India Awakened Profile picture
WE, THE PEOPLE OF INDIA|Gandhian|Nehruvian|United we stand|Against Communal Politics|Equality|Unity In Diversity
Feb 29 10 tweets 5 min read
फर्जी मैनेजमेंट गुरूओ आजादी के बाद, देश मे फ्री मार्किट कैपिटलिज्म न अपनाने का अफसोस दिखाते हैं।

उस दौर की आर्थिक हकीकतों से बेखबर लोग यह जान लें, आज 10 विधायकों को बिक जाने की जितनी कीमत है, तब उतना पूरे भारत देश का बजट था

कोई 190 करोड़

50% बजट तो सिर्फ रक्षा में जा रहा था! Image देश कोई 80-50 करोड़ में चल रहा था, बाकी ख़र्च चीन पाकिस्तान की सीमाओं पर..

अभी ये समझिये कि किसी देश में, फ्री मार्किट कैपटलिज्म की नीति लागू करने के लिए बड़े उद्योग, बड़े बैंक, अद्यतन तकनीक होने चाहिए।

और इनका लाभ उठा सकने वाले, रिस्क बियरिंग एबिलिटी वाले.. उद्यमी चाहिए। Image
Sep 22, 2023 7 tweets 2 min read
#परिसीमन (एक गंभीर मुद्दा)
(दक्षिण भारत के साथ अन्याय)

जैसा कि संभावित है 2026 में संसद की 535 सीटों को बढ़ाकर 888 सीटों में किया जाना है... क्योंकि जनसँख्या बढ़ रही है, और उस अनुपात में संसद की सीटें नहीं बढ़ी हैं... Image जैसा कि सभी जानते हैं, किसी संसद सीट का निर्धारण उस इलाके की जनसँख्या और क्षेत्रफल के आधार पर किया जाता है... जनसँख्या बढ़ेगी, तो सीटें भी बढेंगी... पोस्ट में दिए चित्र के अनुसार पिछले चालीस वर्ष में उत्तर भारत की जनसँख्या बहुत तेजी से बढ़ी है,
Oct 28, 2022 13 tweets 3 min read
*चीन-भारत के बीच सीमा पर तनातनी 😠 लेकिन लगातार बढ़ रहा है व्यापार* 🙄

😱 भारत-चीन के बीच साल 2020 से सीमा पर गतिरोध जारी है. इस गतिरोध के बावजूद भारत और चीन के बीच व्यापारिक संबंध अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं.
😱 भारत अभी भी चीन से सबसे अधिक चीज़ें आयात कर रहा है. Image साल 2021- 2022 में भारत ने चीन से 94.2 अरब डॉलर का आयात किया. जोकि भारत के कुल वार्षिक आयात का 15 फ़ीसद रहा.
😱 भारत के विपक्षी दल और कुछ मीडिया संस्थान, दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार को लेकर मौजूदा सरकार की आलोचना भी करते रहे हैं.

*
Oct 28, 2022 6 tweets 2 min read
दिल्ली हाईकोर्ट में पीएम केयर फंड पर केस की सुनवाई के दौरान PMO के बड़े अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया ,

"पीएम केयर फंड भारत सरकार का फंड नहीं है, इसे RTI के तहत नहीं लाया जा सकता"

अब सवाल यह है कि : *१)* अगर यह भारत सरकार का फंड नहीं है तो इसके साथ प्रधानमंत्री शब्द क्यों जुड़ा हुआ है ??
धोखा देने के लिए??
इसका नाम मोदी केयर फंड टाइप का कुछ होना चाहिए था ।

