#TheKeralaStory#tks फिल्म में एक दृश्य है,
एक हिंदू लड़की, जिसके कम्यूनिस्ट पिता को उसके इस्लाम में कन्वर्ट होने का पता चलता है तो हार्टअटैक हो जाता है, वह अस्पताल में बिस्तर पर बेसुध है, उसकी कन्वर्ट लड़की अपने पिता के सिर पर थूकती है। ये एक शानदार दृश्य है और मुझे यह पसंद है।
क्यों.. इसके दो कारण है - 1. यह एक ऐसा दृश्य है जो सिनेमाई रूप से इतना गहरा संदेश देता है, जिसे दूसरी तरह से व्यक्त करना बहुत मुश्किल था। बात ये है कि एक बार जब कोई ब्यक्ति इब्राहीमी मजहबो को अपनाता है, फिर उसके काfir करीबी रिश्तेदार कौन है इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां तक
कि अगर कोई गैर इल्हमिक उस व्यक्ति के आसपास रहता है तो उसे अपनी हर सांस के हर पल उसे कोसना होता है। यह किताब का आदेश है और इस फिल्म के निर्देशक ने इसे बखूबी संप्रेषित किया है। 2. मुझे यह दृश्य इसलिए भी पसंद है क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसी लड़की के माता-पिता इसके हकदार हैं। लड़की के
धर्म परिवर्तन में लड़की की पूरी गलती नहीं है। दोष माता-पिता का उससे अधिक है। जब एक माता-पिता के रूप में आप अच्छी तरह से जानते हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, लेकिन फिर भी अपने बच्चे को sitting duck बना कर या संस्कारविहीन और धर्मच्युत, सेक्युलर पालने का फैसला किया, तो आप अपने
बच्चों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। और हर हिंदू माता-पिता, जिसने अपनी बेटी से लव जिहाद के बारे में बात नहीं की है वह एक घिनौना इंसान है और इस अपमान का हकदार है।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
गुजरात में महिलाओं के गायब होने पर एक आधी अधूरी खबर को आधार बनाकर जिस तरह का हाय तौबा मचाया गया उसका शिकार मैं भी हो गया था मुझे भी लगा की स्थिति को चिंताजनक है दरअसल मैं यह भूल गया था कि आज के समय में मोदी विरोधी मीडिया काफी नीचता पर उतर चुकी है इन तस्वीरों में से एक तस्वीर उसी
संस्था के डाटा का है यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो डाटा का है जिसमें पूरे राज्यों की संख्या दी गई अब आप देखिए बंगाल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु जैसे तमाम राज्यों में स्थिति कितनी भयावह है लेकिन अखबार ने दूसरे किसी राज्य पर चिंता नहीं जताई उसे गुजरात के नाम में मसाला मिलना था तो उसने
सिर्फ गुजरात के बारे में ही छाप दिया लेकिन इसका दूसरा सबसे खतरनाक पहलू यह है की अखबार ने यह नहीं छापा कि इसमें से 95% महिलाओं और लड़कियों को सकुशल उनके घर पहुंचा दिया गया है ज्यादातर महिलाएं पारिवारिक झगड़े परीक्षा में फेल होने का डर मानसिक तनाव प्रेम प्रसंग के चलते घर छोड़ कर गई
कल टाइम्स नाउ नवभारत की पत्रकार भावना की रेगुलर जमानत और कैमरामैन तथा ड्राइवर की जमानत की सुनवाई पंजाब हाई कोर्ट में लिस्टेड थी और जैसेही जज साहब चेंबर में आए उन्होंने एक लाइन लिख दिया नॉट बिफोर मी ..यानी खुद को इस सुनवाई से अलग कर लिया इसके पहले राहुल गांधी ने जो मोदी समुदाय पर
आपत्तिजनक बयान दिया था उसकी गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक महिला जज ने नॉट बिफोर मी कर दिया था जज लोग सिर्फ नॉट बिफोर मी क्यों लिखते हैं ? वह पूरा कारण बताएं कि वह किस कारण से खुद को इस याचिका को सुनने से इनकार कर रहे हैं..पूर्व में कुछ जजों ने पूरा कारण बताया भी है
जैसे एक जज दो कंपनी के विवाद में यह कहकर याचिका को not before me कर दी है कि मैं इसमें से एक कंपनी का पूर्व में वकील रह चुका हूं एक जज ने भी यह कारण लिखा था कि इसमें उनके हितों का टकराव है क्योंकि उनकी पत्नी इससे जुड़ी हुई है लेकिन 1% से भी कम जज लोग पूरा कारणों बताते हैं
जितना मैं #केजरीवाल को जनता हूँ वो रिश्वत नहीं ले सकता !
