Nationalist,I am proud of my India. I tweet on politics, history and social issues.RT and likes are not endorsement.
3 subscribers
Sep 22, 2020 • 7 tweets • 2 min read
एक आँखो देखी हकीकत
मंडी में किसान अपना माल फैला कर एक कोने में हाथ बांध कर मज़दूरों की तरह बैठ जाता है।
और बार-बार मंडी के दलाल से विनती करता रहता है कि साहब मेरे माल की भी बोली लगवा दो।
दलाल:- रुक जा , देख नही रहा, कितने लोग है लाइन में।
Thread.... CONTINUE...
किसान: चुपचाप एक कोने में फिर बैठ जाता है, और थोड़ी देर में फिर दलाल के पास जाकर बोलता है, साहब अब तो देख लो।
तभी दलाल किसान पर एहसान जताते हुए आता है और एक मुट्ठी अनाज अपने हाथ मे लेकर बोलता है, उफ्फ इस बार फिर सी ग्रेड का माल ले आया।
किसान :- जो भी है साहब ये ही है।
Aug 7, 2020 • 8 tweets • 2 min read
बाबर ने मुश्किल से कोई 4 वर्ष राज किया।हुमायूं को ठोक पीटकर भगा दिया।मुग़ल साम्राज्य की नींव अकबर ने डाली और जहाँगीर,शाहजहाँ से होते हुए औरंगजेब आते आते उखड़ गया।*
*कुल 100 वर्ष (अकबर 1556ई. से औरंगजेब 1658ई. तक) के समय के स्थिर शासन को मुग़ल काल नाम से
CONTINUE... Thread
इतिहास में एक पूरे पार्ट की तरह पढ़ाया जाता है...*
*मानो सृष्टि आरम्भ से आजतक के कालखण्ड में तीन भाग कर बीच के मध्यकाल तक इन्हीं का राज रहा...!*
*अब इस स्थिर(?)शासन की तीन चार पीढ़ी के लिए कई किताबें,पाठ्यक्रम,सामान्य ज्ञान,प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न, विज्ञापनों में गीत,...
Jul 25, 2020 • 20 tweets • 5 min read
कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक भारतवर्ष एक है।
ये लाइने आप अक्सर सुनते होंगे। विशेषकर नाथूराम गोड़से ने जब कहा था कि जब तक अटक पर भगवा नही फहराता और सिंधु नदी तिरंगे के नीचे नही बहती तब तक मेरी अस्थियां विसर्जित न की जाय।
आज हम उसी अटक और अटक के किले की
THREAD...continue
बात करने जा रहे है....!! #अटक_का_रेगिस्तान_और_अटक_का_किला!
अटक और अटक का बहुचर्चित किला केवल एक किला नहीं है बल्कि भारत के इतिहास का वो पृष्ठ है,जिसे हर भारतीय को जरूर पढ़ना चाहिये...जो भारत की लूट के दास्तानो को संभाले हुए है...इस किले के बहाने आज आप जान पाएंगे कि भारत के
Jul 6, 2020 • 13 tweets • 3 min read
फोटो में जो वृद्ध गड़रिया है वास्तव में ये सेना का सबसे बड़ा राजदार था पूरी पोस्ट पढ़ो इनके चरणों मे आपका सर अपने आप झुक जाएगा,2008 फील्ड मार्शल*मानेक शॉ* वेलिंगटन अस्पताल, तमिलनाडु में भर्ती थे...
CONTINUE... Thread...
गम्भीर अस्वस्थता तथा अर्धमूर्छा में वे एक नाम अक्सर लेते थे -*'पागी-पागी!'* डाक्टरों ने एक दिन पूछ दिया “Sir,who is this Paagi?”
सैम साहब ने खुद ही brief किया...
1971 भारत युद्ध जीत चुका था,जनरल मानेक शॉ *ढाका* में थे।आदेश दिया कि पागी को बुलवाओ,dinner आज उसके साथ करूँगा!
