Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank Profile picture
Former CM of Uttarakhand | Former Minister for Education, GOI | Author of 100+ books |

Oct 2, 2020, 5 tweets

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को आज संपूर्ण देश दुनिया में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है, उनको नमन करते हुए मैं उसके उत्तराखंड-प्रवास की अनुभूतियों को आपसे साझा कर रहा हूं।

#GandhiJayanti
#MannMeinBapu
#MahatmaGandhi

हिमालय के इसी वैभव और आलोक ने गांधी जी को वर्ष 1929 में अभिभूत और स्पंदित किया था।उत्तराखंड के सौंदर्य- स्थल कौसानी में एक दिन के प्रवास के लिए आए श्रद्धेय बापूजी 24 जून से 7 जुलाई तक यहीं रुक गए। बापू ने यहीं 'अनासक्ति योग' पुस्तक का लेखन भी किया।

#GandhiJayanti
#MannMeinBapu

उत्तराखंड में महात्मा गांधी पर्यटन परिपथ...

उत्तराखंड में महात्मा गांधी जी द्वारा की गई यात्राएं स्वाधीनता आंदोलन, स्वराज लोक कल्याण के लिए थी किंतु गांधीजी हिमालय और गंगा के बीच खुद को पाकर शांति व सौंदर्य के मध्य जनकल्याण की भावना के साथ ही तन मन की प्रफुल्लता से अभिभूत हुए।

बापू की हरिद्वार, स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, ताकुला,भंवाली, ताड़ीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी एवं बागेश्वर सहित अन्य स्थानों की यात्राएं आधुनिक भारत के पर्यटन परिपथ का स्वरूप हैं।

#GandhiJayanti
#MannMeinBapu
#MahatmaGandhi

इन नैसर्गिक स्थलों पर पर्यटन के साथ-साथ ध्यान, चिंतन के मध्य हिमालय दर्शन के परिवेश में गांधी जी के दर्शन को जानने-समझने के अवसर सहज ही प्राप्त होते हैं।

चित्र : प्रख्यात छायाकार श्री कपूर जी द्वारा

#GandhiJayanti
#MannMeinBapu
#MahatmaGandhi

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling