Saurabh Misra Profile picture
kuch likhne ko nahin
Apr 17, 2023 6 tweets 2 min read
#कॉपी
यदि आप पति बने हैं और सुबह 5.30 बजे जाग जाओ तो आपको दो यक्ष प्रश्नों का सामना करना पड़ सकता है!!

पहला-चाय खुद बनाऊं या अर्धांगिनी को जगाने का दुस्साहस करुं?

परिणाम-आप कुछ भी करो, आपको चार बातें सुनने को मिलेगी ही!!
यदि आपने खुद चाय बना ली है तो सुबह-सुबह ब्रह्ममुहूर्त में 8 बजे आपकी भार्या जागेगी तो उनका उवाच कुछ इस प्रकार होगा.
"क्या जरूरत थी चाय खुद बनाने की, मुझे जगा देते। पुरी पतेली जला के रख दी। और तो और वह दूध की पतेली थी, चाय वाली नीचे रखी है दाल भरकर"

विश्लेषण:चाय आपके बनाने भर से पत्नी दुखी हुई/शर्मिंदा हुई /
Feb 25, 2023 5 tweets 2 min read
लड़के पिता को गले नहीं लगाते। लड़के पिता के गालों को नहीं चूमते और न ही पिता की गोद में सर रख कर सुकून से सोते हैं, पिता और पुत्र का संबंध मर्यादित होता है....

बाहर रहने वाले लड़के अक्सर जब घर पर फोन करते हैं तो उनकी बात मां से होती है, पीछे से कुछ दबे-दबे शब्दों में पिताजी भी कुछ कहते हैं, सवाल करते हैं या सलाह तो देते ही हैं.

जब कुछ नहीं होता कहने को तो खांसने की हल्की सी आवाज उनकी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए काफ़ी होती है,पिता की शिथिल होती तबियत का हाल भी लड़के मां से पूछते हैं और दवाइयों की सलाह,परहेज इत्यादि बात मां के द्वारा ही पिता तक पहुंचाते
Feb 22, 2023 4 tweets 1 min read
पोस्ट लगभग सत्तर अस्सी साल पुरानी, गांव के एक बुद्धिमान किन्तु गरीब व्यक्ति की सच्ची कहानी पर आधारित है,
उस समय गांवों में काफी ग़रीबी थी,और कुछ लोगों का जीवन यापन कठिनाई से होता था,
ऐसे में उस व्यक्ति के यहां भोजन के समय दो मेहमान आ पधारे,सज्जन ने अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा तो पत्नी बोली- घर में केवल लगभग चौदह पंद्रह रोटियों के लिए ही आटा है और मेहमानों की शक्ल बता रही है कि इन दोनों का पन्द्रह बीस रोटियों से कम भला बुरा नही होगा,
तो सज्जन ने पत्नी से कहा-तू चिंता मत कर रोटी बना, और थाली में दो- दो रोटियां रख कर लाना,और जब भी रोटी दुबारा लेकर आयेगी
Jan 20, 2023 4 tweets 2 min read
लूना एक बहुत बड़ा सबक देती थी.. जीवन मे बी-प्लान लेके सेफ खेलने का.. सेफ खेलने के चक्कर मे कई लोगों की जिंदगी लूना बन के रह गयी.. उनमें कैलिबर था साढ़े पाँच सौ सीसी की बुलेट का, लेकिन कभी बहन की शादी, कभी बाप का नजदीक आता रिटायरमेंट, कभी छोटे भाई की पढ़ाई, कभी रेहन पे रखी जमीन तो Image कभी माँ का ईलाज.. इन लोगों का गाहे-बगाहे तेल खत्म होता रहा.. घर की जिम्मेदारियों को इन्होंने लूना बन के अपने ऊपर लाद लिया.. जीवन की जद्दोजहद में कभी तेल होता तो बीवी को उसके बर्थडे पे रेस्टोरेंट ले गए, कभी तेल खत्म हुआ तो छेद वाली बनियान बदलने के लिए मुहूर्त निकलने लगा..
Jan 13, 2023 10 tweets 3 min read
#copy
एक दिन घुमा दूंगा घड़ी की सुई को एंटी-क्लॉकवाइज़ और जाऊंगा वक़्त में वापस और जमीन से उठाकर वो सभी घी-चुपड़ी रोटियां फिर से चाय में डुबाकर खाऊंगा, जिन्हें मैंने माँ से आँख बचाकर फेंक दिया था!
एक दिन जाऊँगा जनवरी की सुबह में वापस जहां मैं अपनी बैटिंग करके भाग गया था और कराऊंगा बचे हुए ओवर उस दोस्त को, जो ट्यूशन बंक करके खेलने आया था!
एक दिन चुपके से घुस जाऊँगा मम्मी-पापा वाले कमरे में, और पापा के पर्स में चोरी वाले दस रुपये वापस रखकर देखूंगा कि उसमे क़र्ज़ की कितनी नोटें थी जब मेरे कहने पर उन्होंने मेरे दो-दो ट्यूशन की फीस दी थी!
Apr 20, 2022 6 tweets 2 min read
किराने की एक दुकान में एक ग्राहक आया और दुकानदार से बोला - भइया, मुझे 10 किलो बादाम दे दीजिए।
दुकानदार 10 किलो तौलने लगा।
तभी एक कीमती कार उसकी दुकान के सामने रुकी और उससे उतर कर एक सूटेड बूटेड आदमी दुकान पर आया,और बोला - भाई 1 किलो बादाम तौल दीजिये। दुकानदार ने पहले ग्राहक को 10 किलो बादाम दी,,फिर दूसरे ग्राहक को 1 किलो दी..।

जब 10 किलो वाला ग्राहक चला गया तब कार सवार ग्राहक ने कौतूहलवश दुकानदार से पूछा - ये जो ग्राहक अभी गये है यह कोई बड़े आदमी है या इनके घर में कोई कार्यक्रम है क्योंकि ये 10 किलो लेकर गए हैं।
Apr 19, 2022 16 tweets 4 min read
#अघोरी_बाबा_बनारस_वाले
एक मध्यमवर्गीय किसान का बेटा होने का २ फायदा होता है पहला फायदा तो यह कि आपको एक मुट्ठी चावल की कीमत पता होती है और दूसरा फायदा यह कि आप बिना शादी किए महज १६_१७ साल में जिम्मेदारियों से बंद कर परिवार के लिए बाप बन जाते हैं मेरा मतलब मुखिया बन जाते हैं, लेकिन ये कैसे निश्चित कर सकते हैं कि हमारी जरूरत है क्या है,और क्या नहीं, लेकिन हम यह निश्चित जरूर कर सकते हैं कि हमारी परिवार की जरूरत है क्या है?

एक किसान का बेटा घर से हजारों किलोमीटर दूर रह तो सकता है लेकिन अपने खेत से कभी दूर नहीं रहता रोड पर चलती हुई गायों में वह
Apr 15, 2022 7 tweets 2 min read
स्वतंत्रतापूर्व की बात है। वाराणसी के एक साधक थे, सुदर्शन जी। माता दुर्गा के परम भक्त।

ब्रह्ममुहूर्त का समय था, वे गंगा जी के जल में कमर तक खड़े जाप कर रहे थे। तभी उधर से एक बाहुबली का बजरा आ निकला। उस आदमी ने विनोद में इनसे पूछा कि, "महाराज, गंगा जी के तल में क्या होगा ?" महाराज ने आव देखा न ताव, कह दिया,गंगा जी में? खरगोश होगा,और क्या!

कहाँ तो वह बाहुबली महाराज जी को श्रद्धावश कुछ दक्षिणा देने की सोच रहा था,कहाँ यह उलटबाँसी सुन कर वो तिनक गया।
महाजाल डालो तीन बार,वो गरजा,"।अगर खरगोश निकले तो महाराज का घर भर दो।न निकले तो इस ऐंठ का इनको फल
Apr 15, 2022 5 tweets 2 min read
एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्रवाई के बाद गांव की एक प्रेमिका का अपने प्रेमी को लिखा दिल को छू लेने वाला ख़त--
डियर कालीचरन उर्फ "कल्लू" जी,
अब कहें त कहें का? बस इतना समझिये कि आपकी कल पिटइया के कारन हुई दुर्दशा देख के हमरा करेजा सूख गया है। जब से घर आये हैं मन करता है कि अपने को मुक्का मार मार के परान दे दें। का कहें ऐ डार्लिंग, जब एंटी रोमियो वाला सिपाही जी आपका बोखार झार रहा था तो हमको अइसा बुझा रहा था कि लाठी आपके पीठ पर नहीं बल्कि हमारे दिल पर गिर रहा है। मन करता था कि सिपाही का मूड़ी मड़ोर के चूल्ही में झोंक दें, लेकिन का करें मजबूर थे।
Apr 14, 2022 5 tweets 1 min read
एक पर्वत श्रृंखला के ऊपर एक रनवे बनाया गया था.....
एक विमान यात्रियों से भरा खड़ा था और..... 👍
पायलट अभी तक नहीं आया था..... 😃
अचानक यात्रियों ने हाथों में सफेद छड़ी लिए दो लोगों को आंखों पर काला चश्मा लगाए अंदर आते देखा.....
जो कॉकपिट में चले गए.. 👍 यात्री आपस में कहने लगे कि दोनों पायलट अंधे हैं !

स्पीकर पर आवाज़ आई.....
मैं पायलट सुरेश जहाज़ का कप्तान बोल रहा हूं..... मेरे साथ कप्तान रमेश मेरे सह-पायलट हैं....

ये सच है कि हम दोनों अंधे हैं लेकिन.......
जहाज़ के उन्नत उपकरण और हमारे व्यापक अनुभव को देखते हुए
Feb 15, 2022 5 tweets 2 min read
नोट- बैंकर मित्र अन्यथा न लें।🙏🙏
एक बार एक महिला अपना पसंदीदा रूमाल बैंक में कैश
काउन्टर पर भूल जाती है।

कैशियर यह सोचकर रूमाल अपने पास रख लेता है कि जिसका भी होगा वो आकर ले जायेगा,लेकिन गलती से अपने आदत के मुताबिक कैशियर द्वारा उस रुमाल पर 2 - 4 stamps लग जाता है। कुछ समय पश्चात वह महिला आकर अपना रूमाल
मांगती है तो कैशियर उसे उसका रूमाल वापस दे देता है।

जैसे ही वह महिला अपने रुमाल पर बैंक का stamps देखती है तो गुस्से में तमतमाते हुए कैशियर को बोलती है.." ये आपने क्या बेवकूफी किया, मेरा कीमती रूमाल खराब कर दिया,दिमाग नाम की चीज़ है भी कि