May 23, 2020 • 12 tweets • 7 min read
#राजनीतिक चरित्र #मोदी जी ,कांग्रेस ,केजरीबवाल ,बामपंथ और दल्ली मीडिया #संयोग या प्रयोग
दोस्तों, #मोदी जी का सम्बोधन 20 लाख करोड़ के पैकेज के साथ साथ स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा..
Thread... Continue...
#श्रमिक ट्रेनों की शुरुवात होना लेकिन इसके बाद पूरे देश में एकाएक लोगों का रोड पर आना जिन्हें गरीब मजदूर बोलकर,अप्रवासी मजदूर बोलकर एकाएक मीडिया का रंडी रोना शुरू हो जाता हैं,क्या ये महज एक संयोग हैं...
नहीं...
Apr 10, 2020 • 5 tweets • 2 min read
रतलाम में API (active pharmaceutical ingredient)का प्रोडक्शन होता है 500 टन माल तैयार है।भारत की खपत 80 टन है।24 घण्टे 572 कर्मचारी उत्पादन में लगे हैं। भारतीय दवा कंपनियों पर यूएस ने प्रतिबन्ध लगा रखा था 9 सालों से एक डिमांड ने झटके में यूएस से सारे प्रतिबन्ध हटावा दिए।
1/5
देश की बड़ी दवा कंपनियों को बहुत बड़ा बजार मिल गया।
पूरा विश्व भारत से उम्मीद लगाए हैं और भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है...
वास्तविकता ये है कि अमेरिका चाहता था कि भारत Hydroxychloriquine दवा फौरन उसे बेचना शुरू करे...किन्तु चतुर बनिए की तरह...
भारत सरकार ने तीन
2/5
Apr 10, 2020 • 8 tweets • 2 min read
*पीएम रिलीफ फंड , कांग्रेस अध्यक्ष और अनोखी सच्चाई*
पूरा विश्व कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है।भारत भी इस महामारी से बचने के लिए कई उपाय किए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से PM-CARES में दान देने की भी अपील की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब PM-CARES
Continue..
की बात की है तो अब इसको लेकर चर्चा यह है कि आखिर इस PM-CARES की क्या आवश्यकता है जबकि पहले से ही प्रधानमंत्री राहत कोष है। लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में क्यों ना दान करें? PM-CARES में क्यों दान करें? इस बारे में एक ऐसी अनोखी और खौफनाक सच्चाई पता चली है , जिसे जानकर आप भी दंग
Feb 24, 2020 • 14 tweets • 3 min read
शाहजहाँ ने बताया था... हिंदू क्यों गुलाम हुआ ?
मुग़ल बादशाह शाहजहाँ लाल किले में तख्त-ए-ताऊस पर बैठा हुआ था।तख्त-ए-ताऊस काफ़ी ऊँचा था।उसके एक तरफ़ थोड़ा नीचे अग़ल-बग़ल दो और छोटे-छोटे तख्त लगे हुए थे।एक तख्त पर मुगल वज़ीर दिलदार खां बैठा हुआ था और दूसरे तख्त पर मुगल
Continue...
सेनापति सलावत खां बैठा था । सामने सूबेदार-सेनापति -अफ़सर और दरबार का खास हिफ़ाज़ती दस्ता मौजूद था ।
उस दरबार में इंसानों से ज्यादा क़ीमत बादशाह के सिंहासन तख्त-ए-ताऊस की थी । तख्त-ए-ताऊस में 30 करोड़ रुपए के हीरे और जवाहरात लगे हुए थे । इस तख्त की भी अपनी कथा-व्यथा थी ।
Feb 9, 2020 • 23 tweets • 5 min read
*दलित और स्वर्ण की लड़ाई में किसकी मलाई ???*
२१ राज्यों में जावेद हबीब के ३०० शानदार एयरकंडीशन सैलून खुल गये।
और हिंदु नाई दलित/ओबीसी बन के नौकरी खोज रहा है!
-------------/--/---------------/----/------------
CONTINUE... THREAD
२६ राज्यों सहित ३० देशों में चमड़े के जूते और चप्पलों का कारोबार करने वाली ६०० करोड़ की कंपनी मेट्रो शुज के मालिक फराह मलिक अरबपति बन गए..!
