आखिर @DrGPradhan जी के इस ट्वीट को सच होते देखा जा रहा है
आखिर क्यों छोटे से पासपोर्ट केस को इतना लम्बा खीचा जा रहा है ?
जो की सिर्फ @SushmaSwaraj जी के छोटे ट्वीट से समाप्त हो जाता बस कहती की "जाँच होगी और कानून अपना काम करेगा "
#SushmaKaRaj
क्या @SushmaSwaraj जी ट्रोल पहली बार हुयी है अथवा
गालिया पढ़ी है ? फिर अचानक इतना जोरदार धक्का कैसे लगा ?
क्या ये @DrGPradhan का ट्ववीट्स जो १ में मेंशन है बीजेपी इलीट वाले पार्ट की शुरुवात तो नहीं है ?
#SushmaKaRaj
चलिए एक बार 2013 को याद करते है।
ये क्या कहता है , इसका क्या मतलब निकलता था उस समय ?
#SushmaKaRaj
economictimes.indiatimes.com/news/politics-…
2014 के @narendramodi जी के जीत के बाद सुषमा जी कैबिनेट में कैसे आयी ?
ये अपने आप में बढ़ा सवाल है ?
और आई भी तो विदेश मंत्रालय ही क्यों मिला ?
#SushmaKaRaj
अब तन्वी सेठ के पासपोर्ट की तरफ चलते है, कैसे ये 2018 की राजनीती का एक महत्वपूर्ण बिंदु बन गया है ?
इस मामले तो समाप्त करने के अलग उसको सुषमा जी अपने ट्विटर के माध्यम से बार-बार जगाये रखना चाहती है , आखिर क्यों ?
#SushmaKaRaj
सुषमा जी से सवाल जवाब करने वाले दो तरह के लोग थे
(1 ) फेक ट्विटर हैंडल , कांग्रेस के पेड ट्विटर हैंडल जो भगवा नाम के रंग में चलते है
(2 ) राष्ट्रवादी ट्वीटर हैंडल जो सही - गलत को अपने तरीके से शाबाशी और सलाह देती रहती है
#SushmaKaRaj
जब सुषमा जी की बेटी का नाम ललित मोदी की सहायता करने में जोड़ा गया था ,उस समय यही राष्ट्रवादी ट्वीटर हैंडल थे जो विरोधयों के दुष्प्रचार को चित कर दिया, सुषमा जी जे पीछे दीवार की तरह खड़े थे ,
#SushmaKaRaj
indianexpress.com/article/india/…
आखिर सुषमा जी द्वारा उन्ही राष्ट्रवादी ट्वीटर हैंडल को ब्लॉक क्यों किया जा रहा है ?
मकसद-
1-RW vs RW हो जाये , भावना बने की मोदी हिन्दू के लिए कुछ नहीं कर रहे है
2 क्यों की पासपोर्ट वाले केस में मुस्लिम पहलु है तो सुषमा जी को सेक्युलर फेस बनने में आसानी होगी।
#SushmaKaRaj
कांग्रेस पार्टी को 2019 में सरकार बनाने के लिए महज 120 से 150 सीट की जरूरत पड़ेगी, साथी बहुत मिल जायेंगे, सोचिये !!!!!
#SushmaKaRaj
पहले सुषमा जी ने ने 45 ट्वीट्स like किये थे , फिर 35 पे आयी , अब सिर्फ 18 बचे है ; कारण ? --कुछ को जानबूझ कर हटा दिया , कुछ को ब्लॉक क्यों ?
#SushmaKaRaj
RSS का क्या रोले होने वाला है 2019 में , RSS किसके पीछे अपना दावं खेलेगी ? कौन उसकी हाँ में हाँ मिलाएगा ? सुषमा जी के मंत्रिमडंल में शामिल करने को लेकर RSS की कोई भूमिका थी क्या ?
#SushmaKaRaj
2019 के बाद सुषमा जी का राजनितिक सफर की तरफ जायेगा ?