Dr.Meraj Hussain Profile picture
Congressman @INCIndia | ExMember CBFC-GOI | National Convenor :- Volunteers Against Hate @VAHIndia_। Karmbhumi Amroha | Aude Sapere |
Sep 10, 2022 7 tweets 2 min read
मदरसों को बदनाम करना,उन्हें बंद करना,उन्हें तोड़ना,1857 की ग़दर से पहले अंग्रेजों ने शुरू किया क्यूँकि इस मुल्क में हज़ारों उलेमाओं ने ब्रिटिश शासन को मानने से इनकार कर दिया और अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ फ़तवा दे दिया।(1/n) #Madarsa अल्लामा फज़ले हक़ ख़ैराबादी उनमे सबसे पहले फ़तवा देने वाले आलिमों में एक थे।जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया तो अंग्रेज जज ने कहा आप कह दे ये फ़तवा मैंने नहीं दिया,हम आपको रिहा कर देंगे,उन्होंने जवाब दिया मैंने ही दिया।फिर उन्हें काला पानी की सज़ा सुना दी गयी।(2/n)