साथियों! एक मनोरंजक पोस्ट मिली 😃😃पर है ये मन को छूने वाली भारतीय विपक्ष के परिपेक्ष मे एक सटीक कहानी :
"बेपैंदी के आलू"
एक आदमी अपनी पत्नी के हर काम में खोट निकालता था।
अगर वो आलू का पराँठा बना देती तो बोलता कि आलू की सब्ज़ी बनानी थीऔर अगर वो आलू की सब्ज़ी बना देती 👇
तो कहता कि आलू का पराँठा बनाना था।
एक दिन पत्नी ने सोचा कि आज करमकद्दू को खोट निकालने ही नहीं दूंगी तो होशियारी दिखाते हुए उसने आलू के पराँठे भी बना दिए और आलू की सब्ज़ी भी😀
बाल की खाल निकालने वाला पति जब घर आया तो पहले तो वो दोनों चीज़ों, पराँठें और सब्ज़ी को देख थोड़ा 👇
बौखलाते हुए गौर से देखता रहा और फिर गुस्से से पत्नी को बोला कि तुम्हे अक्ल कब आयेगी?🤔
पत्नी ने भी उसकी आदत का पता था तो आराम से पूछा: अब क्या हुआ?
पति : जिन आलूओं की सब्ज़ी बनानी थी उनका पराँठा बना दिया और जिनका पराँठा बनाना था उनकी सब्ज़ी बना दी।
पत्नी ने माथा पीट लिया 😂😂
👇
आजकल भारतीय विपक्ष के लोग सरकार के हर छोटे काम पर नुक्स निकाल रहें हैं और खुद का ही मजाक उड़वा रहे हैं।
100% नकारात्मकता, 0% सकारात्मकता।
समझदार जनता सब देख समझ रही है, समय आने पर इस देशद्रोही विपक्ष को मजा चखायेगी। #मेरा_पीएम_मेरा_अभिमान @Sabhapa30724463 @Kashi_Ka_Pandit🚩 🇮🇳👇
*जब एक आतंकवादी यासर अराफात ने इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन मुस्लिम राष्ट्र घोषित किया ,तो फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला पहला देश कौन था....?*
सऊदी अरब ? - नहीं!
पाकिस्तान? - नहीं!
अफगानिस्तान? - नहीं नहीं!
इराक? - नहीं!
तुर्की ? - नहीं!👇
*सोचो, तो किस देश ने सबसे पहले फ़िलिस्तीन को मान्यता दी होगी.......?🤔🧐*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*भारत....??? हाँ!*
*👉🏻इंदिरा गांधी ने ही पहले मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए फिलिस्तीन को मान्यता दी , और यासर अराफात जैसे आतंकवादी को "नेहरू शांति पुरस्कार" भी दिया,और राजीव गांधी ने 🇮🇳👇
उन्हें " इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार दिया ।*
*अधिक आश्चर्यजनक...🧐🤔*
*👉🏻राजीव गांधी ने उन्हें दुनिया भर में घूमने के लिए एक बोइंग उपहार के रूप में दिया था!*
*वही अराफात ने ओआईसी (इस्लामिक देशों के संगठन) में कश्मीर को "पाकिस्तान का एक अभिन्न अंग" बताया, 🇮🇳👇
साथियों! आजकल राजनीतिक घमासान में एक मनोरंजक परंतु कुछ सोचने को विवश करती पोस्ट मिली।आपके विवेक हेतु प्रस्तुत है।
एक वामपंथी पत्रकार एक शाम एक अमरीकी अरबपति बिजनेसमैन का इंटरव्यू कर रहा था।
कुछ इधर उधर के सवाल पूछने के पश्चात उसने प्रश्नवाचक निगाहों से बिजनेसमैन को घूरते 🇮🇳👇
हुए कहा ......" क्या आपको नहीं लगता कि अमेरिका में जो आर्थिक खाई है उसके जिम्मेवार आप हैं।आप अपने खजाने में अरबों डॉलर दबाए बैठे हैं और एक साधारण अमेरिकी नागरिक कुछ डॉलर कमाने के लिए दिन रात जूझता रहता है?"
