The mother land and food
जिस इलाक़े में आप रहते है
या जहां आपके माँ बाप दादा दादी रहते थे वहाँ क्या उगता है आप वो खाइए ना
आपका शरीर उसी के हिसाब से ढला है सैकडो सालों से हर अनाज का एक क्षेत्र होता है जहां वो आसानी से उगाया जाता है उसमे नुक़सान कम होता है बीमारिया कम लगती है ।
ऐसा ही आपके शरीर के साथ है यहाँ आप रहते है जो जलवायू है आपको ये प्रकर्ति से मिला है वही सबसे बेहतरीन है ।
आप के खान पान आप की डीएनए से रिलेटेड होता है ,यही वजह है की अगर साउथ वाला कानपुर में भी आएगा तो उसे ईडली, ढोसा ढूंढेगा और बंगाली राजस्थान में भी होगा तो उसे
चावल मछली चाहिए होती है ,अगर आप अपने मदरलैंड,और उधर उगने वाले अनाजो ,फलों सब्जियों के अनुसार खान पान रखते है तो काफी हद तक स्वस्थ रहेंगे ।
बीमारी या मजबूरी की बात अलग है
नारियल,केला साउथ इंडिया का मुख्य भोजन पानी है क्योंकि समुंदर किनारे रहने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है
इसलिए नारियल पानी उनके लिए आम है
लेकिन आप हरियाणा राजस्थान के इलाक़े में उसको पिये जा रहे है बात बिना बात 😞
अरे भई आपके पास लस्सी,राबड़ी है ना डीहाइड्रेशन और लू से बचने के लिए आप वो पीजिए उससे बेहतर काम करेगा क्योंकि जहाँ आप रहते है वो वही का उगाया हुआ है वही बना है
आप अगर पूर्वांचल,बिहार झारखंड से हैं तो गर्मी में होनेवाले फसली पर्व सतुवान के मनाए जाने के पीछे अपने पुरखों की लोजिक के जड़ में जाइए ,आप के क्षेत्र के हिसाब से सत्तू से अच्छा पोषण वाला ,गर्मी से बचाने वाला और क्या हो सकता है।
आप के लिए दूध दही और मट्ठा बना है ,आप उस से बने है , आधुनिकता,और पूंजीवाद के दौर में फैशन वाली खान पान के पीछे मत भागिए ।
महँगे ड्राई फ्रूट्स आपके क्षेत्र में पैदा नहीं होते आप अनजाने में जेब ढीली कर रहे है और वो पूर्णतया आपके शरीर में लग भी नहीं रहा.
बादाम काजू के बदले आप हरियाणा,राजस्थान की जलवायु में उगने वाला मेवा खाइए ना मूँगफली ,सोयाबीन ,सरसों या जिन चीज़ों से तेल निकलता हो
आपके हरियाणा राजस्थान में खरा सोना पैदा होता है बाजरा ,दाले लेकिन हमने ख़ाना ही छोड़ दिया
आप ख़ुद आँकलन कीजिए आपके पास हर महँगे और ताकतवर अनाज और खाने के समान का विकल्प है
नहीं समझ पा रहे है तो दादा दादी से पूछिए क्या खाते थे वो.
अभी सरसों ,गेहूं ,दाल की कटाइ चल रही है
संडे को उठिये और सीधे पहुँच जाइए किसी किसान के पास
ख़रीदिए उससे सीधा
बाज़ार से 30-40% सस्ता मिलेगा बिना मिलावट के
ना कोई पॉलिश ना रंग
किसान को भी फायदा होगा उसे नक़द पैसे मिलेंगे
मंडी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इंतज़ार नहीं करेगा महीनों तक की कब फसल का पैसा आएगा
उसको बोलिये आप ख़रीदेंगे और लोगो को भी लायेंगे।
ये जो 15, 20, 25 साल के लड़के जो उन्मादी भीड़ का हिस्सा बनकर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने जाते है ये उनकी कहानी है। 2035 तक आते आते वो क्या बन जायेंगे ये देखिये।
मोन्टी मध्यप्रदेश का है। उसे इस भीड़ का हिस्सा बनने में बहोत मजा आया।
वो मस्जिद के सामने खड़ा रहकर अपने साथीओ साथ मुस्लिमों गाली दे सकता था। उसके लिए ये बहुत ही सूकून की बात थी। उसका बाप एक कारखाने में मजदूरी करता था। उसकी मां सात घर में बर्तन मांजने जाती थी। ऐसे घर खर्च चलता था। मोन्टी बीस साल का हो गया था। वो कोई काम नहीं करता था।
बाप उसे बार बार बोलता था। कि कुछ काम कर लो।
लेकिन अब उसे काम मिल गया था। उसके हाथ में तलवार आ गयी थी। वो अपने अंदर एक उर्जा महसूस करने लगा था। उसे पसंद नहीं था कि उसका बाप उसे डांटे। उसको अपना बाप गंवार और बुद्धु लगता था। हिन्दु धर्म कितना खतरे में है और मुसलमान कितने खतरनाक है
अजित डोवाल, "नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र" (NSA)..लोग इन्हें "जेम्स बॉन्ड" भी कहते है..
गवर्नर सतपाल मलिक की मानें तो तो अजित डोवाल को भी "पुलवामा का सच" मा'लूम था..
