शाम #हर_कण_हिन्दू🚩(मोदी का परिवार) Profile picture
जयतु जयतु भारतम् 🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम् 🚩 मुझे कोई मतलब नहीं तुम्हारी जाती से अगर तुम हिन्दू हो तो लगा लूंगा छाती से.. जय महाकाल 🚩🙏🏼 नर्मदे हर 🚩🙏
Sep 14, 2022 8 tweets 2 min read
बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें...

6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो ।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो । 6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो ।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो ।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो ।
Sep 14, 2022 10 tweets 2 min read
भारत की नई स्वदेशी स्टेल्थ युद्धपोत INS तारागिरी. दुश्मन देश की राडार जिसे पकड़ न सके... ओर दुश्मन देश के अंदर तक घुसकर जो लंका लगा दे, नाम में "INS तारागिरी"... दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए, वर्तमान मोदी/BJP सरकार द्वारा भारतीय सेना को लगातार मजबूत करने को लेकर काम युद्धक स्तर पर जारी है ओर आधुनिक हथियारों, मिसाइल्स, हेलीकॉप्टर से लेकर बड़े युद्धपोतों को सेना में शामिल किया जा रहा है !!
Sep 3, 2022 12 tweets 3 min read
ये वही रूसी पनडुब्बियां हैं,जिन्होंने 1971की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की थी😯
50 साल पहले 1971 में अमेरिका ने भारत को 1971 के युद्ध को रोकने की धमकी दी थी। चिंतित भारत ने सोवियत संघ को एक SOS भेजा। एक ऐसी कहानी जिसे भारतीय इतिहास की किताबों से लगभग मिटा दिया गया है।

जब 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार आसान लग रही थी, तो किसिंजर ने निक्सन को बंगाल की खाड़ी में परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत USA एंटरप्राइज के नेतृत्व में US 7वीं फ्लीट टास्क फोर्स भेजने के लिए प्रेरित किया।
Sep 2, 2022 7 tweets 2 min read
नोएडा के एक फाइवस्टार हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट को तुरंत बायपास सर्जरी करवाने की सलाह दी.... पेशेंट बहुत नर्वस हो गया किंतु तुरंत तैयारी में लग गया.....
.
ऑपरेशन के पहले वाले सारे टेस्ट हो जाने के बाद डॉक्टर की टीम ने बजट बताया....18 लाख.... जो कि पेशेंट और परिवार वालों को बहुत ही ज्यादा लगा...
.
लेकिन... "जान है तो जहान है"... यह सोचकर वह फॉर्म भरने लगा... फार्म भरते भरते व्यवसाय का कॉलम आया तो आपरेशन की टेंशन....और रूपये के इंतजाम की उधेड़बुन में....
Sep 2, 2022 5 tweets 2 min read
आज मैं बहुत बहुत खुश हूं....मोदीजी/BJP की सरकार आयी तब मैंने भारतीय नेवी और सरकार से आग्रह किया था की स्वतंत्र भारत की नेवी पर मात्र भारत का ही फ्लैग होना चाहिए जिस पर नेवी के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सरकार से फ्लैग बदलने की मांग की थी जिसका परिणाम आज देखने को मिला पुराना अंग्रेजो वाला फ्लैग ऐसा था
Sep 5, 2021 12 tweets 3 min read
*क्या वाक़ई इंदिरा गांधी आयरन लेडी थी?*🙄🤔