*२)* अगर यह भारत सरकार का फंड नहीं है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी काट कर इस फंड में क्यों डाली गयी ??
Oct 27, 2022 4 tweets 1 min read
जिन लोगों ने अंगूर फिल्म देखी होगी उन्हे संजीव कुमार और देवेन वर्मा के डबल रोल की याद होगी।नरेंद्र मोदी और केजरीवाल सूरत मे भले न मिलते हों पर जुमले बाजी , फर्जी वायदे,साम्प्रदायिक और हिंदुत्ववादी सोच,आत्म मुग्धता भरा प्रचार, में बिल्कुल एक दूसरे के क्लोन हैं। केजरीवाल को छोटा मोदी कहा जा सकताहै । करेंसी नोट पर गणेश लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की केजरीवाल की मांग इसका ताजा उदाहरण है। भाजपा के वोटर केजरीवाल द्वारा पैदा किये जा रहे कन्फ्यूजन से भ्रम मे हैं ।
Oct 23, 2022 15 tweets 4 min read
दी है..तो मुमकिन है!
की एक अद्भुत कहानी..
आज से कोई 6 साल पुरानी बात है, 2016 की।
रेलवे के बहुत बड़े अधिकारी थे, इंजीनियर के पद पर थे। उनके रिटायरमेंट में सिर्फ दो साल बचे थे।
#Thread रेलवे में आमतौर पर रिटायरमेंट के नज़दीक जब अंतिम पोस्टिंग का समय आता है तो कर्मचारी से उसकी पसंद पूछ ली जाती है।
पसंद की जगह अंतिम पोस्टिंग इसलिए दी जाती है कि कर्मचारी अपने अंतिम दो साल में पसंद की जगह घर-मकान इत्यादि बनवा ले और रिटायर होने के बाद सेटल हो कर आराम से रह सके।
Oct 23, 2022 11 tweets 4 min read
मृत्यु शैया पर पड़े भारतीय लोकतंत्र की अंतिम रूप से हत्या करने के लिए किरण रिजूजी ने पहला गोला यह कहकर दाग दिया है कि सरकार न्यायधीशों की नियुक्ति का अधिकार अपने हाथ मे लेने पर विचार कर रही है क्यो कि कालेजियम ठीक से काम नही कर पा रहा है। सरकार की यह बेचैनी जस्टिस चंद्रचूड के मुख्य न्यायाधीश बनने से अचानक बढ़ गई है जिनका कार्य काल दो साल का होगा जिस दौरान कम से कम 18 सुप्रीम कोर्ट और सैकड़ो हाइकोर्ट जज नियुक्त होंगे।जस्टिस चंद्र चूड़ के मिजाज और
Oct 21, 2022 5 tweets 2 min read
✋ ये राहुल गांधी का "सूफ़ी लुक" है..स्वामी विवेकानंद ने कहा था : "वैराग्य" और "सूफ़ी" दोनों एक ही है और इसी नुक़्ते पर काएनात के सारे मज़हब एक हो जाते है.."सर्वधर्म सत्य" Image ★★4 जून 2017 को राहुल ने बोला था कि आरएसएस के ख़िलाफ़ जद्द ओ जहद के लिए गीता, उपनिषद जानना ज़रूरी है..और राहुल ने बताया था कि वो इन दोनों किताबों को पढ़ रहे है..राहुल ने पिछले 5 सालों में गीता, उपनिषद पढ़ कर समझा भी है ये उनके चेहरे का "नूर" से पता चलता है..
Oct 4, 2022 8 tweets 2 min read
कांग्रेस की गलती और भाजपा द्वारा सुधार!

नेहरू जी की सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए आजीवन पेंशन का प्रावधान किया l

पेंशनधारी अटल जी के समर्थन में आए, और अटल जी की सरकार ने पेंशन समाप्त कर दी । अटल जी समझ गए थे कि यह पेंशनधारी जब नेहरू की कांग्रेस के ना हुए तो मेरे क्या होंगे, इसलिए अटल जी ने पेंशनधारियों को नमक हरामी की सजा दे दी l

अब पिछले 17 साल से पेंशनधारी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।
Oct 2, 2022 5 tweets 2 min read
गांधी जी के हाथ के लिखे हुए दो ख़त जो उर्दू में हैं.

ख़त नंबर 1:

इस ख़त में गांधी जी अल्लामा इक़बाल की वफ़ात पर इज़हार ए अफ़सोस कर रहे है जो ख़त 9 जून 1938 को अपने दोस्त मुहम्मद हुसैन को लिखा था. उस वक़्त गांधी जी यरवदा जेल में थे. ख़त की इबारत ये है
@LucknowMsk ImageImage "भाई मुहम्मद हुसैन!
आपका ख़त मिला. डॉक्टर इक़बाल मरहूम के बारे में मैं क्या लिखूं!
लेकिन इतना तो मैं कह सकता हूं कि जब उनकी मशहूर नज़्म "हिन्दोस्तां हमारा" पढ़ी तो मेरा दिल उभर आया और यारवदा जेल में तो सैकड़ों बार मैंने इस नज़्म को गाया होगा.