Tata ने अपनी Dream Car Nano बनाने का project बंगाल में #Singur में लगाया था । प्लांट बन के तैयार था पर तभी ममता बनर्जी ने आन्दोलन कर Tata को वहाँ से भगा दिया ।उन दिनों गुजरात के CM थे मोदी जी ।उन्होंने मौका लपक लिया और गुजरात सरकार ने मात्र 3 दिन में Tata की ज़रूरत की जमीन खोज के
उसे आननफानन में aquire किया और Tata को अहमदाबाद के नज़दीक #Sanand में ले आये । #Singur और #Sanand की वर्तमान स्थिति का अंदाज़ा pic से लगा लीजिये । 1. शुरू में ये प्लांट Tata Nano बनाता था
2.अब ये Tata Tiago and Tata Tigor जैसे Hatchbacks बनाता है 3. Tata Motors के Sanand में
निवेश के बाद वहां बहुत से automobile manufacturing plants आ गए -Suzuki Motor Gujarat, MG Motor India, Hero MotoCorp, Honda Motorcycle and Scooter India इत्यादि । 4. Tata Motors अब वहां 2000 करोड़ का पूंजी निवेश कर 2 lakh EVs manufacturing का लक्ष्य 2026 तक हासिल करना चाहता है
इससे गुजरात के 23,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष / परोक्ष रोज़गार मिलेगा ।
Ford Car के भारत छोड़ के जाने के बाद Tata Motors Ford की Sanand स्थित manufacturing facility लेने के प्रयास में हैं ।
5.Sanand अब एक Booming Economy है जहां Hitachi, GE, Cadila Healthcare जैसी बड़ी
कंपनियां अरबों रु का निवेश करना चाहती हैं ।
6.Sanand को अब अहमदाबाद का एक Satellite Town घोषित कर दिया है Ministry of Urban Development, Government of India (GOI) ने ।अगले 20 साल में Sanand भारत का सबसे शानदार शहर होगा ।
7.Sanand में DLF, Rahejaजैसी Major Townships आ रही हैं ।
8.यहां श्रमिकों , मजदूरों , आप्रवासियों के लिये अत्यंत उन्नत आधुनिक आवासीय व्यवस्था बनाई जा रही है ।
9.Japanese Industrial Township (JIT) Khoraj, Sanand में बन रही है ।
10.Adani Ports देश का सबसे बड़ा logistics park in Sanand में बनाने जा रहा है जिसका MoU sign हो चुका है ।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
भारतीय इतिहास का अति विशिष्ठ दिन है। सौभाग्य से यह मेरे शहर जालौर के साथ जुड़ा हुआ है।स्वधर्म और स्वराष्ट्र के हित में पूजनीय माता पन्नाधाय ने अपने पुत्र चंदन का बलिदान दिया। प्रातः स्मरणीय हाड़ी रानी ने अपना स्वयं का बलिदान दिया।इसी क्रम में एक और विशेष नाम है माता हीरा दे का
जिन्होंने स्वधर्म और स्वराष्ट्र के लिए शत्रु पक्ष से मिल गए अपने पति का वध किया।भारतीय परंपरा में पति को परमेश्वर माना गया है। जन्म जन्मांतर का रिश्ता होता है। एक नारी के लिए उसके सुहाग से बढ़कर कुछ नहीं होता किंतु राष्ट्र सर्वोपरि हैं।किंतु पति भी राष्ट्र से बढ़कर नहीं है। देश
के साथ गद्दारी करने वाले, बेईमान का वध कर देना चाहिए, भले वह पति ही क्यों न हो। जालोर की वीरांगना हीरादे ने 711 वर्ष पूर्व यह उदाहरण स्थापित किया है।550 वर्ष से ज्यादा पुराने ग्रंथ कान्हड़ दे प्रबंध में इस घटना का उल्लेख मिलता है। स्थानीय स्तर पर यह गौरव गाथा जन-जन के हृदय में
अखिलेश यादव कितना बड़ा दोगला है वह आप इस ऐतिहासिक वीडियो में देखिए जब अतीक गैंग ने खासकर उसके बेटे असद ने गोलियों और बम चलाकर राजू पाल और उनके दोनों कांस्टेबल की हत्या कर दी तब अखिलेश यादव विधानसभा में छाती कूट रहा था की उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है
मुख्यमंत्री अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस वाली नीति नहीं अपना रहे मुख्यमंत्री अपराधीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं
और जब अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई तब यही दोगला अखिलेश यादव कह रहा है यह आपकी कौन सी नीति है आप क्यों अपराधियों को खत्म कर रहे हैं
बाइक पर 6 बच्चों को लेकर सातवें बच्चे की डिलीवरी करवाने के लिए अब्दुल जा रहा है .. आप इनकी सोच देखिए और आप इनके आने वाले लक्ष्य के प्रति समर्पण देखिए यूं ही नहीं भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया मुझे चर्चिल की चेतावनी याद आ रही है जी हां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री चर्चिल ने
