रूस पिछले दिसंबर से 5 लाख तेल कम बाजार मे बेच रहा है।

जापान 98% तेल (27 लाख बैरल प्रति दिन) सऊदी अरब, यूएई, ओमान, कुवैत से ख़रीदता है और भविष्य मे भी खरीदे गा मगर उस के ट्रेड बैलेंस तथा अर्थव्यवस्था पर बढे दाम का बहुत खराब असर पडे गा।आज की खबर है कि क़ज़ाखस्तान रूस के पाइपलाइन
से जर्मनी और पोलैंड को तेल बेचे गा (यूरोप सीधा कान न पकड कर उलटा कान पकड रहा है!)

उमीद है कि तेल उत्पादक देश तेल और गैस को हथियार बना कर दुनिया मे #शांति पैदा करने मे सफल हों गें क्योंकि Renewable या Nuclear उर्जा से transport planes, container ships, mining equipment, steel,
cement, plastics' battery नही उड या बन सकते हैं।
#नोट: दंगा नवमी से भारत मे निवेश अगले दो साल नही होगा जिस के कारण GDP 0.2-0.3% कम होगा और तेल तथा गैस के दाम बढ़ने से GDP 0.5-0.7% कम होगा। उमीद है कि तेल उत्पादक देश भारत मे भी शांति पैदा करने मे सफल हों गें।
Zaman sir

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with subhash sharma,

subhash sharma, Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @sharmass27

Apr 4
लाइब्रेरी, जला दी गई..

या जल गई। पता नही, पर कहा जाता है कि अलेग्जेंड्रिया की लाइब्रेरी, दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी। इतनी बडी, कि केवल किताबो की सूची ही, 192 खंडों में हुआ करती थी।

सिकन्दर महान ने दुनिया जीती। पहले इजिप्ट जीता, और वहां अपने नाम का शहर बसाया।
उसकी तमन्ना थी, अपने गुरु एरिस्टोटल को दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी बनाकर दे।

लेकिन वो तमन्ना रह गयी, सिकन्दर चल बसा। टॉलमी में ये बीड़ा उठाया। औऱ दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी तामीर कर दी। समुद्र तट पर, एक गगनचुंबी लाइट हाउस बना, जो दुनिया के सात अजूबों में गिना गया।
लेकिन उसके पास ही तट पर बनी ये लाइब्रेरी, पूरी दुनिया के लिए ज्ञान का लाइट हाउस थी।

टॉलमी को जुनून था, कि दुनिया की हर बुक, हर मैन्युस्क्रिप्ट की एक कॉपी उस लाइब्रेरी में हो। जहाज जो बंदरगाह पर आते, उन्हें किताबे लाने का आदेश था।
Read 13 tweets
Apr 4
इस नए पाठ्यक्रम में दिनेश ठाकुर को न शामिल करना मुझे अपनी व्यक्तिगत क्षति प्रतीत हो रही है।
सुरेंद्र मोहन पाठक वेद प्रकाश शर्मा केशव पंडित जैसे मनुवादियों जातियों के उपन्यासकार मुझे कभी पसंद नही आये।
इन मनुवादी उपन्यासकारों के ढाई सौ पेज के उपन्यासों में महज आधा एक पेज के यौन दृश्य होते थे।
ऐसी हरकतों को मैं पाठकों के साथ ठगी मानता था और मानता हूँ।

मेरे फेवरेट हिंदी के लुग्दी उपन्यासकार दिनेश ठाकुर हैं।
दिनेश ठाकुर को मैं महानतम लुग्दी लेखक मानता हूँ।
दिनेश ठाकुर का एक कालजयी किरदार था "रीमा भारती"।
मैंने दिनेश ठाकुर कृत रीमा भारती श्रृंखला के अधिकांश उपन्यास पढ़ रखे हैं।

रीमा भारती श्रृंखला के उपन्यास यौनिक विवरणों से समृद्ध होते थे।
रीमा भारती एक जासूस थी और घनघोर राष्ट्रवादी महिला थी।
Read 7 tweets
Apr 4
#दम_है_तो_सावरकर_की_क़िताब_से_बहादुर_शाह_ज़फ़र_का_नाम_मिटा_कर_दिखाइए..!
०...है हिम्मत..?🤔

विनायक दामोदर सावरकर ने बीसवीं सदी के पहले दशक में एक क़िताब लिखी थी। मराठी में लिखी गई यह क़िताब सन 1857 की क्रांति की महागाथा है।
शीर्षक है 'सत्तावनचे स्वातंत्र्य समर'।
सन 1909 में इसका पहला गुप्त संस्करण छपा। अंग्रेज सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। ये क़िताब इंग्लैंड में रहने के दौरान लिखी गई थी। बड़ी मुश्किलों के बाद छपी थी।

