.@DRDO_India द्वारा विकसित दवा 2-DG अब अस्पतालों में उपलब्ध होगी, जो मरीजों को कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने में अहम हथियार साबित होगी। आज मैंने रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ इस दवा को लॉन्च किया।
@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona
अभी इस दवाई का सप्ताह में 10,000 के आसपास कुल उत्पादन होगा। आज #AIIMS, #AFMS और @DRDO_India के अस्पतालों को यह दवा उपलब्ध करायी गयी है। बाकी राज्यों को अगले चरण में #2DGMedicine दवा उपलब्ध करायी जाएगी।।
@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona
#COVID19 के इलाज़ में सहायक #2DGMedicine की लॉन्चिंग के अवसर पर मैंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है। ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से COVID वायरस के प्रकोप को कम करने की पूरी क्षमता रखती है।@DRDO_India @rajnathsingh @PMOIndia #2DG
आज का दिन इसलिए भी सुखद है क्योंकि आज #COVID19 के नए मामलों के मुक़ाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब एक लाख अधिक है। जहां नए मामले करीब 2 लाख 81 हज़ार आए हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 79 हज़ार के करीब है।
@DRDO_India @rajnathsingh @PMOIndia #2DG
मैंने #2DGMedicine विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिकों व संस्थानों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह दवा न केवल भारत के लिए बल्कि आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगी।
@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona #2DG
मैंने #COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए @DRDO_India और इसके वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इस संस्थान ने शुरू से भारत में कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में अहम योगदान दिया है।
@PMOIndia @MoHFW_INDIA #2DG
अगले दो से तीन महीनों में देश के 380 स्थानों पर @DRDO_India की मदद से #PSA प्लांट लगने जा रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है, हमें आने वाले समय में जल्द ही #COVID19 पर निर्णायक विजय प्राप्त होगी और उसमें DRDO द्वारा विकसित #2DGMedicine की भी अहम भूमिका होगी।
@PMOIndia #2DG
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.