डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने Fox News साक्षात्कार में 15 अगस्त 2021 को काबुल से अमेरिकन फौज के वापसी को शर्मनाक एतिहासिक घटना कहा है।
*ट्र्म्प ने बाईडेन को "फॉल ऑफ काबुल" के लिए ज़िम्मेदार बताया है।
ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिकन फौज ने 20 साल बाद अमेरिका का दुनिया का सब से बडा बगराम एयरबेस, जिस की हवाई पट्टी दो किलोमीटर से ज्यादा लम्बी है, जहॉ से हम लोग चीन पर नज़र रखते थे उस को छोड कर चली आई।
*बगराम एयरबेस मे $82 billion का जहाज़, नया नया हेलिकौटर, ट्रेंड जर्मन शेफर्ड कुत्ता सब छोड कर फौज भाग आई मगर बाईडेन ने किसी फौजी को बर्खास्त नही किया।
*आज तालेबान दुनिया मे अमेरिकन जहाज़, हेलीकाप्टर और दूसरा फौजी सामान बेच कर दुनिया के सब से बडे Arms Dealer बन गये हैं।
*ट्रम्प ने कहा कि फॉल आफ काबुल से अमेरिकन फौज की कमज़ोरी देख कर पुटिन ने यूक्रेन युद्ध शुरू किया।आज दुनिया को Climate Change (जलवायु परिवर्तन) से कोई ख़तरा नही है, यह सब झूठ है।
*यूक्रेन युद्ध से सब से बडा ख़तरा प्रमाणु युद्ध का है।दुनिया मे पहली बार कोई नेता (पुटिन)
रोज़ प्रमाणु बम की धमकी दे रहा हैं जिस से दुनिया दो-तीन सौ साल पिछे चली जाये गी।एक ब्रीफ़ केस मे रखे प्रमाणु बम पूरे न्यूयोरक शहर को ख़त्म कर दे गा।
#नोट: खबर है कि 23 अप्रील को पूरे इंगलैण्ड मे सब के मोबाईल फोन पर सायरन (Siren Sound) की घंटी बचा कर भविष्य मे चेतावनी का रिहर्सल (Rehearsal) किया जाये गा। #नमस्ते_ट्र्म्प!!
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
अजित डोवाल, "नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र" (NSA)..लोग इन्हें "जेम्स बॉन्ड" भी कहते है..
गवर्नर सतपाल मलिक की मानें तो तो अजित डोवाल को भी "पुलवामा का सच" मा'लूम था..
अगर ये सच है तो पूरी मोदी सरकार हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ जंग की मुल्ज़िम बन जाती है..ऐसा युगांडा, सोमालिया जैसे मुल्कों में होता है..कैसा डरावना मंजर है!!
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ख़ामोशी और गवर्नर सतपाल मलिक के ख़ुलासे एक बात की ओर इशारा करते है :
अगर सतपाल मलिक ग़लत बोल रहे होते तो अब तक जेल में होते..
कल तक PM मोदी बोल रहे थे कि राहुल गांधी ने विदेश में मुल्क की तौहीन की..आज सतपाल मलिक के ख़ुलासे के बा'द पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की साख़ कुछ बची है?
The Wire में सत्यपाल मालिक के इन्टरव्यू का उद्देश्य, बड़े इल्जाम से बचाने के लिऐ, छोटे छोटे इल्जाम लगाना हैं। जैसे चूक तो हुई है.? सीआरपीएफ convoy के लिए aircarft देना चाहिए था.? फलाने की गलती है.? ढिकाने की भी गलती है। मेरी भी गलती है.? आदि इत्यादि....
मुख्य इल्जाम यह है कि इस घटना को किसने प्लान किया था। घटना के 15 मिनट बाद ही, टीवी मीडिया पे लाइव टेलीकास्ट कैसे शुरू हुआ.? जो जीप RDX ले जा रही और जिस बस को उड़ाया, दोनो लाइव कैमरा रेंज में थी। घटना का सुरक्षित दूरी से ब्लास्ट का वीडियो किसने शूट किया था.?
क्या ये होने वाला है, इसका पहले से पता था। जब पता नहीं होता तो मिडिया कहता है कि जॉच करके बताएंगे।
एनआइए की जांच सीबीआई की जांच, आदि होने के बाद, फाइनल व्यस्क्तव आता है कि कैसे हुआ.? यहां बिना किसी सरकारी जांच रिपोर्ट के ही शाम तक खबर आ रही थीं कि 300 किलो RDX प्रयोग हुआ है।
"सोनिया गांधी को गिरिफ़्तार करो, उसका 2 दिन इंटेरोगेशन करो, सब पता लग जाएगा" : केजरीवाल के लफ़्ज़ 2016 में..स्क्रीनशॉट देखिए..
- मैं कल भी केजरीवाल को घटिया मानता था
- मैं आज भी केजरीवाल को घटिया मानता हूँ
- मैं कल भी केजरीवाल को आरएसएस का मानता था
- मैं आज भी केजरीवाल को आरएसएस का मानता हूँ
- केजरीवाल और ख़ालिस्तान के रिश्ते मा'लूम है..
केजरीवाल-मोदी का खेल
- गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मोदी/अंबानी की पोल खोली
- गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पुलवामा के राज़ खोले
- कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हार रही है
- मुल्क में बीजेपी के ख़िलाफ़ माहौल बन रहा है
तो मोदी-केजरीवाल दोनों संघी नूरा कुश्ती में लग गए ताकि ध्यान भटकाया जा सके..केजरीवाल ख़ुद को ईमानदार बोलने लगा और मोदी ख़ुद को वफ़ादार बताने लगा..
एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100 की स्पीड में चला रहे थे।
.
रियर व्यु मिरर में उन्होंने देखा कि पुलिस की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है।
.
उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140 फिर 150 और फिर 170..........
.
.
.
अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं और ऐंसी हरकतें उन्हें शोभा नहीं देतीं।
.उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी और पुलिस का इन्तजार करने लगे।
.पुलिस की गाडी करीब आकर रुकी और उसमे से इंस्पेक्टर निकलकर बुजुर्ग महाशय के पास आया और बुजुर्ग से बोला--
" सर, इतनी स्पीड से कार चलाने का अगर आप मुझे कोइ ऐंसा कारण बता सके जो मैंने आज तक नहीं सुना हो तो मैं आप को छोड़ दूंगा। "
.
सत्यपाल सिंह मालिक के इंटरव्यू और सुरक्षा बलो की शहादत ने जोर पकड़ तो लिया है लेकिन
कुछ खुजली भी हुई है
क्या बीस हजार करोड़ और मनी लौंड्रिंग से ध्यान हटाने के लिए बनाई स्क्रिप्ट उल्टा तीर बन गया है ?
मलिक साहब के अनुसार पी एम से जंगल में फोन नहीं लगा फिर उन्होंने ढाबे पर पहुंचकर फोन मिलाया ( सामान्य सुरक्षा अधिकारी को भी सेटेलाइट फोन दिया जाता है लेकिन पी एम दस्ते के साथ नहीं था ! )
प्लान बी लाना पड़ा होगा जिससे मलिक साहब से ध्यान हटे और वो हो सकता है लाला केजरीवाल को
सीबीआई का बुलावा, गिरफ्तारी होगी या नही होगी ? हुई तो क्या ? नहीं तो क्या ? ( आप की पांच प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी सभी मे एक ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे है, संजय सिंह, केजरीवाल, आतिशी के अतिरिक्त बाकी भी )
प्लान सी
पुलिस कस्टडी मे अचानक अतीक अहमद की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भरती कराना
अगर आप "भगवान" को पाना चाहते हैं तो...
"हिन्दु" बनना पड़ेगा,
अगर आप "अल्लाह" को पाना चाहते हैं तो...
"मुसलमान" बनना पड़ेगा,
अगर आप वाहे-गुरु" को पाना चाहते हैं तो...
"सिक्ख" बनना पड़ेगा,
अगर आप '"God" को पाना चाहते हैं तो...
"ईसाई" बनना पड़ेगा,
मगर आप अगर खुद को पाना चाहते हैं तो...
"इंसान" बनना पड़ेगा,
बस खुद को जान लें फिर किसी को पाने की ज़रूरत नहीं,
क्योंकि खुद को जानने के बाद वो भगवान, अल्लाह, खुदा, रब्ब, वाहे गुरु, God आपके अंदर से फूटने लगेगा.
फिर आप जो कहेंगे वही आयात होंगी, गीता के शलोक होंगे, गुरुग्रन्थ के शबद होंगे आप जिसे छू देंगे वही काबा का पत्थर होगा और जहां बैठ जाएंगे वही मंदिर होगा.
परमात्मा पाया नही जाता वो तो अंदर से फूटता है,
ज्यादातर उसे पाना चाहते हैं और उसे खोजते हैं.