Varsha Singh Profile picture
🇮🇳 Proud Bhartiya Proud Hindu💓 Artificial Intelligence Trainer !! Dream big if u want to achieve big.

Apr 22, 2023, 5 tweets

काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का !!
No one can touch his bhakts 🔱

@LostTemple7
#Thread

मार्कंडेय जी के बारे में कहा जाता है कि जब मार्कंडेय ऋषि पैदा हुए थे तो उन्हें आयु दोष था। उनके पिता ऋषि मृकण्ड को ज्योतिषियों ने बताया कि बालक की आयु कम है। यह सुनकर मार्कंडेय के माता-पिता चिंतित हो गए।

इसके बाद ब्राह्मणों की सलाह पर मार्कंडेय के माता-पिता ने गंगा गोमती संगम तट पर बालू से शिव की मूर्ति बनाकर उपासना में लीन हो गये। जब मार्कण्डेय की उम्र पूरी होने पर यमराज उन्हें लेने आए तो अपने माता-पिता के साथ मार्कंडेय भी शिव जी की अराधना में लीन थे।

मार्कंडेय के प्राण लेने के लिए जैसे ही यमराज आगे बढ़े तभी भगवान शिव प्रकट हो गए। इसके बाद यमराज को अपने कदम पीछे बढ़ाने पड़े। भगवान शिव ने कहा कि मेरा भक्त मार्कंडेय सदैव अमर रहेगा और मुझसे पहले उसकी पूजा की जाएगी।

अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं
वन्दे महाकाल महासुरेशम॥

महादेव सदैव अपने भक्तो की रक्षा करते हैं व उन पर आने वाली समस्त विपत्तियों को हर लेते हैं। काल भी उनके आगे विवश हो जाता है।

महादेव सबकी रक्षा करें 🙏❤️🔱

#हर____हर___महादेव
#Twitterthreads
#हर_हर_महादेव__ॐ
📷 plz tag

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling