Novelist | Screenwriter | Lyricist | B.Mus. & MPA ( Music ) BHU | Yuva Sahitya Akademi Award winner for debut Hindi Novel Chandpur ki Chanda |
Feb 27, 2020 • 10 tweets • 2 min read
मेरे भाई..
आप पूरे शिद्दत से कट्टर बनें रहना चाहतें हैं और सद्भावना भी चाहतें हैं,दोनों कैसे सकता है ? आप नहीं समझ पाते कि ये लिबरल आपको मूर्ख बनातें हैं की गंगा-जमुनी तहज़ीब कट्टर हिंदुओं के कारण ख़तरे में है। नहीं,ये तो बस आपकी कट्टरता से उतपन्न हुई विपरीत प्रतिक्रिया है।
आज गोपाल को अरेस्ट कराने वाले और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार कराने वाले हजारों हिन्दू देखे हैं मैनें।
लेकिन कोई एक मुस्लिम क्या बुद्धिजीवी आदमी नहीं दिखा जो शाहरुख,ताहिर,शरजील,वारिश पठान को दोष देता हो। इन्हें तो जावेद अख़्तर से लेकर बड़े बड़े लोग सब डिफेंड क़र रहें हैं।
भरत,क्षेमेंद्रआनंद वर्द्धन के पुत्रों। क्या विडम्बना है कि तुम्हारे पूर्वजों ने ही समूची दुनिया को पहली बार बताया था कि क्या है संगीत ? साहित्य क्या है,क्या है,रस,भाव और अनुभाव,विभाव ?
लेकिन आज तक तुम्हारे आँसूओं पर हिंदी के मसीहाओं द्वारा एक कविता न लिखी गई...एक उपन्यास नही है तुम्हारे पलायन पर जिसे साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया जाए..। एक नाटक भी न खेला गया होगा। गीत की कल्पना हम क्या करें..