देश विदेश में चमड़ों और जूते चप्पलों का कारोबार करके मिर्जा टेनर्स के मालिक मिर्जा बन्धु अरबपति हो गए ..!
Feb 9, 2020 • 5 tweets • 1 min read
जेएनयू के एक प्रोफेसर ,
एक टीवी चैनल के रिपोर्टर
और भारतीय सेना के एक कर्नल
का कश्मीर में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया ।
तीनों को मौत के घाट उतारने का हुक्म हुआ ।
बन्दियों को मारने से पहले उनकी अन्तिम इच्छा पूछी गई ।
Continue...
जेएनयू प्रौफेसर:"मैं तो कश्मीर को भारत से आजादी का समर्थक हूँ।आप कृपया मुझे न मारें।दिल्ली जाकर मैं आपकी दयालुता पर लम्बा व्याख्यान दूँगा।"
रिपोर्टर:"मुझे भी मत मारिये,जनाब।मैं भी भारत-सरकार को खूब कोसता हूँ।वापिस जाकर मैं आपकी विचारधारा पर अपने चैनल पर शानदार बहस कराऊँगा ।"
Feb 3, 2020 • 16 tweets • 4 min read
*उत्तराखंड से 2,00,000 मुस्लिम बच्चे रातों-रात हो गए गायब,* फिर सामने आयी वो खौफनाक सच्चाई, *जिसे देख मोदी भी रह गए हैरान!
अभी हाल ही में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है.
Continue....
अभी-अभी आई एक बेहद सनसनीखेज खबर से साबित हो गया है कि आखिर हामिद अंसारी जैसे लोगों में असुरक्षा की भावना क्यों पनप रही है. खबर है कि उत्तराखंड में मदरसों में पढ़ने वाले करीब 2 लाख मुस्लिम बच्चे रातों-रात गायब हो गए हैं. पूरी खबर जान कर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जायेगी.
Jan 30, 2020 • 32 tweets • 7 min read
*जिहाद का इलाज*
सन 711ई. की बात है।अरब के पहले मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के आतंकवादियों ने मुल्तान विजय के बाद एक विशेष सम्प्रदाय हिन्दू के ऊपर गांवो शहरों में भीषण रक्तपात मचाया था।हजारों स्त्रियों की छातियाँ नोच डाली गयीं।
Continue...
इस कारण अपनी लाज बचाने के लिए हजारों सनातनी किशोरियां अपनी शील की रक्षा के लिए कुंए तालाब में डूब मरीं।लगभग सभी युवाओं को या तो मार डाला गया या गुलाम बना लिया गया। भारतीय सैनिकों ने ऎसी बर्बरता पहली बार देखी थी।
Jan 28, 2020 • 13 tweets • 3 min read
एक था कम्युनिस्ट...
नाम था कामरेड सज्जाद जहीर ...
लखनऊ में पैदा हुए .
ये मियाँ साहब ,पहले तो progressive writers association यानि अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के रहनुमा बनकर उभरे,और अपनी किताब अंगारे से इन्होने अपने लेखक होने का दावा पेश किया ...
Continue...
बाद मे ये जनाब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सर्वेसर्वा बने,मगर बाबू साहब की रूह मे तो इस्लाम बसता था,इसीलिए 1947 मे नये इस्लामी देश बने पाकिस्तान मे जाकर बस गये,इनकी बेगम रजिया सज्जाद जहीर भी उर्दू की लेखिका थी ...
