सामान्य कथा लेकिन गूढ़ संयोग:
श्री हनुमानजी के द्वारा माँ सीता की खोज के लिए समुद्र लांघने की कथा में तीन विपत्तियां मार्ग में मिलती है- १- सुरसा २-सिंहिका ३- लंकिनी
और तीनों को हनुमान जी अलग युक्ति से व्यवहारित करते है
प्रथम दृष्टि से सामान्य सी कहानी लेकिन रोचक संयोग
और
लंकिनी- रजोगुण (राजसी वैभव) उसको मुक्का अर्थात पांच अंगुलिया( पंचेन्द्रिय को नियंत्रित करके)
सुरसा - आकाश मार्ग से
सिंहिका- जल मार्ग से
लंकिनी- थल मार्ग से
विश्वास है आज का विवेचन भी अच्छा लगा होगा ।
@hathyogi31 @sambhashan_in @KirtiUpadhyay20 @sharvanishiv_ @Naimishvar