APPLE OPENED ITS FIRST OUTLET IN INDIA
18 अप्रैल को टिम कुक ने नमस्ते के साथ मुंबई मे Apple का भारत मे पहला दुकान (Outlet) खोला और 19 अप्रैल को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने Apple के बॉस टिम कुक का दिल्ली में स्वागत किया और सेल्फी के दीवाने माने जाने वाले मोदी को सोने
के iPhone (आईफोन) के साथ देखा गया और फिर 20 अप्रील को दिल्ली में दुकान खोला।
*सितंबर में Apple ने घोषणा कि के वह भारत में iPhone 14 Assemble करे गा और 2025 तक चीन के बाहर एक चौथाई आईफोन बनाए गा। वियतनाम, जहां Apple अपना लगभग आधे AirPod इयरफ़ोन बनाता है वहॉ 22 अप्रील को
Apple ने घोषणा किया कि वह $350 million में वियतनाम मे Apple MacBook (मैकबुक) कम्प्यूटर बनाये की फ़ैक्ट्री खोल रहा है।
*भारत की आबादी 1.4 billion हो गई मगर अधिकांश भारतीय Apple की पहुंच से बाहर हैं, वहीं अमेरिका में बिकने वाले फोन में से आधे से ज्यादा Apple का है।
पिछले साल भारत में अप्पल का बाजार 4.5% केवल $6 billion था, जबकि चीन मे $70 billion है।
*पिछले महीने कुक ने बीजिंग का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने Apple और चीन के बीच “Symbiotic Relationship” की सराहना किया।भारत मे Apple अपने फ़ोन और कम्प्यूटर का केवल Accessories (छोटा सामान)
या Packaging Materials ही बनाए गा बाक़ी Chips या Mother Board या Computer चीन या वियातनाम में ही बने गा।भारत में मीडिया झूठ खबर परोस रहा है कि भारत में अप्पल बड़ी फ़ैक्ट्री खोले गा, आज अप्पल ने Vietnam में खोल दिया और अब MacBook पर “Made in Vietnam” लिखा होगा।
#नोट: भारत की हिन्दी और अंग्रेज़ी पत्रकारिता इतनी नीच है कि कल वियतनाम की खबर आते ही The Economic Times, Mumbai ने एक सर्वेक्षण छाप कर अप्पल के मोबाईल और कम्प्यूटर को ख़राब बता दिया, जो दो दिन पहले तक खबर छाप रहा था कि Apple Mobile भारत में बने गा।
कितने शर्म की बात है कि जिस देश की 1.4 billion आबादी है, जहाँ Digital India का शोर है, वह एक भी Made in India मोबाईल नहीं बनाता है, 99% चीन और कोरिया का मोबाईल बिकता है और लोग इस्तेमाल करते है।
Zaman sir
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
हालिया वक़्त में PM मोदी के मुसलमानों और 'ईसाइयों से मिलने पर मीडिया में बड़ा जलसा जैसा माहौल है..घात लगाने जैसा लगता है..ये लोग किसी के सगे नहीं है..
1. मोदी एक संघी है और संघ ने मुसलमानों और 'ईसाइयों को दुश्मन ऐ'लान किया है..
ऐसा लगता है कि किसी बड़ी वारदात की तैयारी है..बस उस वारदात से मोदी ख़ुद को अलग रखेंगे..
2. अगर आप तवज़्ज़ोह दे तो आपको मुस्तनद तौर पर पता चलेगा कि मोदी के दौर में हिंदू सबसे ज़्यादा बरबाद हुआ है..बरबादी के साथ इंटरनेशनल बदनामी भी हिन्दूओ के हिस्से में आई है..
3. इस वक़्त हिंदू क़ौम अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है..ये बात अलग है कि हिंदू क़ौम को इस बात का एहसास तक नहीं है कि वो बरबाद हुए है..हिंदुओं को मुसलमानों की तबाही में ख़ुद की तरक़्क़ी नज़र आती है..
थैंक्यू मिस्टर आडवाणी ।
मंच पर आडवाणी बोल रहे थे , उधर उनके कारकून मस्जिद ढहा रहे थे । मुमजो के दोनों कंधों पर दो इब्लीस बैठे रहे । कितना 'पवित्र ' दिन था , कितना 'पावन ' पर्व था । किसी योनि में पैदा हुआ चर्चिल ठहाका लगा रहा होगा , - सावरकर !
तुम्हारा दूसरा भी चेला आज एक सुकर्म कर रहा है , हिंदुत्व जिसे तुमने गढ़ा था उसे आडवाणी उठा कर सोमनाथ से अयोध्या तक फैला दिया है । इतिहास सोचने पर मजबूर होगा कि नाथूराम और लालकृष्ण में कौन कितना बड़ा दुर्भाग्य है ? एक महात्मा की काया को मारता है दूसरा भारतीय उपमहाद्वीप की आत्मा
मारता है । एक मस्जिद क्या गिरी की हम दुनिया मे बेपर्दा हो गए । जिस पर हमें नाज था कि यहां विविधता में एकता है सब एक दूसरे का आदर करते हैं , यह महात्म्य ही खत्म हो गया ।
आडवाणी तुम उस मुकाम पर हो जहां रत्ती भर सहानुभूति भी नही पा रहे हो ।
बीजेपी MP बृज भूषण सिंह पर महिला पहलवानों के हवाले से "यौन शोषण के इल्ज़ाम" और PM मोदी की ख़ामोशी श्रीमती प्रियंका गांधी के लफ़्ज़ों की तस्दीक़ करते हैं..
- बृज भूषण सिंह पर 7 महिला पहलवानों ने इल्ज़ाम लगाएं हैं
- इनमें से एक महिला पहलवान नाबालिग है
- नाबालिग वाले मु'आमले में "पॉक्सो एक्ट" लगता है
- 4 यौन शोषण बृज भूषण सिंह के सरकारी घर पर हुए हैं
- ये शिकायतें 2014 से की जा रही हैं
- PM मोदी से मिल कर भी शिकायत की गई है
- और आजतक बृज भूषण सिंह पर FIR तक नहीं हुई
PM मोदी ख़ामोश है!! मोदी का ख़ामोश होना लाज़िमी है क्योंकि गुजरात मे बिलक़ीस बानो के 11 रेपिस्ट और बाबू बजरंगी जैसे लोग आज़ाद किए गएं है..राम रहीम जैसा मुजरिम पैरोल पर बाहिर आता है..