Xi Jinping को अपने ही कार्यकाल में (जो की अनिश्चितकाल तक का है), चीन को 1990-2000 के दशक का USA बनाना चाहते है,
और उसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
#CCPVIRUS
livemint.com/news/world/ita…
चीन में इसी 3-4 महीने के कालखण्ड में 9 हज़ार नई कंपनी खुली है, जो सिर्फ “Protection Equipment” बना रही है, जिससे वो $1.5 Million से अधिक IR Thermometers(जो टेस्ट में 3.6 डिग्री तापमान कम बता रहा है, मतलब किसी को बुखार नही) सहित 2 Billion safty Kits बना चुका है
#CCPVirus
आप सोच रहे होंगे की चीन ने इतना अधिक Protection Equipment का स्टॉक बिना किसी मांग से कैसे बना कर रख लिए, वो ये data कहाँ से लेके आये है ?
#CCPVIRUS
चीन की सरकार ने एक झूठा खेल खेला और अपने यहाँ Protection Equipment की emergency import को दिखाते हुए दुनिया भर के Protection Equipment बनाने वाली कंपनियो से उनके स्टॉक की जानकारी ली.
जिसका आर्डर कभी आगे चीन ने कभी किया ही नही
#CCPVIRUS
चीन की कई कंपनियो ने इस आर्थिक तंगी के समय भी 400- 450% तक का शेयर के दामो में उछाल देखा है, (विशेष कर Polymar कंपनी).
चीनी सरकार ने कई billion डॉलर का fund बनाया है सिर्फ Protection Equipment की निर्माण करने के लिए.
#CCPVirus
en.byd.com/news-posts/byd…
इस संकट के समय का फायदा उठाते हुए चीनी सरकार ने दर्जनों Australian कंपनी में मालिकाना हिस्सेदार खरीदने की कोशिश की ( कंपनी के शेयर के दाम बहुत नीचे आ गये है ) जिसको रोकने के लिए Australia की सरकार को हस्तक्षेप
कर bailout package देना पड़ा.
#CCPVIRUS
afr.com/politics/feder…
जहाँ टेस्ला, फोर्ड, BMW जैसी बड़ी कंपनिया पुरे विश्व के उनका प्रोडक्शन बंद है तो वही उन्ही कंपनियों के चीनी प्लांट में अब “ Business as Usual “ है, सरकार के दबाव में,
तो अब आप को “Made in China” के लिए और अधिक तैयार रहना होगा.
#CCPVirus
autonews.com/manufacturing/…
आज ये युग में Balance Sheet का प्रभाव सरकारों की निर्णय शक्ति को सबसे अधिक प्रभावित करती है विशेष कर पश्चिमी देशो को. हलाकि सभी देशो की उतनी शक्ति नही है जो चीन के खिलाफ कोई कदम उठाये या किसी उठे हुए कदम का समर्थन करे.
#CCPVIRUS
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वही देश फिर से खड़े हुए जिस राष्ट्र के पास मजबूत Leadership है वो इस समस्या से उबार के भविष्य की शक्ति के रूप में स्थापित होता है , और इस मामले में भारत इस समय सबसे अच्छी स्थिति में है
#CCPVIRUS
जब भी विश्व युद्ध जैसी बड़ी घटना होती है तो भौगोलिक सीमाएँ नये आकर लेती है,
जबकि हम विश्व युद्ध के मुहाने पे खड़े है तो क्या हम आने वाले दशक में भौगोलिक सीमाएँ बदलते हुए देखेंगे. !!
END
#CCPVIRUS