अगर ये सच है तो पूरी मोदी सरकार हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ जंग की मुल्ज़िम बन जाती है..ऐसा युगांडा, सोमालिया जैसे मुल्कों में होता है..कैसा डरावना मंजर है!!
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ख़ामोशी और गवर्नर सतपाल मलिक के ख़ुलासे एक बात की ओर इशारा करते है :
अगर सतपाल मलिक ग़लत बोल रहे होते तो अब तक जेल में होते..
कल तक PM मोदी बोल रहे थे कि राहुल गांधी ने विदेश में मुल्क की तौहीन की..आज सतपाल मलिक के ख़ुलासे के बा'द पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की साख़ कुछ बची है?
The Wire में सत्यपाल मालिक के इन्टरव्यू का उद्देश्य, बड़े इल्जाम से बचाने के लिऐ, छोटे छोटे इल्जाम लगाना हैं। जैसे चूक तो हुई है.? सीआरपीएफ convoy के लिए aircarft देना चाहिए था.? फलाने की गलती है.? ढिकाने की भी गलती है। मेरी भी गलती है.? आदि इत्यादि....
मुख्य इल्जाम यह है कि इस घटना को किसने प्लान किया था। घटना के 15 मिनट बाद ही, टीवी मीडिया पे लाइव टेलीकास्ट कैसे शुरू हुआ.? जो जीप RDX ले जा रही और जिस बस को उड़ाया, दोनो लाइव कैमरा रेंज में थी। घटना का सुरक्षित दूरी से ब्लास्ट का वीडियो किसने शूट किया था.?
क्या ये होने वाला है, इसका पहले से पता था। जब पता नहीं होता तो मिडिया कहता है कि जॉच करके बताएंगे।
एनआइए की जांच सीबीआई की जांच, आदि होने के बाद, फाइनल व्यस्क्तव आता है कि कैसे हुआ.? यहां बिना किसी सरकारी जांच रिपोर्ट के ही शाम तक खबर आ रही थीं कि 300 किलो RDX प्रयोग हुआ है।
"सोनिया गांधी को गिरिफ़्तार करो, उसका 2 दिन इंटेरोगेशन करो, सब पता लग जाएगा" : केजरीवाल के लफ़्ज़ 2016 में..स्क्रीनशॉट देखिए..
- मैं कल भी केजरीवाल को घटिया मानता था
- मैं आज भी केजरीवाल को घटिया मानता हूँ
- मैं कल भी केजरीवाल को आरएसएस का मानता था
- मैं आज भी केजरीवाल को आरएसएस का मानता हूँ
- केजरीवाल और ख़ालिस्तान के रिश्ते मा'लूम है..
केजरीवाल-मोदी का खेल
- गवर्नर सत्यपाल मलिक ने मोदी/अंबानी की पोल खोली
- गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पुलवामा के राज़ खोले
- कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हार रही है
- मुल्क में बीजेपी के ख़िलाफ़ माहौल बन रहा है
तो मोदी-केजरीवाल दोनों संघी नूरा कुश्ती में लग गए ताकि ध्यान भटकाया जा सके..केजरीवाल ख़ुद को ईमानदार बोलने लगा और मोदी ख़ुद को वफ़ादार बताने लगा..
एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100 की स्पीड में चला रहे थे।
.
रियर व्यु मिरर में उन्होंने देखा कि पुलिस की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है।
.
उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140 फिर 150 और फिर 170..........
.
.
.
अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं और ऐंसी हरकतें उन्हें शोभा नहीं देतीं।
.उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी और पुलिस का इन्तजार करने लगे।
.पुलिस की गाडी करीब आकर रुकी और उसमे से इंस्पेक्टर निकलकर बुजुर्ग महाशय के पास आया और बुजुर्ग से बोला--
" सर, इतनी स्पीड से कार चलाने का अगर आप मुझे कोइ ऐंसा कारण बता सके जो मैंने आज तक नहीं सुना हो तो मैं आप को छोड़ दूंगा। "
.
सत्यपाल सिंह मालिक के इंटरव्यू और सुरक्षा बलो की शहादत ने जोर पकड़ तो लिया है लेकिन
कुछ खुजली भी हुई है
क्या बीस हजार करोड़ और मनी लौंड्रिंग से ध्यान हटाने के लिए बनाई स्क्रिप्ट उल्टा तीर बन गया है ?
मलिक साहब के अनुसार पी एम से जंगल में फोन नहीं लगा फिर उन्होंने ढाबे पर पहुंचकर फोन मिलाया ( सामान्य सुरक्षा अधिकारी को भी सेटेलाइट फोन दिया जाता है लेकिन पी एम दस्ते के साथ नहीं था ! )
प्लान बी लाना पड़ा होगा जिससे मलिक साहब से ध्यान हटे और वो हो सकता है लाला केजरीवाल को
सीबीआई का बुलावा, गिरफ्तारी होगी या नही होगी ? हुई तो क्या ? नहीं तो क्या ? ( आप की पांच प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी सभी मे एक ही स्क्रिप्ट पढ़ रहे है, संजय सिंह, केजरीवाल, आतिशी के अतिरिक्त बाकी भी )
प्लान सी
पुलिस कस्टडी मे अचानक अतीक अहमद की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भरती कराना