1993 बम्बई दंगा के बाद, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू दुनिया में सिलिकॉन वैली के नाम से विख्यात हो गई। पूरे भारत के लोग नौकरी के लिए बेंगलुरू जाने लगे और मुंबई उजड़ता गया।
पिछले कुछ साल से बेंगलुरू मे बीजेपी सरकार और कार्यकर्ता के कारण "ग्लोबल बेंगलुरू" का आईटी सेक्टर में पहचान ख़त्म होने लगा और आज CNN वाले न्यूज़ पोर्टल पर "A new global capital for the tech sector is Dubai" का विज्ञापन देने लगे।कहा जा रहा है कि
दुबई ने Artificial intelligence (AI) में निवेश किया है और अमेरिका मे Chips बनाने की आधुनिक फैक्ट्री खोला है।
#ग्लोबल बेंगलुरू के ख़त्म होने का संकेत कल बीजेपी अध्यक्ष द्वारा जारी मेनिफेसटो (Manifesto) सबूत है जिस मे राज्य मे बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने पर 5 किलो चावल,
3 गैस सिलेंडर और आधा लीटर नंदनी दूध फ्री देने की घोषणा किया गया हैकर्नाटक मे गरीबी इतनी बढ गई कि गुज़ारे के लिए आधालीटर खैराती दूध बॉटा जा रहा हैजहॉ अंग्रेजों ने 1923 मे एशिया का पहला डेरी कॉलेज खोला था जो आज देश मे National Dairy Research Institute (NDRI) के नाम से प्रसिद्ध है
#राम के नाम पर दंगा करा कर मुंबई और मुंबई का फिल्म जगत उजड़ गया और अब धिरू भाई के बेटा मुकेश अम्बानी ने अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण के क़िमत के बराबर दुबई मे $163 million का बंगला खरीदा है।
पिछले महीना "ग्लोबल दुबई" मे मुकेश के बेटा आकाश अम्बानी ने पाकिस्तानी फ़िल्मी दुनिया के गायक आतिफ़ असलम तथा गज़ल गायक राहत फ़तह अली खॉन के साथ अपने मंगेतर के साथ भव्य जन्मदिन मनाया है।उसी पाकिस्तान ने पुलवामा मे बम विस्फोट कर हमारे सैनिकों को मारा था।
#नोट: 1992 बाबरी मस्जिद शहादत के बाद, अभी अयोध्या मे भव्य राम मंदिर नहीं बना है मगर मुकेश अम्बानी ने दुबई मे भव्य बंगला 1450 करोड मे खरीद लिया।
Forget Mumbai, Forget Global Bengaluru: Remember Global Dubai!
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
चाय केतली ई दुइ जन्ना
एक दूजे का साथ करन्ना
एकै खेत का अन्न गहन्ना
एकै कूप का नीर पिबन्ना
झूठ ठगी औ बेईमानी से
पूरे देस पे राज करन्ना
पूरब पच्छिम उत्तर दक्खिन
हर पत्तल का भात भखन्ना
झूठै लेना झूठै देना
झूठै भोजन झूठ चबेना
चोर चकार अनाचारिन सँग
बिन बातन के रार करन्ना
धरम करम शिक्षा दिक्षा
औ रोजगार का नास करन्ना
बडी बडी बातैँ औ भाषन
धेले का ना काम करन्ना
पानी हवा नदी नारा सब
बेँचि बेँचि के जेब भरन्ना
भरै तिजोरी धन्नासेठ की
निरधन के घर सेँध कटन्ना
राम राज का देत हवाला
पर देस बेँचि परदेस भगन्ना
खोखला करिकै धरती सारी
विस्व गुरू के सपन देखन्ना
हिन्दू मुसलिम सिक्ख ईसाई
सब मिलि कै आवाज उठाई
अब ना सहौ यह ठकुरसोहाती
आँखी खोलौ ससुर के नाती
अब तो चेतौ भारतवासी
मुख माँ राम बगल माँ छूरी
ऐसी फौज का करौ सफन्ना
मन की बात
सजन से झूठ मत बोलो
एक बड़े मियां को हांकने , और झूठ बोलने की लत इस हद तक थी , कि किसी मेहमान के घर जाते , या कोई उनके घर आता , तो ईरान तुरान की ऐसी हांकते , कि उनके बच्चे इस मौके पर शर्मिंदा होने से बचने के लिए कहीं अलग चले जाते ।
बस साथ मे रह जाता उनका एक पुराना मुंह लगा गंजा नौकर , जो उन्हीं की टक्कर का झूठा और मक्कार था , तथा उनके झूठ में ताल से ताल मिलाता ।
एक बार घर मे कोई मेहमान आया तो बड़े मियां की झूठ और हाँकम हांक की लीला शुरू ।
नौकर से बोले , रे बुधवा , देख नवाब साहब तशरीफ़ लाये हैं ।
बुधवा :- हुज़ूर कौन से वाले नवाब साहब ? रामपुर वाले , टोंक वाले , या लखनऊ वाले ?
