Thread....
1
पहला कारण - भारतीय प्रमुख धारा की TV/ प्रिंट मीडिया में खोजी पत्रकारिता (investigative journalism) की शून्यता होना.
#WakeUpIndia
वे सामान्य से सामान्य गलतियों को नही पकड़ते है जिसको छोटा बच्चा भी बता दे ( जैसे बांद्रा वाले केस में यात्रियों के पास बैग, सही रेलवे स्टेशन न नही होना आदि बाते ) ये बाते आखिर क्यों नही बता सकते है ,मुझे नही लगता ज्ञान का आभाव है हा आभाव है तो दृढ़ता का
#WakeUpIndia
कुछ पत्रकारों का धड़ा है जो दिए हुए पैसे के हिसाब से कलम/ मुँह चलाते है
कुछ तथास्त रह कर अपने आप को विवाद से दूर रखना चाहते है
कुछ TRP के हिसाब से पत्रकारिता करते है. और उनके लिए पत्रकारिता का एक ही मतलब है बिज़नस. जिसका adv मिलेगा उसका बखान करेंगे.
#WakeUpIndia
जिन लोगो ने अपने आप को स्वघोषित लोकतंत्र का चौथा स्तंभ (4th pillar of democracy ) बना कर पेश कर दिया है जिससे उनकी जवाबदेही न हो( हो भी तो अपने एक सीमित ग्रुप तक). उनसे देश में हो रही राजनितिक परपंच को बस हवा दिया है
#WakeUpIndia
चलिए एक सवाल पूछता हूँ ?
आखिरी बार एसा कब हुआ की किसी मीडिया हाउस ने कोई Expose किया हो जिससे जन जाग्रति आई हो ? सत्ता की नीव हिल गयी हो
जवाब मिले तो जरुर रिप्लाई करे (*जो लोग अभी भी अन्ना अन्दोलना को सोच रहे हो वो रिप्लाई न करे🤦♂️ )
#WakeUpIndia
दूसरा कारण- Right Winger (दक्षिणपंथी) विचारधारा वाले कुछ लोग,
हम Right Winger की सबसे बडी कमजोरी है हम किसी भी घटना के होते ही reactive हो जाते है, जबकि हमे सोच समझ कर Responsive होना चाहिए.
आपस में एकजुटता का आभाव.
Ego को आगे रख कर जवाब तैयार करना
#WakeUpIndia
इस तरह समझिये की मोदी जी को सबसे अधिक सवाल, ज्ञान, अनेको आदेश देने वाले Right Winger है
मोदी दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र की सरकार बर्खास्त करो! नेशनल इमरजेंसी लगा दो......
अरे मित्र दिल्ली की जनता ने केजरीवाल चुना है जैसे देश ने मोदी को
लोकतंत्र में नही जीना है ?
#WakeUpIndia
लोकतंत्र है भारत , यहा चीन /अरब देशो के कानून नही चलता है
( दुश्मन आप के चीन /अरब देश है, लेकिन बनना आप को उनके जैसा है ये कैसा विरोधाभास)
#WakeUpIndia
लेफ्ट विंग वाले संख्या में बहुत कम होते हुए भी आप की इसी भावना का शोषण करते हुए आप को अपने प्रचार का माध्यम बना के उपयोग करते है और जाने अनजाने में आप उनके काम आते है
आप उनके द्वारा चलाये Narrative को हवा दे देते है.
Ignore को एक हथियार के रूप में उपयोग करे
#WakeUpIndia
तीसरा कारण- भारतीय समाज का परोसी हुयी जानकारी को हाथो हाथ लेना, और उसको सत्य मान कर स्वीकार कर लेना,
information warfare जैसे बातो से अनभिज्ञता, और जो लोग इस तरह की बाते करते है उनका मजाक बनानाे, ऐसे लोगो को बेवकूफ समझना
END
#WakeUpIndia