Kumar Anshuman Profile picture
Journalist with @EconomicTimes. From MAGADH, world's oldest democracy. Covers politics from the power capital. Opinions, views are my own. RTs not endorsement.
Jul 31, 2020 12 tweets 3 min read
एक थी नवरुणा।

18 सितम्बर 2012 की रात में जवाहरलाल रोड, मुजफ्फरपुर , बिहार में 12 साल की नवरुणा अपने घर में सो रही थी। उसके पिता अतुल्य चक्रवर्ती के अनुसार उस दिन उसने पहली बार मेहँदी लगायी थी और उसको ख़राब नहीं करना चाहती थी। इसलिए माँ बाप के साथ सोने के बजाय वो अकेले एक कमरे में सोने गयी। उस रात बारिश हो रही थी। रात को तीन लोग खिड़की तोड़कर उसके कमरे में घुसे और उसको बेहोश कर चादर में लपेट कर उठा कर ले गए।
Jun 15, 2020 8 tweets 2 min read
आपलोगों को गुड़िया की कहानी याद है ?
मैं संक्षेप में सुनाता हूँ। गुड़िया का पति आरिफ कारगिल की लड़ाई के बाद पाकिस्तान में युद्ध बंदी था। उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला और उसे गायब या मरा हुआ मान लिया गया था। फिर चार साल बाद गुड़िया की शादी तौफ़ीक़ से कर दी गयी। कहानी में ट्विस्ट आया जब आरिफ को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया और वो 9 अगस्त 2004 को भारत आ गया।

अब गुड़िया किसके पास जाएगी। उस वक़्त वो तौफ़ीक़ के बच्चें के मां बनने वाली थी।
May 10, 2020 12 tweets 3 min read
एक मजदूर दूसरे मजदूर के लिए। #MeTooMigrant
एक मजदूर जब पहली बार एक पोटली लिट्टी, थोड़ा राशन , थोड़े उधार के पैसे और थोड़े कपडे लेकर गांव से ट्रेन पकड़ता है तो ये सोच के निकलता है की जहाँ जा रहा हूँ , वहां का होकर रह जाऊँगा। शहर आता है कहीं काम पकड़ता है और सबसे पहली चीज जो छोड़ता है वह है भाषा। हफ्ते भर में शहर की भाषा पकड़ता है क्योंकि उसे लगता है की ये भाषा उसको इस शहर का बना देगी। गांव जब भी फ़ोन करता है इस नयी भाषा में ही बात करता है और बताता है की मैं अब तुमसे बेहतर हूँ।
Apr 14, 2020 8 tweets 3 min read
India is strongly moving ahead in the fight with Corona epidemic. @narendramodi Compared to other countries, India has successfully attempted the spread of the virus. @narendramodi