🧑‍🎨 *इन्दिरा गाधी को आयरन लेडी समझने वाले ध्यान से पढ़ें -*

विंग कमांडर अभिनंदन का नाम तो आप निश्चय ही नहीं भूले होंगे. शायद उनकी _’हैंडल बार’_ मूछें भी याद ही होंगी. लेकिन इसी भारतीय वायु सेना के कुछ अन्य जांबाज़ पायलट के नाम नीचे मैंने लिखे हैं. इनकी तस्वीरें देखना तो दूर, हममें से कोई एकाध ही होगा जिसने ये नाम सुन रखे होंगे.
🥲लेकिन इनका रिश्ता अभिनंदन से बड़ा ही गहरा है. पढ़िए ये नाम.👇
Sep 5, 2021 8 tweets 2 min read
1962 के भारत चीन युद्ध के बाद रूस ने चीन को अपना भाई और भारत को दोस्त कहा था......
जाहिर सी बात है दोस्त के लिए भाई को छोड़ना आसान नही है...
रूस वही चाल चल रहा है जो उसके और चीन के हित में हो और इसकी रूप रेखा तभी खिंच गयी थी जब रूस और पाकिस्तान की सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास की बात चली चली थी....
बहुत कुछ है जो आज से नही 12 साल पहले से ही पक रहा था और उसका फाइनल टच भी शीघ्र ही दिया जाएगा....

शीघ्र ही भारत पर एक युद्ध थोपा जा सकता है क्योंकि समूचा विश्व जान चुका है मोदी को हटाना इतना आसान नही है।
Sep 4, 2021 15 tweets 4 min read
अंधों को भले ना दिख रहा हो लेकिन देश तो बदल रहा है।
भारतीय उद्यमियों की उद्यमिता के संरक्षण संवर्धन के लिए 6 वर्ष पूर्व 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप इंडिया अभियान की घोषणा की थी। 16 जनवरी 2016 को यह अभियान विधिवत प्रारम्म हुआ था। स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार द्वारा की गई एक ऐसी पहल थी जिसका उद्देश्य अपने नागरिकों के बीच उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना था। स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य इसके माध्यम से बेरोजगारों के बीच रोजगार पैदा करना भी था।
Sep 4, 2021 7 tweets 2 min read
मुंबई का रहने वाला मोहम्मद अरिब ISIS में शामिल होने के लिए घर से भाग गया और बगदाद होते हुए सीरिया जाकर ISIS में लड़ा

फिर वहां जब उसका यौन शोषण हुआ क्योंकि अरिब बहुत चिकना था तब वह वापस भारत आया लेकिन एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो गया मुंबई हाई कोर्ट ने उसे मात्र इसलिए जमानत दे दिया क्योंकि अरीब पढ़ा लिखा था
Sep 4, 2021 16 tweets 6 min read
2 किलो दही 25 किलो यूरिया के बराबर करता है काम! इस तकनीक को अपनाकर करें उपयोग कभी नहीं होगी यूरिया सहित अन्य उर्वरक की जरूरत !
आवाज एक पहल
@nstomar
@narendramodi हाल के दिनों में यूरिया की किल्लत से परेशानी की खबर देश के हर जिले से आ रही है। घंटों मशक्कत के बाद भी किसानों को 1-2 बोरी यूरिया मिलने में परेशानी आ रही है। इस तरह के परेशानियों का सामना करने वाले सभी किसान भाइयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
@Manojkumar18877
@BablieV
Sep 3, 2021 4 tweets 1 min read
भारत ऐसे ही तपस्वी लोगों की भूमि नहीं बोला जाता है I

गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य थे।

वे जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया और बाजार सीताराम, दिल्ली-6 के आर्य समाज मंदिर से संसद तक पैदल जाया करते थे कार्रवाई में भाग लेने। वे ऐसे पहले सांसद थे, Image जो हर सवाल पूछने से पहले संसद में एक वेद मंत्र बोला करते थे, वे सब वेदमंत्र संसद की कार्रवाई के रिकार्ड में देखे जा सकते हैं। उन्होंने एक बार संसद का घेराव भी किया था, गोहत्या पर बंदी के लिए....
Sep 3, 2021 21 tweets 7 min read
बाइडेन , राहुल गांधी , तालिबान , भाईजान लोग और मौलवी का इश्क़