वो देश विरोधी #JNU के पक्ष में खड़ा हो सकता है । वो देश की #सेना के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ा सकता है । वो #सर्जिकल_स्ट्राइक जैसे देश हित के फैसले पर सवाल उठा सकता है । वो #शीला_दीक्षित के खिलाफ #600पन्नों के सबूतो
ं की फाइल दबा सकता है । वो #पंजाब में #आतंकियों के घर रात बसर कर सकता है । ओ देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री को #Psycho कह सकता है । वो अपने बच्चों की #झूठी#कसम खा सकता है । वो 5 करोड़ का वकील कर सकता है । वो सरकारी #97करोड़ से अपनी पार्टी का प्रचार कर सकता है । वो दुनिया के
भ्रष्टम #लालू से मंच साझा कर समता है । वो #मोदी विरोध के लिये देशद्रोहियों का हिमायती बन सकता है । वो #नकली_डिग्री वालों की डिग्री का सत्यापन कर सकता है । वो एक महिला कार्यकर्त्ता को आवाज उठाने पर #कोम्प्रोमाईज़ करने के लिये के सकता है । वो अपनी बीबी पर #कुत्ता छोड़ने वाले को
भ्रष्टाचार खुलने के दिन केजरीवाल के साढ़ू की मौत, उसी अस्पताल में जो केजरी की राजनीति का केंद्र रहा है, संदेह पैदा करता है!
अरविंद केजरीवाल के साढ़ू बंसल जी की उसी दिन मौत हो गयी, जिस दिन उन पर सत्येद्र जैन की मिलीभगत से जमीन घोटाले का आरोप कपिल मिश्रा ने लगाया!
मौत भी उस
मेदांता अस्पताल में हुई, जो अन्ना आंदोलन के समय से केजरीवाल गिरोह का अड्डा रहा है। आपको याद होगा कि मेदांता के मालिक डा त्रेहन अन्ना के मंच पर मौजूद रहते थे, सरकारी डा की जगह अन्ना की जांच डा त्रेहन ही करते थे, अनशन समाप्ति के बाद अन्ना एडमिट भी उसी मेदांता अस्पताल में हुए थे।
आरोप यह भी लगा कि अरविंद केजरीवाल के अलावा पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी और आशुतोष मेदांता में ही अन्ना को राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए मनाने गये थे!
अर्थात् मेदांता अस्पताल शुरू से केजरीवाल की राजनीति का एक अहम हिस्सा रहा है। तो क्या केजरीवाल के साढ़ू बंसल जी की मौत में भी यह
ज्ञानवापी मस्जिद???
नाम ज्ञानवापी...और मस्जिद!!!!!!
चौंके नही आप?
क्या यह नाम कुछ नही,बिना कुछ कहे..मोमिनो के द्वारा किये गये मंदिरो के विध्वंस के दुष्कृत्यों के बारे मे बहुत कुछ कहता है!!
दरअसल बाबरी ढ़ांचा गिरने के बाद कांग्रेस ने ज्ञानवापी के पश्चिम स्थित श्रृंगार गौरी का
दर्शन बिना किसी आदेश के बंद करा दिया था,जिस पर राखी सिंह सहित पांच मातृशक्तियों ने एक मुकदमा वाराणसी के सिविल जज के न्यायालय मे दाखिल करते हुये मांग किया है कि किस आदेश के अंतर्गत श्रृंगार गौरी का पूजन केवल नवरात्रि के चतुर्थी तिथि के अतिरिक्त वर्ष भर के लिये बंद कर दिया गया....
पता चला कि कोई आदेश नही था,बस तुष्टीकरण के लिये कांग्रेस सरकार ने रोक लगाई थी........जिसकी जानकारी होने पर मोदी सरकार ने वहां सदैव दर्शन पूजन का अधिकार देते हुये चोरी गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से लाकर वहां प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापित करा दिया...तब से ही आदिम कालीन सोच
प्राचीन भारत के 13 विश्वविद्यालय, जहां पढ़ने आते थे दुनियाभर के छात्र। तुर्की मुगल आक्रमण ने सब जला दिया । बहुत हिन्दू मंदिर लूटे गये। नही तो मेगास्थनीज अलविरुनी इउ एन सांग के ग्रन्थो मे अति समृद्ध भारत का वर्णन है।
वैदिक काल से ही भारत में शिक्षा को बहुत महत्व दिया गया है।
इसलिए उस काल से ही गुरुकुल और आश्रमों के रूप में शिक्षा केंद्र खोले जाने लगे थे। वैदिक काल के बाद जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया। भारत की शिक्षा पद्धति भी और ज्यादा पल्लवित होती गई। गुरुकुल और आश्रमों से शुरू हुआ शिक्षा का सफर उन्नति करते हुए विश्वविद्यालयों में तब्दील होता गया।
पूरे भारत में प्राचीन काल में 13 बड़े विश्वविद्यालयों या शिक्षण केंद्रों की स्थापना हुई।8 वी शताब्दी से 12 वी शताब्दी के बीच भारत पूरे विश्व में शिक्षा का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध केंद्र था।गणित, ज्योतिष, भूगोल, चिकित्सा विज्ञान(आयुर्वेद ),रसायन, व्याकरण और साहित्य के साथ ही अन्य