सज्जाद जहीर,1948 मे कलकत्ता के कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में
Nov 30, 2019 • 14 tweets • 3 min read
♦शिवसेना का राजनीतिक इतिहास😲
♦19 जून 1966 के रोज स्थापित शिवसेना का इतिहास दिलचस्प है।"तकवादी" और अवसरवादी राजनीति का इतिहास शिवसेना में उसकी स्थापना से ही देखने को मिलता है।
😲शिवसेना शुरुआत के दशकों में कांग्रेस के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुडी रही थी।😲
शुरुआत में कांग्रेस को या कांग्रेस में रहे किसी गुट को शिवसेना समर्थन करती थी।♦शिवसेना की प्रथम रेली शिवाजी पार्क में हुई थी और उसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता रामराव आदिक उपस्थित रहे थे।
♦1960 और 1970 के दशकों में कांग्रेस ने वामपंथी लेबर युनियनो के त्रास से थककर उन्हें काबु
Oct 7, 2019 • 16 tweets • 3 min read
24 जनवरी 1990 की ठंडी...बर्फीली रात थी...श्रीनगर में कर्फ्यू लागू था... लेकिन मस्जिदों में चिरागा था..जश्न का माहौल था...रह रहकर मस्जिदों से अल्लाह ओ अकबर...नारा ए तकबीर जैसे नारे उछाले जाते रहे...मौलाना लोगों के ख़ुशी से भरे हुए भाषण रात के 2-3 बजे तक चलते रहे...
चंद रोज़ पहले श्रीनगर और घाटी को कत्लोगारत कर कश्मीरी पंडित हिंदुओं से खाली करा लिया गया था...रावलपुरा में वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना इस शोरशराबे में ठीक से सो नहीं सके... पत्नी श्रीमती निर्मल कुमारी भी जगती रहीं...ग्यारह साल पहले रवि खन्ना और निर्मल का
Oct 6, 2019 • 9 tweets • 2 min read
एक बार की बात है।
आदि शंकराचार्यजी महाराज भ्रमण कर रहे थे।घुमते घुमते वो आज की जो वैष्णोदेवी की पीठ है उस तरफ आ पहुंचते है और तभी उनका स्वास्थ्य बिगडता है। इसलिए वैष्णोदेवी की गिरी कंदराओं में आराम करने के लिए रुकते है।
उसी समय बारिश चालु हो जाती है।
पंद्रह दिन तक शंकराचार्यजी अपने शिष्य के साथ वहां रहते है।एक तरफ खराब स्वास्थ्य और दूसरी तरफ बारिश की वजह से पंद्रह दिन से खाने के लिए अन्न का दाना भी नहीं मिला।शंकराचार्य का शरीर कमजोर हो जाता है,खडा होने की शक्ति भी नहीं रहती।उसी वक्त वहां से एक ग्वालन गोरस बेचने के लिए आती है।
Oct 6, 2019 • 16 tweets • 3 min read
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*मोदी ने हिन्दू के लिए क्या किया...?*
*30 दिसम्बर 2017 को एक आदमी केरल के कोच्ची हवाई अड्डे पर आता है बैंकाक से..!!* जैसे ही वो इमीग्रेशन पर पासपोर्ट देता है...तो कम्प्यूटर में चेक करने के बाद महिला इमग्रेशन अफसर उससे उसका नाम बोलने को कहती है..!!
वो आदमी बोलता है *नाम पासपोर्ट पर लिखा है....* वो अफसर डाँट के बोलती है...बहस नहीं नाम बोलो...!! वो नाम बोलता है...इमीग्रेशन अफसर तत्काल उसको अपने सीनियर के हवाले कर देती है..!!
पूरी रात वो आदमी हवाई अड्डे के उस कमरे में बैठा रहता है...!!
Sep 13, 2019 • 8 tweets • 2 min read
बाबर ने मुश्किल से कोई 4 वर्ष राज किया।हुमायूं को ठोक पीटकर भगा दिया।मुगल साम्राज्य की नींव अकबर ने डाली और जहाँगीर,शाहजहाँ से होते हुए औरंगजेब आतेआते उखड़ गया।
कुल 100 वर्ष(अकबर 1556ई. से औरंगजेब 1658ई. तक)के समय के स्थिर शासन को मुगलकाल नाम से इतिहास में एक पूरे पार्ट की तरह
पढ़ाया जाता है।मानो सृष्टि आरम्भ से आजतक के कालखण्ड में तीन भाग कर बीच के मध्यकाल तक इन्हीं का राज रहा..!
अब इस स्थिर (?) शासन की तीन चार पीढ़ी के लिए कई किताबें,पाठ्यक्रम, सामान्य ज्ञान,प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न, विज्ञापनों में गीत,....इतना हल्ला मचा रखा है,