जनम एक दुइ कहउँ बखानी। सावधान सुनु सुमति भवानी॥
द्वारपाल हरि के प्रिय दोऊ। जय अरु बिजय जान सब कोऊ॥
भावार्थ:-हे सुंदर बुद्धि वाली भवानी! मैं उनके दो-एक जन्मों का विस्तार से वर्णन करता हूँ, तुम सावधान होकर सुनो। श्री हरि के जय और विजय दो प्यारे द्वारपाल हैं, जिनको सब कोई जानते हैं
बिप्र श्राप तें दूनउ भाई। तामस असुर देह तिन्ह पाई॥
कनककसिपु अरु हाटकलोचन। जगत बिदित सुरपति मद मोचन॥
भावार्थ:-उन दोनों भाइयों ने ब्राह्मण (सनकादि) के शाप से असुरों का तामसी शरीर पाया। एक का नाम था हिरण्यकशिपु और दूसरे का हिरण्याक्ष। ये देवराज इन्द्र
Sep 25, 2020 • 4 tweets • 1 min read
सुर नर असुर नाग खग माहीं। मोरे अनुचर कहँ कोउ नाहीं॥
खर दूषन मोहि सम बलवंता। तिन्हहि को मारइ बिनु भगवंता॥
भावार्थ:-(वह मन ही मन विचार करने लगा-) देवता, मनुष्य, असुर, नाग और पक्षियों में कोई ऐसा नहीं, जो मेरे सेवक को भी पा सके। खर-दूषण तो मेरे ही समान बलवान थे। उन्हें भगवान के सिवा
और कौन मार सकता है?॥
* सुर रंजन भंजन महि भारा। जौं भगवंत लीन्ह अवतारा॥
तौ मैं जाइ बैरु हठि करऊँ। प्रभु सर प्रान तजें भव तरऊँ॥
भावार्थ:-देवताओं को आनंद देने वाले और पृथ्वी का भार हरण करने वाले भगवान ने ही यदि अवतार लिया है, तो मैं जाकर उनसे हठपूर्वक वैर करूँगा और
Sep 25, 2020 • 5 tweets • 2 min read
मैंने गाड़ी खरीदी, RTO में रजिस्ट्रेशन कराया, यह सरकार के रिकॉर्ड में है।
मैंने ड्राइविंग लाइसेंस लिया, यह भी सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज है।
मैंने कब कब POLLUTION UNDER CONTROL CERTIFICATE लिया, यह भी सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज है।
मैंने अपनी गाड़ी का इन्श्योरेन्स
रिन्यू कब कब कराया, यह भी सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज है क्योंकि इन्श्योरेन्स का एक हिस्सा सरकार के खाते में जमा होता है।
मेरे द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे से सरकार के हर कार्यालय में ढेरों कम्प्यूटरों का अम्बार लगा हुआ है, खूब ढोल भी पीटा जा रहा है कि पूरा इंडिया डिजिटल हो गया है.!
Sep 25, 2020 • 6 tweets • 3 min read
एक #मुस्लिम जिसका नाम #मोहम्मद_मनल था 1930 में #हिमालया_ड्रग_कम्पनी की स्थापना करता है....
लेकिन उसने वही दिलिप कुमार वाला फार्मूला प्रयोग किया और अपना नाम M Menal लिखा तथा हिमालया आयुर्वेदिक कम्पनी करके लोगों में प्रचार किया।
हिन्दू तो होते ही हैं सीधे साधे
उन्होने आयुर्वेदिक के नाम पर उसकी दवायें हाथों हाथ लिया और यह कम्पनी आसमान छूने लगी।
आपको जानकर आश्चर्य होगा यह कम्पनी अपनी आमदनी का दसवां
Sep 23, 2020 • 4 tweets • 1 min read
जो लोग कहते हैं कि मैं मुस्लिमोँ का विरोध करता हूँ,
मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि मैं साम्प्रदायिक नहीँ हूँ!
मुझे बताइए मैं साम्प्रदायिक कैसे हूँ -
मैं इस्लाम का उतना ही सम्मान करताहूँ, जितना मुस्लिम हिन्दू धर्म/ सिख धर्म का करता हैं!
मैं अल्लाह का उतना ही आदर
करता हूँ, जितना मुस्लिम प्रभु श्री राम, श्री गुरु नानक देव जी, वाहेगुरू, का करते हैँ!
मैं कुरान को उतनी ही इज्जत देता हूँ जितना मुस्लिम रामायण, गीता और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को देते हैं!
मैं मोहम्मद साहब का उतना ही आदर करता हूँ, जितना मुस्लिम श्री
Sep 20, 2020 • 16 tweets • 3 min read
1973 में इंदिरा गाँधी ने न्यायमूर्ति A.N. रे को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठा दिया वो भी तब जब उनसे वरिष्ठ न्यायधीशों की लिस्ट जैसे न्यायमूर्ति JM शेलात, KS हेगड़े और AN ग्रोवर सामने थी. अंततः हुआ यह कि नाराज़गी के रूप में इन तीनों
न्यायधीशों ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस ने पार्लियामेंट में जवाब दिया, 'यह सरकार का काम है कि किसे मुख्य न्यायधीश रखें और किसको नहीं और हम उसी को बिठाएंगे जो हमारी विचारधारा के पास हो.'
