Prashant Tandon Profile picture
Broadcast Journalist & Media Expert. Tweets are personal. Meet me at Club House https://t.co/Klni49KDhk
Dec 16, 2022 10 tweets 3 min read
भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन का हासिल:
लोकतंत्र संवाद के पहिये पर चलता है - संवाद नहीं होगा तो लोकतंत्र ठहर जायेगा. कुछ अपवादों को छोड़कर पिछले कुछ दशकों में राजनेता और जनता के बीच संवाद बंद पड़ा था. #भारत_जोड़ो_यात्रा ने इस टूटे पुल को फिर से जोड़ा है - यही सबसे बड़ा हासिल है. Image राजीव गांधी, वीपी सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा जितने भी प्रधानमंत्री हुये वो न जनता के बीच से आये और न ही सत्ता में आने के बाद जनता के बीच गये. मोदी का भी मुख्यमंत्री बनने से पहले किसी जन आंदोलन का कोई रिकॉर्ड नहीं है. प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनका संवाद एक तरफा ही रहा.
Oct 14, 2021 4 tweets 1 min read
जब तक झूठा आरोप लगाने वाले पुलिस या जांच एजेंसी के अधिकारी जेल नहीं जायेंगे तब तक ये अधिकारी पार्टी कार्यकर्ता या किसी की भी सुपारी लेकर काम करते रहेंगे.
जेलें भरी हुई हैं अंडर ट्रॉयल लोगों से.
"जब तक जुर्म साबित न हो व्यक्ति निर्दोष है" सिद्धांत की धज्जियां उड़ चुकी हैं. कानून का राज पार्टी राज या गुंडा राज बन चुका है. यूपी के चुनाव में पुलिस रिफॉर्म को मुद्दा बनाइये.
संविधान ले कर जुलूस में जाइये पर उसे पढ़िये भी. नेता वोट मांगने आये उससे वादा लीजिये कि पुलिस की जवाबदेही तय करने का कानून लायेगा.
राजनीतिक पुलिस और एजेंसियों के खिलाफ मुहिम चलाइये.