चीन बॉर्डर पर मिलम रोड का काम तेजी से करने के लिए इस भारी भरकम मशीन को ले जाया जा रहा था, लेकिन यह belly bridge इसका भार सहन नहीं कर पाया और भरभरा कर गिर पड़ा #Pithoragarh#Uttarakhand
ये ब्रिज टूटने से चीन बॉर्डर पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों को दिक्कत आएगी, साथ ही बॉर्डर एरिया को जोड़ने वाली सड़क का काम भी प्रभावित होगा #Pithoragarh#Uttarakhand
यह मुनस्यारी में धापा के पास सेनर नाले पर बना ब्रिज था। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन दिनों चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली मिलम रोड पर काम तेजी से चल रहा है, जिसके लिए भारी-भरकम मशीनों को बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा है। #Pithoragarh#Uttarakhand
ये हादसा आज सुबह करीब 9.30-10 बजे हुआ। दोनों घायलों का मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। #Pithoragarh#Uttarakhand
bailey bridge *
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह सहित 8 सांसदों को संसद के इस सेशन के लिए सस्पेंड किया और सदन से बाहर जाने को कहा। कल सदन में हुआ था हंगामा #Rajyasabha
डिप्टी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने पर विपक्ष का विरोध। राज्यसभा की कार्यवाही 10 बजे तक स्थगित।
जिन सांसदों को सस्पेंड किया वह सदन से बाहर नहीं गए और उपसभापति बार बार उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहते रहे। सांसद वेल में आए और नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही फिर आधे घंटे के लिए स्थगित #rajyasabha
भारत-चीन सेना के बीच छठी कोर कमांडर मीटिंग कल होगी। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में तय किया गया था कि बातचीत के जरिए #LAC पर तनाव खत्म करने की कोशिश होगी।
मीटिंग #LAC पर चीन की तरफ मॉल्डो में होगी। सुबह 11.30 शुरू होगी मीटिंग #Ladakh
विदेश मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। पहली बार कोर कमांडर मीटिंग में विदेश मंत्रालय के अॉफिसर शामिल होंगे। #LAC#Ladakh
#RSS के संगठन भारतीय किसान संघ की मांग - किसानों के लिए मंडी के अलावा ओपन मार्केट में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू हो। किसान कहीं भी अपने उत्पाद की बिक्री करे तो उसे कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसानों को कम्पेटटिव मार्केट मिले, इस लिहाज से बिल ठीक है लेकिन इसमें कुछ सुधार होने की जरूरत है। अभी किसानों को MSP का भरोसा नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए। #RSS
MSP पर जो खरीद होती है उसकी पहुंच देश भर के सिर्फ 6 पर्सेंट किसानों तक ही होती है। 6 पर्सेंट किसान ही मंडी तक पहुंच पाते हैं, बाकी किसान MSP से वंचित रहते हैं : भारतीय किसान संघ #RSS
ईस्टर्न लद्दाख में #LAC पर भारत-चीन तनाव के बीच अब तक तीन बार हुई फायरिंग, भारत और चीनी सैनिकों ने की हवा में फायरिंग
- दो बार पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे और एक बार उत्तरी किनारे में फिंगर- 4 के पास हुई
- 29 अगस्त, 7 सितंबर और 9 सितंबर को हुई फायरिंग
9 सितंबर को फिंगर -4 के पास 100 राउंड से ज्यादा हुए फायर #LAC
12 सितंबर के बाद चुशूल में भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग नहीं हुई। शनिवार को आखिरी मीटिंग हुई थी। #LAC