और आज वही लोग न्यायाधीशों की आज़ादी की बात करते हैं?
Sep 10, 2020 • 6 tweets • 1 min read
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
(हिन्दू शेरनी कंगना राणावत को डराने वाले छद्म हिन्दू उद्धव ठाकरे को जवाब देती मेरी नई रचना)
रचनाकार-कवि गौरव चौहान इटावा
9557062060
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
है खड़ी एक शेरनी आज,बॉलीवुड वाले कांप गए,
सबको कर देगी बेनकाब,जेहादी खतरा भांप गए,
हिंदुत्व-विरोधी,नशेबाज,परिवारवाद के जालों से,
कंगना राणावत कूद पड़ी लड़ने जेहादी चालों से,
फिल्मी दुनिया की पोल खोल,अभियान चलाने निकली है,
बॉलीवुड वाले विष से हिंदुस्तान बचाने निकली है,
कोई सल्लू,कोई आमीर,भारत से नही बड़ा होगा,
जो सच्चा हिंदुस्तानी है,कंगना के
Sep 8, 2020 • 5 tweets • 1 min read
सुप्रभात प्रातः वन्दना जय श्री राम
सारी दुनिया उजड़ रही है,
मुस्लिम कारस्तानी से,
भारत स्वीडन और नॉर्वे,
बर्बाद उनकी मनमानी से
रे धरती के बाशिन्दों,
अब तो सम्भलो थोड़ा सा,
सुअर आंधी से छाए हैं,
अब ध्यान करो तुम थोड़ा सा,
वो शरणार्थी बनकर आते,
करुणावश गले लगाते हो,
तुम रोजगार आश्रय देकर,
अपने ही देश बसाते हो,
1400 सालों से उनकी,
मानसिकता जो ना समझे,
वो 57 देश अपने बसा गए,
फिर भी उनको तुम ना समझे,
किंतने राष्ट्र मिटे धरती से,
क्या कभी हिसाब लगाया है,
लेबनान पर्शिया सीरिया की छोड़ो
Sep 8, 2020 • 4 tweets • 1 min read
श्रीभगवानुवाच प्रकाशं च प्रवृत्तिं च मोहमेव च पाण्डव।
न द्वेष्टि सम्प्रवृत्तानि न निवृत्तानि काङ्क्षति॥
श्री भगवान बोले- हे अर्जुन! जो पुरुष सत्त्वगुण के कार्यरूप प्रकाश (अन्तःकरण और इन्द्रियादि को आलस्य का अभाव होकर जो एक प्रकार की चेतनता होती है, उसका
नाम 'प्रकाश' है) को और रजोगुण के कार्यरूप प्रवृत्ति को तथा तमोगुण के कार्यरूप मोह (निद्रा और आलस्य आदि की बहुलता से अन्तःकरण और इन्द्रियों में चेतन शक्ति के लय होने को यहाँ 'मोह' नाम से समझना चाहिए) को भी न तो प्रवृत्त होने पर उनसे द्वेष करता है और न निवृत्त होने पर उनकी
ग़जवा ए हिन्द को दफन करो,
भगवां ए हिन्द की बारी है,
मोदी योगी ओर अमित शाह,
ये त्रिदेव सभी पर भारी है,
मोदी योगी और अमित शाह,
ये देव पुरुष हैं भारत के,
ये उन कांटो को हटा रहे जो,
बोए खान्ग्रेस ने भारत में,
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
खान्ग्रेस ने जो कांनून बनाए,
सब हिन्दू के खिलाफ बनाए,
मुस्लिम तुष्टिकरण अस्त्र से,
हर हिन्दू के मान घटा
जिन वीरों ने बलिदान दिया था,
स्वतंत्रता का संग्राम किया था,
कोई फांसी पर लटकाया थ
Aug 31, 2020 • 8 tweets • 2 min read
प्रभु अगाध सत कोटि पताला। समन कोटि सत सरिस कराला॥
तीरथ अमित कोटि सम पावन। नाम अखिल अघ पूग नसावन॥1॥
भावार्थ:-अरबों पातालों के समान प्रभु अथाह हैं। अरबों यमराजों के समान भयानक हैं। अनंतकोटि तीर्थों के समान वे पवित्र करने वाले हैं। उनका नाम संपूर्ण पापसमूह का नाश करने वाला है॥
*
हिमगिरि कोटि अचल रघुबीरा। सिंधु कोटि सत सम गंभीरा॥
कामधेनु सत कोटि समाना। सकल काम दायक भगवाना॥2॥
भावार्थ:-श्री रघुवीर करो़ड़ों हिमालयों के समान अचल (स्थिर) हैं और अरबों समुद्रों के समान गहरे हैं। भगवान् अरबों कामधेनुओं के समान सब कामनाओं (इच्छित पदार्थों) के देने वाले हैं॥
*