अरबपति व्यापारी ने अपनी जेब से एक डॉलर निकाला और पत्रकार के हाथ में 🇮🇳👇
थमा दिया।
पत्रकार सकपका गया।
बोला "यह डॉलर आप मुझे क्यों दे रहे हैं।"
"इस से अमेरिका में गरीब और अमीर के बीच का फर्क मिट जायेगा?" बिजनेसमैन ने जवाब दिया
"वह कैसे ? "पत्रकार ने सवाल पूछा।
आप मानते हैं कि मेरी धन दौलत मेरी संपति अमेरिका में आर्थिक खाई की मुख्य वजह है।🇮🇳👇
साथियों! कुछ देर से आप सबके बीच आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ 🙏🚩पतिदेव हास्पिटल में थे लेकिन अब ठीक हैं और घर आ गये हैं इसलिए ट्विटर के आंगन से अनुपस्थित रही। 🙏🙏
🕉हिन्दू संस्कार 🕉*
🌺 *भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने के लिए माता कैकयी का त्याग* 🌺🙏
एक रात जब 🚩👇
जब माता कैकेयी सोती हैं, तो उनके स्वप्न में विप्र, धेनु, सुर, संत सब एक साथ हाथ जोड़ के आते हैं और उनसे कहते हैं कि 'हे माता कैकेयी, हम सब आपकी शरण में हैं, महाराजा दशरथ की बुद्धि जड़ हो गयी है तभी वो राम को राजा का पद दे रहे हैं, अगर प्रभु राजगद्दी पर बैठ गए तब उनके अवतार 🚩👇
लेने का मूल कारण ही नष्ट हो जायेगा।
माता, सम्पूर्ण पृथ्वी पर सिर्फ आपमें ही ये साहस है की आप राम से जुड़े अपयश का विष पी सकती हैं, कृपया प्रभु को जंगल भेजने को सुलभ करिये, युगों-युगों से कई लोग उद्धार होने की प्रतीक्षा में हैं, त्रिलोक स्वामी का उद्देश्य भूलोक का राजा बनना🚩👇
साथियों!अभी कहीं से एक पोस्ट मिली जो कांग्रेस के कुकर्मों को और बढ़ा ही रही है। मैं हतप्रभ हूँ कि क्या वाकई कोई इतना गिर सकता है 😡😭
चांदनी चौक के बगल में और दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद के जोड़ों जोड़ बाजार गुलियाना!
बिल्कुल मीना बाजार से लगता हुआ। हां वही मीना बाजार...🙏👇
आई हो कहां से गौरी आंखो में प्यार लेके...दिल्ली शहर का सारा मीना बाजार लेके ! वाह क्या मधुर संगीत था ओ पी नैयर साहब का। क्या दिलकश आवाज थी शमशाद बेगम और आशा ताई की।
खैर अभी बात संगीत की नहीं बाजार गुलियान की करनी है। पटाखों का सबसे पुराना बाजार। आजादी से भी पहले का। 🙏👇
व्यापारियों की तीन तीन पीढ़ियां बड़ी हो गई पटाखों के इस कारोबार में।
सन 2013..
दीपावली के आसपास का वक्त।
केंद्र में कांग्रेस लीड यूपीए की सरकार। और सरकार के बड़े मंत्रियों में शुमार श्रीमान कपिल सिब्बल। देश के जाने माने वकील। दिल्ली के चांदनी चौक जैसे प्रतिष्ठित व्यापारिक 👇
स्थानीय कॉलेज में अर्थशास्त्र के एक प्रोफेसर ने अपने एक बयान में कहा कि – “उसने पहले कभी किसी छात्र को फेल नहीं किया था, पर हाल ही में उसने एक पूरी की पूरी क्लास को फेल कर दिया है l”
........ क्योंकि उस क्लास ने दृढ़तापूर्वक यह कहा था 🇮🇳👇
“समाजवाद सफल होगा और न कोई गरीब होगा और न कोई धनी होगा”, क्योंकि उन सब का दृढ़ विश्वास है कि यह सबको समान करने वाला महान सिद्धांत है.....
तब प्रोफेसर ने कहा– अच्छा ठीक है ! आओ हम क्लास में समाजवाद के अनुरूप एक प्रयोग करते हैं।☝️😔 सफलता पाने वाले सभी छात्रों के 🇮🇳👇 @imrachits
विभिन्न ग्रेड (अंकों) का औसत निकाला जाएगा और सबको वही एक काॅमन ग्रेड दिया जायेगा।
पहली परीक्षा के बाद.....
सभी ग्रेडों का औसत निकाला गया और प्रत्येक छात्र को B ग्रेड प्राप्त हुआl
जिन छात्रों ने कठिन परिश्रम किया था वे परेशान हो गए और जिन्होंने कम पढ़ाई की थी वे खुश हुए l
🇮🇳👇
जब मैं किसी #मुस्लिम परिवार के पांच साल के बच्चे को भी बाक़ायदा #नमाज़ पढ़ते देखता हूँ तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मुस्लिम परिवारों की ये अच्छी चीज़ है कि वो अपना धर्म और अपने संस्कार अपनी अगली 🚩👇 @Sabhapa30724463 @ShashibalaRai12
पीढ़ी में ज़रूर देते हैं। कुछ पुचकार कर तो कुछ डराकर, लेकिन उनकी नींव में अपने बेसिक संस्कार गहरे घुसे होते हैं।
यही ख़ूबसूरती #सिखों में भी है। एक बार छुटपन में मैंने एक सरदार का जूड़ा पकड़ लिया। उसने मुझे उसी वक़्त तेज़ आवाज़ में न सिर्फ समझाया 🚩👇 @KananHTrivedi @imrachits
ही नहीं,धमकाया भी था।तब बुरा लगा था,लेकिन आज याद करता हूँ तो अच्छा लगता है।
#हिन्दू धर्म चाहें कितना ही अपने पुराने होने का दावा कर ले, पर इसका प्रभाव अब सिर्फ #सरनेम तक सीमित होता जा रहा है।मैं अक्सर देखता हूँ कि मज़ाक में लोग किसी ब्राह्मण की 🚩👇 @Kashi_Ka_Pandit @naubatrai