.@DRDO_India द्वारा विकसित दवा 2-DG अब अस्पतालों में उपलब्ध होगी, जो मरीजों को कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने में अहम हथियार साबित होगी। आज मैंने रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ इस दवा को लॉन्च किया।
अभी इस दवाई का सप्ताह में 10,000 के आसपास कुल उत्पादन होगा। आज #AIIMS, #AFMS और @DRDO_India के अस्पतालों को यह दवा उपलब्ध करायी गयी है। बाकी राज्यों को अगले चरण में #2DGMedicine दवा उपलब्ध करायी जाएगी।।
#COVID19 के इलाज़ में सहायक #2DGMedicine की लॉन्चिंग के अवसर पर मैंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है। ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से COVID वायरस के प्रकोप को कम करने की पूरी क्षमता रखती है।@DRDO_India@rajnathsingh@PMOIndia#2DG
आज का दिन इसलिए भी सुखद है क्योंकि आज #COVID19 के नए मामलों के मुक़ाबले ठीक होने वालों की संख्या करीब एक लाख अधिक है। जहां नए मामले करीब 2 लाख 81 हज़ार आए हैं वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 79 हज़ार के करीब है।
मैंने #2DGMedicine विकसित करने वाले सभी वैज्ञानिकों व संस्थानों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह दवा न केवल भारत के लिए बल्कि आने वाले दिनों में विश्व स्तर पर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगी।
मैंने #COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए @DRDO_India और इसके वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में इस संस्थान ने शुरू से भारत में कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में अहम योगदान दिया है।
अगले दो से तीन महीनों में देश के 380 स्थानों पर @DRDO_India की मदद से #PSA प्लांट लगने जा रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है, हमें आने वाले समय में जल्द ही #COVID19 पर निर्णायक विजय प्राप्त होगी और उसमें DRDO द्वारा विकसित #2DGMedicine की भी अहम भूमिका होगी। @PMOIndia#2DG
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
With India invited as guest nation for this year's @G7, had the privilege to address its Health Ministers Meeting via VC today.
Expressed India's support for G7 initiative of One Health Intelligence Research Hub to tackle present & future multifaceted health threats.
To deliver on the SDG mantra of 'Leave No One Behind', we must act, move & grow together towards a healthier future!
Called for heightened global collaborations at G7 Health Ministers Meeting while representing India, invited as guest nation at @G7 summit this year.
During this #pandemic, India led by Hon'ble PM Sh @narendramodi Ji has furthered global solidarity knowing very well that no one is safe till everyone is.
We've expressed support for reforms at @WHO as well as a proposed pandemic treaty to ensure better preparedness in future.
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ़ ज़ंग में PM श्री @narendramodi जी का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। संकट की इस घड़ी में वो लगातार बैठकों की अगुवाई कर जनहित में फ़ैसले ले रहे हैं। इस कड़ी में दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM श्री @narendramodi जी ने सामूहिक शक्ति के साथ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान भारत की सफ़लता का सबसे बड़ा आधार हमारा एकजुट प्रयास और एकजुट रणनीति थी।
PM श्री @narendramodi जी द्वारा कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में सभी राज्यों को केंद्र की तरफ़ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाना, इस बात को साबित करता है कि वे इस लड़ाई को मिलकर लड़ने के पक्ष में हैं। उनके मन में किसी राज्य के प्रति भेदभाव नहीं है।
देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर PM श्री @narendramodi जी लगातार नज़र बनाए हुए हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक कर अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करी।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी ने ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने, वितरण में तेज़ी लाने और स्वास्थ्य सेवा में ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अभिनव तरीकों के उपयोग पर बल दिया।
बैठक में PM श्री @narendramodi जी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर अब तक उठाए गए क़दमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। बैठक में उच्चाधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ व्यापक समन्वय किया गया है।
#COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई में PM श्री @narendramodi जी एक योद्धा की तरह जी जान से जुटे हुए हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने जनपद वाराणसी में COVID19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी द्वारा कोरोना से बचाव तथा कोरोना संक्रमित मरीज़ों के समुचित उपचार हेतु टेस्टिंग, बेड, दवाइयाँ, वैक्सिीन, तथा मानव संसाधन आदि की जानकारी ली गई। उन्होंने जनता को हर संभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान PM श्री @narendramodi जी ने कहा कि ‘‘दो गज़ की दूरी, मास्क है ज़रूरी‘‘ का पालन सभी लोगों द्वारा किया जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान के महत्त्व पर बल देते हुए कहा की प्रशासन 45 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को इस हेतु जागरूक करें।
▫️Production being doubled to 74.1L/month by May
▫️Express permission given to 20 manufacturing plants to increase production
▫️Exports prohibited
▫️Prices capped
▫️Strict monitoring to curb any malpractice, hoarding & black Marketing
▫️Projected demand of high-burden States mapped with supplies
▫️Oxygen production being maximised & diverted from industrial use to medical use.
▫️Expediting installation of 162 PSA plants across the country
▫️24*7 coordination cell assisting the States