How to get URL link on X (Twitter) App
This temple was constructed by King Harihara Bukka Raya of the Sangama Dynasty of the Vijayanagara Empire in the 15th century. It was built according to Vaishnavaite traditions.
तब प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर को सपने में महालक्ष्मी माता ने दर्शन दिए और कहा की बर्ली के पास समुद्र में तुम्हें मेरी मूर्ति दिखाई देगी तुम इसको निकाल कर यहां मंदिर बनवाओ
और राजा बलि के साथ रहने लगे मांलक्ष्मी ने भगवान विष्णु के साथ वैकुण्ठ जाने का निश्चय किया,उन्होंने राजा बलि को रक्षा धागा बांधकर भाई बना लिया।राजा ने लक्ष्मी जी से कहा कि आप मनचाहा उपहार मांगें। इस पर मां लक्ष्मी ने राजा बलि से कहा कि वह भगवान विष्णु को अपने वचन से मुक्त कर दें
दधिमती ने माघ महीने की अष्टमी को दधी नगर में दैत्य विकटासुर को मारा था।दधिमती देवी लक्ष्मीजी की अवतार है मंदिर में माता के कपाल ( चहरे ) की पूजा अर्चना होती है दधिमती माता (दाधीच ब्राह्मण) के अलावा अग्रवाल,महेशवरी,जाट,राजपूत,सहित आदि वंश गोत्र की कुल देवी (कुलमाता) को समर्पित है
आश्विन कृष्णपक्ष का श्राद्ध: