FALL OF KHARTOUM & JOSEPH BIDEN'S MUSLIM TWEET
यह वही जोसेफ़ बाईडेन हैं, जब यह अमेरिका के आठ साल (2008-16) उप राष्ट्रपति रहे तो "अरब स्प्रिंग" करा कर सारे मुस्लिम देशो को बर्बाद किया जिस के वजह कर आज तक लिबिया,सीरिया,इराक़,सूडान तबाह है।यह वही बाईडेन हैं जिन्होने 2003 मे Senate
Committee के चैयरमैन की हैसियत से राष्ट्रपति बुश को इराक़ मे लडाई की अनुमति दिया था और अब मुस्लिम और Muslim culture का ट्वीट कर रहे हैं।
*बाईडेन अभी राष्ट्रपति हैं और दो महीना मे अमेरिका का तीन बैंक Silicon Valley Bank, Signature Bank, First Republic Bank डूब गय मगर किसी अरब ने
पूजी देकर इन बैंको को नही बचाया। 2008 के मंदी मे सऊदी अरब के प्रिंस वलीद ने पूँजी लगा कर अमेरिका के Citi Bank को डूबने से बचा लिया था। यूरोप की पहचान Credit Suisse बैंक सऊदी अरब के एक बैंकर के टीवी पर Credit Suisse को पैसा नही देने की बात कहने पर 160 साल पूराना
बैंक एक रात मे डूब गया।
*बाईडेन ने "अमेरिका-सऊदी अरब-यूएई-यूके" Sudan Quad बनाया ताकि अफ्रिका के देश मे ISIS/दाईश पैदा कर मार-काट करते रहें और मिनर्ल्स, यूरेनियम, सोना, तेल, गम अरबीक वगैरह लूटते रहें।
अरब देशों ने सूडान के सेना और अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई से "फॉल ऑफ खारतूम" करा कर सारे विदेशी तथा अमेरिकन, यूरोपियन फौज को निकलवा दिया।सूडान संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय Cosmetics, Candy, Coca Cola, Pepsi आदी निर्माताओं को Gum Arabic (गोंद अरबीक) की आपूर्ति जो उन के
उत्पादों का प्रमुख घटक है वह बंद हो गया।
Coca Cola ने कहा है कि अगर सूडान मे 6 महीना unrest रहा तो वह दुनिया मे कोका कोला बनाना बंद कर दे गा।वही हाल Pepsi या दूसरे Fizzy drinks का होगा।
*दुनिया मे गोंद अरबीक की आपूर्ति का लगभग 70% (120,000 टन), जिस का कोई विकल्प नही हैं,
वह अफ्रिका के साहेल क्षेत्र (Sahel areas) में बबूल के पेड़ों से आता है जो अफ्रीका के तीसरे सबसे बड़े देश सूडान से होकर 500 मील मे फैला है जो हर साल $1.1 billion का निर्यात करता है।
#नोट: WWI के सौ साल बाद मुस्लिम देश दुनिया मे अपनी शनाख्त (شناخت) फिर दर्ज करा रहे हैं जिस का ऐहसास भारत को नही हो पा रहा है।जय अल हिन्द।
Mohammed seemab Zaman sir
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
चाय केतली ई दुइ जन्ना
एक दूजे का साथ करन्ना
एकै खेत का अन्न गहन्ना
एकै कूप का नीर पिबन्ना
झूठ ठगी औ बेईमानी से
पूरे देस पे राज करन्ना
पूरब पच्छिम उत्तर दक्खिन
हर पत्तल का भात भखन्ना
झूठै लेना झूठै देना
झूठै भोजन झूठ चबेना
चोर चकार अनाचारिन सँग
बिन बातन के रार करन्ना
धरम करम शिक्षा दिक्षा
औ रोजगार का नास करन्ना
बडी बडी बातैँ औ भाषन
धेले का ना काम करन्ना
पानी हवा नदी नारा सब
बेँचि बेँचि के जेब भरन्ना
भरै तिजोरी धन्नासेठ की
निरधन के घर सेँध कटन्ना
राम राज का देत हवाला
पर देस बेँचि परदेस भगन्ना
खोखला करिकै धरती सारी
विस्व गुरू के सपन देखन्ना
हिन्दू मुसलिम सिक्ख ईसाई
सब मिलि कै आवाज उठाई
अब ना सहौ यह ठकुरसोहाती
आँखी खोलौ ससुर के नाती
अब तो चेतौ भारतवासी
मुख माँ राम बगल माँ छूरी
ऐसी फौज का करौ सफन्ना
मन की बात