हिंदुओं के बारे में कहा था कि जिस तरह से मुसलमानों ने लड़कर पाकिस्तान और बांग्लादेश ले लिया उसी तरह कुछ सालों बाद यह अपनी संख्या बढ़ा कर फिर से भारत के टुकड़े कर देंगे क्योंकि मुस्लिम लड़ाका कौम होती है और हिंदू एक शांतिप्रिय समुदाय है कायर है डरपोक है सिर्फ पलायन और भागने में
भरोसा रखता है इसलिए मैं आने वाले वक्त में भारत के कुछ और टुकड़े देख रहा हूं जी हां यह भविष्यवाणी चर्चिल ने किया था और चर्चिल के इस कथन से सरदार पटेल पूरी तरह सहमत थे इसीलिए सरदार पटेल चाहते थे कि जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हो रहा है तब यह पूरी तरह से धर्म के आधार पर ही है
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 317 और सहयोगी दलों को मिलाकर 324 सीट मिले थे जबकि बीजेपी ने किसी भी मुख्यमंत्री के चेहरे के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा था
खुद बीजेपी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसे इतनी बंपर सीटें कैसे मिल गई उस वक्त बीजेपी के प्रदेश प्रमुख से जब
भी पूछा जाता था कि आप को कितनी सीट मिलेगी तो भी वह इतने कॉन्फिडेंस से नहीं कह पाते थे कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा
सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव फिर मायावती फिर अखिलेश यादव के राज में जो कुकर्म यूपी वालों ने झेले और इन पार्टियों के द्वारा पाले गए माफियाओं का
जो नंगा नाच देखा तथा समाजवादी पार्टी और बसपा दोनों के द्वारा जो मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति देखें और हर एक अपराध में मुसलमानों को बचाने और हिंदुओं को फंसाने का जो नंगा नाच देखा उससे पब्लिक इतनी त्रस्त हो चुकी थी यूपी के लोग जाति पाती ऊंच-नीच सब कुछ भूल कर यह सोचकर बीजेपी को वोट दिए
कल कुछ टीवी चैनलों पर नैनी जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट कैप्टन एसके पांडे को सुना कैप्टन एसके पांडे पहले भारतीय सेना में कैप्टन थे बाद में पैर में गोली लगने की वजह से वह उत्तर प्रदेश जेल विभाग में ज्वाइन हुए उन्होंने जो खुलासा किया वह सच में हैरान कर देने वाला है और ऐसा लग रहा है
जैसे हम 80 के दशक की कोई हिंदी फिल्म देख रहे हैं
वह बता रहे थे कि 1 दिन ऑफिस में बैठे थे तभी इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार का फोन आया रजिस्ट्रार ने कहा कि जरा अतीक अहमद से बात करवाइए तब उन्होंने कहा मैं चौक गया कि एक हाई कोर्ट का रजिस्टर इस अपराधी से क्यों बात करना चाहता है
फिर मैंने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से मैं आपकी बात अतीक अहमद से नहीं करवा सकता तब रजिस्ट्रार ने मुझे धमकाया और कहा कि तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तब कैप्टन एसके पांडे ने कहा कि सर मैं भारतीय सेना में 8 साल कैप्टन रह चुका हूं मेरी नौकरी चली जाए कोई बात नहीं लेकिन मैं आपकी बात अतीक
#कायर_कौन?
अच्छा1सवाल का सोचकर जवाब दें उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले पांच साल में अपराधियों,माफिया,दंगाइयों पर बड़ा जम के प्रहार किया.कई को ठोंका,अपाहिज बनाया.कई बड़े नाम जेल में सड़ रहे हैं.आज़म खान,मुख़्तार अंसारी,अतीक अहमद की बत्ती गुल कर रखी कई मुठभेड़हुई बहुत मरे ये कौन थे सब
जानते हैं और जो हुआ वो क़ानून के दायरे में कितना संभव होता ये भी पता ही होगा.अब मुझे बताइये क्या होता अगर योगी सरकार चुनाव में दोबारा न चुनी जाती. यानी भाजपा हार जाती और अखिलेश CM होता आज इन पुलिस अधिकारीयों का क्या होता......?एक एक मुठभेड़ की जाँच करवाता अखिलेश मुख़्तार के लड़के
का 6 महीने कोई ट्रांसफर नहीं वाला बयान तो याद ही होगा नौकरियां जाती सड़कों पर कुचल एक्सीडेंट बता दिया जाता भ्रष्टाचार में फ़साये जाते हासिमपुरा का अंजाम पढ़ लीजिये मेरी बात ज्यादा लगे तो दिल्ली पुलिस से झट्टरों की उम्मीद थीं के अमित शाह आदेश दें और बस दिल्ली पुलिस जहांगीर पुरी को