Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) Profile picture
भाई और मामा | Former Chief Minister, Madhya Pradesh
Gopal Chandra Bose Profile picture मोनू सिंह सिकरवार Profile picture 2 subscribed
Sep 18, 2022 4 tweets 3 min read
मैं मण्डला के लाल, अमर शहीद जवान श्री गिरजेश कुमार उद्दे जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने बांग्लादेश बॉर्डर पर आतंकियों के विरुद्ध असाधारण शौर्य का प्रदर्शन किया। गंभीर रूप से घायल हुए और अंतत: मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद गिरजेश कुमार उद्दे जी का परिवार अब हमारा परिवार है। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा जायेगा और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा।
Sep 18, 2022 6 tweets 4 min read
15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जबलपुर में राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री @jdhankhar1 जी व महामहिम @GovernorMP श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ सहभागिता की। facebook.com/10004459221220… पूजे न गए शहीद गए तो फिर, यह मंत्र कौन अपनाएगा?
तोपों के मुँह से कौन अकड़ अपनी छातियाँ अड़ाएगा?
चूमेगा फन्दे कौन, गोलियाँ कौन वक्ष पर खाएगा?
अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा?

पूजे न गए शहीद गए तो फिर, यह बीज कहाँ से आयेगा?
धरती को माँ कहकर मिट्टी, माथे से कौन लगायेगा?
Sep 17, 2022 4 tweets 2 min read
आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत, भारत में भी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी कूनो पालपुर आ रहे हैं। #MPWelcomesCheetah चीता समाप्त हो गया था, चीता का पुनर्स्थापन करने का करने का काम हो रहा है। यह सदी की वाइल्डलाइफ की सबसे बड़ी घटना है।

इससे मध्यप्रदेश तथा विशेष रूप से उस अंचल में टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ेगा। इस क्षेत्र के लिए तो चीता वरदान होंगे।
Sep 16, 2022 6 tweets 3 min read
मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि हम टाइगर स्टेट थे, लेपर्ड स्टेट हैं और अब चीता स्टेट भी होने वाले हैं।

मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।

हमने 20 साल पहले कूनो को तैयार किया था कि यहां वाइल्डलाइफ पनपेगी। #MPWelcomesCheetah हमने कई गांव हटाए थे ताकि वह सुरक्षित सैंक्चुअरी बने
जहां चीते आएं और बाकी तरह के वाइल्डलाइफ भी रहे।

अब वह सपना साकार हो रहा है, संकल्प पूरा हो रहा है।

नामीबिया से चीते आ रहे हैं और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी आएंगे। #MPWelcomesCheetah
Jun 12, 2021 6 tweets 2 min read
दिग्विजय सिंह जी, हम जानते हैं कि आपके मन में धारा 370 हटने का दर्द है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी हैं, उनके पीछे पूरा देश खड़ा है! क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास और प्रगति न हो?

क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा मिले?

क्या दिग्विजय सिंह जी यह नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अमन और चैन कायम रहे?
Jun 11, 2021 4 tweets 3 min read
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सशक्त नेतृत्व में कृषक बन्धुओं की आय दोगुना करने व उनके जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। नए कृषि कानून किसानों के लिए समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। #ProsperousFarmers प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में सरकार ने एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी की है। एक ओर जहाँ खरीदी अधिक हो रही है, वहीं भुगतान भी अधिक हो रहा है। एमएसपी का लाभ अब केवल कागज़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लाभ अब सीधे किसानों तक पहुँच रहा है। #ProsperousFarmers
Jun 10, 2021 4 tweets 2 min read
हमारे धर्म में प्रकृति के संरक्षण एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने की विशेष परंपराएँ है। हमारी संस्कृति और जीवन पद्धति प्रकृति से अटूट सबंध और वृक्षों के प्रति श्रद्धा के भाव का निर्माण करती है और इसलिये हमारी सनातन परंपरा में वृक्षों की पूजा का विशेष विधान है। ImageImage वट वृक्ष या बरगद के पेड़ को हिंदू धर्म में विशिष्ट माना गया है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, वट वृक्ष या बरगद के पेड़ के तने में भगवान विष्णु, जड़ में ब्रह्मा तथा शाखाओं में शिव का वास होता है। वट वृक्ष को त्रिमूर्ति का प्रतीक माना गया है।
Jun 9, 2021 7 tweets 2 min read
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी किसान हितैषी हैं और उनके नेतृत्व में किसानों के पक्ष में एक के बाद एक निर्णय लिए जा रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है और कई फसलों में यह बढ़ोतरी 62% तक है। खरीफ की फसल जिसमें मुख्य रूप से धान तो है ही, साथ ही दलहन और तिलहन भी शामिल है। अभी हमें दलहन का आयात करना पड़ता है। अरहर, ज्वार, बाजरा, रागी, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल व कपास का समर्थन मूल्य बढ़ाने से किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा, उनके पसीने की कीमत मिलेगी।
Jun 21, 2020 8 tweets 4 min read
मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूँ की कांग्रेस की और से, ख़ास कर श्री @RahulGandhi जी द्वारा हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के ख़िलाफ़ और भारत के ख़िलाफ़ एक सोचा-समझा अभियान सा चलाया जा रहा है!