बाद में इसका हिंदी अनुवाद '1857 का स्वातंत्र्य समर' शीर्षक से प्रकाशित हुआ।
सावरकर की इस क़िताब में मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र का खूब उल्लेख है।
वैसे भी आज़ादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति का इतिहास बहादुर शाह के बिना पूरा हो भी नहीं सकता। क्रांतिकारियों ने बूढ़े मुग़ल बादशाह को अपना नेता माना था और मई 1857 में दिल्ली के तख्त पर दुबारा बैठा दिया था।
Read 8 tweets
Apr 4
CHINA RENAMED 11 PLACES IN ARUNACHAL PRADESH, INCLUDING ONE CLOSE TO ITANAGAR: BUT WE ARE BUSY IN #DANGANAVAMI

The Hindu अख्बार के अनुसार कल चीन ने तीसरी बार हमारे अरूनाचल प्रदेश के 11 जगह का "नाम-पता" बदल दिया है जिस मे एक जगह अरूनाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के क़रीब है।
इस के पहले चीन 2017 और 2021 मे अरूनाचल प्रदेश का नाम बदल कर Zhagnan रख दिया है और अरूनाचल के 25 ज़िला मे 15 का नाम बदल चूका है।

चीन ने नाम-पता बदलने का हुनर हम लोगो से ही सिखा है।उत्तर प्रदेश मे कुमारी मायावती ने दर्जन भर जगह का नाम बदला,
शहज़ादा जोगी ने इलाहाबाद, मोगल सराय स्टेशन तथा गोरखपुर के गॉव व बाज़ार तक का नाम बदल कर गौरवमयिए हो रहें हैं।

दुख की बात यह है चीन द्वारा भारत की भूमि का तिब्बतन "नाम-पता" रखने पर न हमारे विश्वप्रख्यात दार्शनिक, हिन्दी विद, इतिहास वेत्ता कुछ बोल रहे हैं और न ही मायावती या जोगी
Read 6 tweets
Apr 4
मैं पहले कहता था नरसिंहराव महानतम प्रधानमंत्री थे, हमने उनके समय को भुगता है, भयानक बेरोजगारी थी, अब से थोड़ा कम।

जनता को रोजगार की चिंता न रहे तो लॉटरी चला दी गई थी, सुबह आठ से रात के आठ तक हर आधा घण्टे में लॉटरी। न बेरोजगारी न महंगाई, आदमी चड्ढी खरीदने के बजाय लॉटरी
खरीदना पसन्द करता था, चड्ढी फ़टी हो तो भी कौन देख पायेगा, लॉटरी लगी तो बंगला गाड़ी सब आ जाना है। तो जो जूता सन बानवे में पचास का बिकता था वो छियानवे तक पचास का बिका
लॉटरी खेलने वाला ये कभी नहीं सोचता था कि ग्यारह के सौ देने में दस नम्बर बेचकर दस रुपये लॉटरी मालिक को ही बचने हैं।
बहुत घर बरबाद हुए, कई लोग पंखों से लटके।

फिर भी इसमें जो अच्छा था वो ये कि इसमें जनसम्पर्क अच्छा होता था। नए दोस्त बनते थे, बैठकें होती थीं। अपना भी समय अच्छा कटा क्योंकि अपने पास खोने को कुछ न था।
Read 5 tweets
Apr 3
ब्यूटीफुल स्विट्ज़रलैंड...

पहाड़ों से ढंका, मध्य यूरोप का एक देश, दुनिया का स्वर्ग कह लीजिए। दूर दूर तक जहां निगाह जाए बस बर्फीले या हरे पहाड़, नयनाभिराम गांव, झीलें, साफ सुथरी स्ट्रीट, बालकनी से झांकते फूलों से भरे गमले
स्विट्जरलैंड कोई एक देश नही, संघ है। चार देशों का संघ, सबका अपना झंडा अपना इलाका, अपना प्रशासन। तो देश का मोटो है- वन फ़ॉर आल, आल फ़ॉर वन।

एक करोड़ भी नही इस देश की जनसँख्या, बर्न राजधानी है, ज्यूरिख सबसे बड़ा शहर। जेनेवा, लुजर्न जाने पहचाने शहर।
इंटरलाकेन तो आपने देखा ही होगा, शाहरुख और यश चोपड़ा की फिल्मों में।

देश का हर पांचवा नागरिक, विदेशी मूल का है। लोग फ्रेंच बोलते हैं, जर्मन बोलते हैं, इटालियन बोलते हैं। दरअसल हर प्रान्त एक कैप्टन कहलाता है, और हर कैप्टन की अपनी राजभाषा है।
Read 10 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(