न जाने क्यों वामपंथी भाई जान लोग बाइडेन और राहुल गांधी की बीमारी की चर्चा मात्र से डरते रहते हैं। शायद यह भी एक बीमारी है। फिर इस बीमारी के लपेट में वामपंथी ही क्यों Image सारे सेक्यूलर हिप्पोक्रेट्स दीखते हैं। फ़ैसला भले बराक ओबामा का था पर जिस तरह अफगानिस्तान बाइडेन ने खाली किया है और बेआबरु हुए हैं , विश्व की दर्दनाक घटना है। पर गाय तक पर ज्ञान बघारने वाले यह लोग अफगानिस्तान के इंसानों पर हो रहे Image
Aug 31, 2021 4 tweets 2 min read
आनंद महिंद्रा जी ने नीदरलैंड की यह 👇 फोटो ट्वीट करके नितिन गडकरी जी से रिक्वेस्ट किया कि सर जी आप भारत के हाईवे पर भी जानवरों को आने जाने के लिए इस तरह का कुछ उपाय करिए....!! नितिन गडकरी जी ने उन्हें नेशनल हाईवे नंबर 44 मध्य प्रदेश के सिवनी से नागपुर तक जाती है उसका फोटो ट्वीट करते हुए कहा सर जी हमने इससे भी अच्छा उपाय किया है....!!
Aug 31, 2021 11 tweets 3 min read
पत्नी ने पतिदेव को आवाज़ लगाई.... "यह क्या ! आप यहां बालकनी में अकेले - अकेले *'क्वारंटाईन'*
हुए खड़े हैं और एक मै हूं जो आपको ढूंढने के लिए हर कमरे में *स्क्रीनिंग*
करवा रही हूं। पहले ड्राइंग रूम में ढूंढा, लेकिन टेस्ट में आप *'नेगेटिव'* निकले। डायनिंग रूम में भी रिज़ल्ट नेगेटिव ही था, फिर बेडरूम और किचन तक की
*'स्क्रीनिंग'* करवाई तब जाकर आप इस बालकनी में *'पॉजिटिव'* निकले हैं ।
घर में इतना काम पड़ा है और आप यहां बालकनी की शुद्ध हवा से अपनी *'इम्यूनिटी'*
बढ़ाने में लगे है !
Aug 31, 2021 12 tweets 4 min read
देश का 5 लाख किलोग्राम सोना अगस्त 2013 में गिरवी रखने की नौबत आ गयी थी। देश की अर्थव्यवस्था की उस भयंकर बदहाली की शर्मनाक कहानी क्यों भूल गए राहुल गांधी और लुटियन मीडिया के चाटुकार कांग्रेसी पत्रकार.?
आजकल राहुल गांधी और लुटियन मीडिया के
@Amogh_Trishul
@BablieV कांग्रेसी चाटुकार पत्रकार लगातार यह मातम कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह बरबाद कर डाला है। अतः आज यह याद दिलाना जरूरी है कि देश की अर्थव्यवस्था की बरबादी तबाही का अर्थ क्या होता है।
@puneesh_luthra
@JainKiran6
@Sabhapa30724463
Aug 31, 2021 16 tweets 6 min read
★जब इजराइल नहीं होगा तब हिंदुस्तान का क्या होगा ?★

- हिंदुओं को अपने दैनिक कामकाज से फुर्सत नहीं मिलती है... देश के लिए उनके पास वक्त नहीं होता है... मंदिरों में आजकल घंटा बजाने वाली मशीनें लग गई हैं... क्योंकि हिंदू काफी बिज़ी रहने लगा है... फिर भी अगर फुर्सत मिले तो ये जरूर सोचना कि आज जब इजराइल की रियासत मिडिल ईस्ट में मौजूद है तो इसका भारत पर क्या असर है ? और जब मिडिल ईस्ट में इजराइल की रियासत नहीं रहेगी तो फिर इसका क्या असर होगा ?
Aug 30, 2021 6 tweets 2 min read
★ यही नियति है ★