एक ऐसा अभियान जिसकी जड़े सिर्फ़ झूठ से निकली हुई है। ये इस बात का प्रमाण है जो मैं हमेशा कहता आया हूँ कि राहुल जी झूठ बड़ी सफ़ाई से बोलते है। उनमें अभी राजनीतिक परिपक्वता की कमी है।

वो हमारे ऐसे प्रधानमंत्री को पता नहीं किस-किस नाम से बुला रहे है, जिन प्रधानमंत्री की वीरता और निडरता का लोहा आज पूरा विश्व मान चुका है!
Jan 20, 2020 4 tweets 2 min read
राजगढ़ की घटना से मैं स्तब्ध हूँ!

हाथों में तिरंगा झंडा लिये, 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के नारे लगा रहे लोगों के साथ ऐसी बर्बरता की जायेगी, इसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।

यह मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है? #IndiaSupportsCAA एक तरफ तो कांग्रेस सरकार के नेता मंत्री ही संसद द्वारा बनाये गये कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हैं और अगर हज़ारों लोग इसके समर्थन में बाहर निकलें तो उन्हें पीटा जाता है! #IndiaSupportsCAA
Dec 10, 2019 14 tweets 4 min read
आज जब नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पारित हो गया है, तब जा कर हृदय को शांति मिली है।

आप सोचेंगे कि आख़िर इस बिल में ऐसा क्या है, को मैं ऐसी बात कह रहा हूँ!

#CABBill ये बात कुछ वर्षों पहले की है, जब मैं मुख्यमंत्री था और इंदौर दौरे पर गया था तब श्री शंकर लालवानी, जो आज इंदौर से सांसद है कुछ सिंधी परिवारों को एरपोर्ट पर मुझसे मिलवाने लाए थे।
Apr 1, 2019 11 tweets 4 min read
आज #AprilFools के दिन कांग्रेस के नेता ख़ासकर उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कैसे देश-प्रदेशवासियों को बेवक़ूफ़ समझ कर उलटे-सीधे वादे कर देते हैं, उसके कुछ उदाहरण दे रहा हूं। बाक़ी फिर आप मेरे ट्वीटर के दोस्त संभाल ही लेंगे... #RahulJiKaAprilFool पूरे मध्यप्रदेश में राहुल जी के हर एक रैली के मैदान की जगह पर मन्दसौर से लेकर इंदौर तक “मेड इन.....” मोबाइल बनाने की फ़ैक्टरी लगायी जा चुकी है: #RahulJiKaAprilFool
Mar 7, 2019 13 tweets 3 min read
जो पार्टी 70 साल में कुछ नहीं कर पाई, उसने 76 दिनों अपने 83 काम करने का ढिंढोरा पीट दिया। मैं आपको बताता हूं कि कांग्रेस ने समृद्ध मध्यप्रदेश को कैसे अराजकता, अशांति, अपहरण और हिंसा का गढ़ बना दिया-इन बीते 76 दिनों में 15 वर्षों बाद प्रदेश में फिर एक बार डकैतोंं की वापसी हुई हैl इन बीते 76 दिनों में प्रदेश में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि ढाई मुख्यमंत्री राज्य को चला रहे हैं। जनता को एक और भी नया अनुभव हुआ है कि राज्य में मुख्यमंत्री के ऊपर भी एक सुपर सीएम हैंl कृषि मंत्री मुख्यमंत्री से बिना पूछे योजनाओं को बंद करने लगे हैंl