बड़े मियां :- अरे लखनऊ वाले तो अभी कल ही आकर गए हैं । ( जबकि लखनऊ के नवाब को अंग्रेज़ 1856 में ही बदर कर गए थे ) ये अपने
"आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहाँ PCO ना हो ...
पहले जगह जगह PCO हुआ करते थे । फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया.. अब तो लोगों ने रिचार्ज भी दूकान से कराना शुरू कर दिया..
आपने कभी ध्यान दिया?
आजकल बाज़ार में हर तीसरी दूकान आजकल मोबाइल फोन की है....
sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की....
अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है..
Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन...
दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..
1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% Foto Paper बेचते थे..
पुराने #शौचालय बंद हो रहें हैं
नये बाजार में आ चुके हैं.....
इंडिया में जिस चीज की भारी कमी हो रही है, वह है इंडियन स्टाइल टॉयलेट की । जिन्हें उकड़ू बैठ पॉटी करने की आदत है उनके लिए होटल वगैरह में रुकना एक दुःख स्वप्न हुआ जा रहा है ।
इंडियन स्टाइल टॉयलेट में जिस सुकून के साथ पेट साफ होता है, वह नही हो पाता ; एक तो यह बात, दूसरी जब इंग्लिश सीट पर जांघ टच कर जाता है तब महसूस होता है कि साला पॉटी जांघ में लग गया । घिन्न सी महसूस होती है ।
फिर जब आप किसी के यहां मेहमान हों और उसके यहां यही इंग्लिश टॉयलेट लगा हो और पॉटी जरा हार्ड मूली के शेप वाला हो जाए तब वह फ़्लश नही होता । बार बार फ़्लश करने के प्रयास पर भी जब वह शीट के अंदर नही जाता तब समझ ही नही आता कि अब क्या किया जाए । घर वाले क्या सोचेंगे ।
दिवालिया घोषित करने की गो फर्स्ट एयरलाइन की अर्जी पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में सुनवाई शुरू हो गई है. वोलंट्री इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन की अर्जी पर सुनवाई हो रही है। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट ने NCLT में लगाई अर्जी में कहा था कि वो अपनी आर्थिक
जिम्मेवारियों के बोझ को उठाने में असमर्थ है।
गो फर्स्ट पर बैंकों का 6521 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक, एक्सिस बैंक और डोएश बैंक ने गो फर्स्ट को कर्ज दिया है. अगर गो फर्स्ट दिवालिया होती है तो इनका पैसा डूबने का खतरा है.
ऐसी स्थिति में जिन बैंकों ने एयरलाइंस को कर्ज दिया है उनकी मुश्किलें बढ सकती है।
कोविड के बाद वैसे ही हवाई यात्रा का किराया लगभग डबल हो चुका है, अब गो फर्स्ट