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, एक सैनिक को अपने घर लौटने की लिए एक छुट्टी मिली, और जैसे ही वह अपने घर के पास सड़क पर पहुंचा, उसने लाशों से लदे एक सैन्य ट्रक को देखा और जानता था कि दुश्मन ने उसके शहर पर बमबारी की थी.. ट्रक दर्जनों शवों को लेकर जा रहा था और उन्हें सामूहिक कब्र में ले जाने की तैयारी कर रहा था।

सैनिक उन पर अंतिम नज़र डालने के लिए ढेर हुई लाशों के सामने खड़ा हो गया और उसने देखा कि एक महिला के पैर का जूता उस जूते की तरह लग रहा था जैसा उसने पहले अपनी पत्नी के लिए खरीदा था।
Aug 30, 2021 16 tweets 4 min read
@RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia
बात है 1993 की

कंधार कंधार चिल्लाने वाले राहुल गाँधी को यह घटना शायद ही पता होगी। अक्टूबर 1993 में 40 से ज़्यादा पाकिस्तानी अफगान आतंकी मय हथियार, गोला बारूद, मशीन गन, राकेट लांचर, श्रीनगर की हज़रत बल दरगाह में घुस गए थे।

ये हज़रत बल दरगाह श्रीनगर में डल झील के किनारे एक बहुत बड़ी दरगाह है जहां कहा जाता है कि हुज़ूर का एक बाल रखा है …।
Aug 29, 2021 13 tweets 5 min read
अमेरिका ने #काबुल_विस्फोटों की जिम्मेदार #ISIS के मुख्य साजिशकर्ता को ड्रोन अटैक में मार डालने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका को उसकी पिन पॉइंट लोकेशन #तालिबान ने दी थी।

मतलब अमेरिका पिछले बीस साल से जिससे लड़ रहा था, अचानक ही उसके साथ काम करने लगा।
👇 गजब हो गया पेंटागन और तालिबान साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। तालिबान ने पिछले बीस वर्ष में भले ही हजारों अमेरिकी सैनिक मारे हों, लेकिन काबुल हमले में मारे गये 13 अमेरिकी सैनिकों का बदला लेने के लिए तालिबान ने अमेरिका का एक सच्चे मित्र की तरह सहयोग किया है।
Aug 29, 2021 9 tweets 2 min read
बंगाल में भाजपा को वोट न देकर हमने मोदी का अहंकार तोड़ दिया। ये हमने कोई पहली बार नहीं किया है, इसी तरह पहले भी हमने साथ न देकर बड़ों-बड़ों का अहंकार तोड़ा है..

बहुत पहले सिंध के हिन्दू राजा दाहिर का अहंकार तत्कालीन अफगानिस्तान और राजस्थान के हिन्दू राजाओं ने खत्म किया था। दाहिर ने सहायता के लिये पत्र लिखा, पर कोई भी नहीं आया। बहुत अहंकार था दाहिर को अपने पराक्रम का, मारा गया। अब ये अलग बात है कि उसके बाद सिंध में हिन्दुओं का निरंतर पतन ही होता रहा और
Aug 29, 2021 6 tweets 2 min read
#चिनूक_हेलिकॉप्टर
अमेरिका से भारत सरकार द्वारा कई चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदे गए थे। यह भारी-भरकम,वजनी डबल इंजन हेलिकॉप्टर सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों के साजो-सामान और रसद को बखूबी पहुंचाने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है। अभी चार दिन पहले एक चिनूक हेलीकॉप्टर प्रयागराज से बिहटा के लिए जा रहा था। रास्ते मे ही अचानक कोई तकनीकी खराबी के कारण उसे बक्सर के एक गांव मानिकपुर में स्थित हाईस्कूल के एक मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वायुसेना के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम में दो दिन में ही