सजन से झूठ मत बोलो
एक बड़े मियां को हांकने , और झूठ बोलने की लत इस हद तक थी , कि किसी मेहमान के घर जाते , या कोई उनके घर आता , तो ईरान तुरान की ऐसी हांकते , कि उनके बच्चे इस मौके पर शर्मिंदा होने से बचने के लिए कहीं अलग चले जाते ।
बस साथ मे रह जाता उनका एक पुराना मुंह लगा गंजा नौकर , जो उन्हीं की टक्कर का झूठा और मक्कार था , तथा उनके झूठ में ताल से ताल मिलाता ।
एक बार घर मे कोई मेहमान आया तो बड़े मियां की झूठ और हाँकम हांक की लीला शुरू ।
नौकर से बोले , रे बुधवा , देख नवाब साहब तशरीफ़ लाये हैं ।
बुधवा :- हुज़ूर कौन से वाले नवाब साहब ? रामपुर वाले , टोंक वाले , या लखनऊ वाले ?
बड़े मियां :- अरे लखनऊ वाले तो अभी कल ही आकर गए हैं । ( जबकि लखनऊ के नवाब को अंग्रेज़ 1856 में ही बदर कर गए थे ) ये अपने
"आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहाँ PCO ना हो ...
पहले जगह जगह PCO हुआ करते थे । फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया.. अब तो लोगों ने रिचार्ज भी दूकान से कराना शुरू कर दिया..
आपने कभी ध्यान दिया?
आजकल बाज़ार में हर तीसरी दूकान आजकल मोबाइल फोन की है....
sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की....
अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है..
Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन...
दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..
1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% Foto Paper बेचते थे..
पुराने #शौचालय बंद हो रहें हैं
नये बाजार में आ चुके हैं.....
इंडिया में जिस चीज की भारी कमी हो रही है, वह है इंडियन स्टाइल टॉयलेट की । जिन्हें उकड़ू बैठ पॉटी करने की आदत है उनके लिए होटल वगैरह में रुकना एक दुःख स्वप्न हुआ जा रहा है ।
इंडियन स्टाइल टॉयलेट में जिस सुकून के साथ पेट साफ होता है, वह नही हो पाता ; एक तो यह बात, दूसरी जब इंग्लिश सीट पर जांघ टच कर जाता है तब महसूस होता है कि साला पॉटी जांघ में लग गया । घिन्न सी महसूस होती है ।
फिर जब आप किसी के यहां मेहमान हों और उसके यहां यही इंग्लिश टॉयलेट लगा हो और पॉटी जरा हार्ड मूली के शेप वाला हो जाए तब वह फ़्लश नही होता । बार बार फ़्लश करने के प्रयास पर भी जब वह शीट के अंदर नही जाता तब समझ ही नही आता कि अब क्या किया जाए । घर वाले क्या सोचेंगे ।
दिवालिया घोषित करने की गो फर्स्ट एयरलाइन की अर्जी पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में सुनवाई शुरू हो गई है. वोलंट्री इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन की अर्जी पर सुनवाई हो रही है। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट ने NCLT में लगाई अर्जी में कहा था कि वो अपनी आर्थिक
जिम्मेवारियों के बोझ को उठाने में असमर्थ है।
गो फर्स्ट पर बैंकों का 6521 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक, एक्सिस बैंक और डोएश बैंक ने गो फर्स्ट को कर्ज दिया है. अगर गो फर्स्ट दिवालिया होती है तो इनका पैसा डूबने का खतरा है.
ऐसी स्थिति में जिन बैंकों ने एयरलाइंस को कर्ज दिया है उनकी मुश्किलें बढ सकती है।
कोविड के बाद वैसे ही हवाई यात्रा का किराया लगभग डबल हो चुका है, अब गो फर्स्ट