हम सभी प्राचीन मिस्र के महान पिरामिड के बारे में जानते हैं।
🙏🙏🙏🙏
हममें से कितने लोग प्राचीन भारत के महान पिरामिड के बारे में जानते हैं?
बरेली, जिसे पहले अहिछत्र के रूप में जाना जाता था, का उल्लेख महाभारत में द्रौपद के राज्य पांचाल की राजधानी के रूप में किया गया था।
बाद में इसे अर्जुन ने जीत लिया और द्रोण को दे दिया। द्रुपद को अपनी राजधानी को दक्षिणी पांचला में कंपिलिया में स्थानांतरित करना पड़ा। अहिच्छत्र एक महान शहर के रूप में वर्णित किया गया था
बरेली में उत्खनन से एक विशाल पिरामिड के रूप में एक विशाल प्राचीन मंदिर का पता चला है।
इसके अलावा खंडहर 22 मीटर ऊंचाई (तुलना के लिए, काबा 13 मीटर है) और शीर्ष पर एक लिंग है। साइट 187 हेक्टेयर है। तुलना करके, रोमन युग का लंदन सिर्फ 140 हेक्टेयर था
यदि १२ वीं शताब्दी में जिहादी आक्रमणकारियों द्वारा इसके विनाश के बाद भी ईंट मंदिर खंडहर इतना विशाल है,
तो कोई केवल कल्पना कर सकता है कि मंदिर अपने विशाल काल में कैसा रहा होगा। अहिछत्र भारत का संभवतः सबसे लंबा जीवित स्थल है। 2000 ईसा पूर्व में प्राचीनतम परतों के अवशेषों में गेरू रंग के बर्तनों के बाद चित्रित ग्रे वेयर (पीजीडब्ल्यू) शामिल हैं।
12 वीं शताब्दी में "आइकोनोक्लास्टिक प्रवृत्ति" तक साइट 3000 साल तक जीवित रही। साइट पर कई हिंदू मूर्तियां मिली हैं जो अब दुनिया भर के संग्रहालय में हैं। मकर पर खड़ी गंगा की एक मूर्ति है। एक और भगवान शिव का है जो कि किरतारुनजिया के दृश्य का चित्रण करता है!
बरेली के निवासियों को भी इस साइट के बारे में जानकारी नहीं है। वास्तव में आश्चर्य है कि इन स्मारकों के बारे में कभी बात नहीं की जाती है और लोगों को उनके बारे में अज्ञानता में रखा जाता है!
सूचना स्रोत: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, अहिछत्र, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश में उत्खनन (2007-2008)

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Anil Kumar Mishra

Anil Kumar Mishra Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @archi_anil

11 Oct
भारत के न्याय तंत्र में वामपंथियों और कट्टरपंथी मुस्लिमों की घुसपैठ किस कदर हो गई है सोचिए....

🙏🙏🙏
भारत की अदालतें सिर्फ उन्हीं मामलों का सुओ मोटो लेती हैं
जिन मामलों में मुस्लिम पीड़ित हो और यदि हिंदू दलित पीड़ित होते हैं तब उन्हीं मामलों में Suo-moto लेती है जिसमें आरोपी जनरल क्लास के हिंदू हो❗️
यदि किसी दलित पर मुस्लिम ने अत्याचार किया है तब उन मामलों में वह कभी suo-moto नहीं लेते❗️
उत्तर प्रदेश में एक ही दिन 2 घटनाएं हुई ...एक बलरामपुर में एक हाथरस में ..हाथरस की घटना पूरी तरह से संदिग्ध है क्योंकि परिवार ने 8 दिनों के बाद बलात्कार होना बताया गया और मेडिकल रिपोर्ट में और यहां तक की डॉक्टरों ने भी बताया कि उनके पास बलात्कार की कोई पुष्टि नहीं है❗️❗️
Read 6 tweets
11 Oct
डा. राजकुमारी बंसल या नकली भाभी को हम लोग हँसी में ले रहे हैं लेकिन यह है बहुत गभ्भीर विषय...🙏🙏🙏🙏

यह नक्सल, अर्बन नक्सल, वामपंथ और कांग्रेस का पुरा नेक्सस है जो ऊपर से देश में कांग्रेस के लिए वौद्धिक और सैनिक रुप से काम करता है.. इसके पास लुटा हुआ धन है समर्पित लेखक पत्रकार,
ब्यूरोक्रट्स जज और वकील हैं विशेष रुप से मुस्लिम जो सभी जगह बिरजमान हैं । अटल सरकार के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तब सोनिया के नेतृत्व में इन लोंगो ने अपना काम करना शुरु किया और दूसरे कार्यकाल में तो इन्होने सभी संवेदनशील जगहों तक पर अपने आदमी बैठा दिए ।
दुर्भाग्य से मोदी प्रथम कार्यकाल से ही शिक्षा विधि और कार्मिक मंत्रालय किसी शातिर मंत्री के हाथ में नही रहा ।
कोरेगाँव के बाद दिल्ली हाथरस यह सब कोरेगाँव की ही तर्ज पर किए गए हैं एकदम सुनियोजित धन और बुद्धि का अनुठा समिश्रण है इनमें.. ❗️
Read 4 tweets
11 Oct
#रोहतक के सौ साल पुरानेे इस प्याऊ की कहानी है बड़ी निराली, लाहौर हाईकोर्ट में चला था केस....🙏🙏🙏🙏
यहां शहर में रेलवे रोड पर चलता पंचायती प्याऊ। करीब सौ साल पुराना। वाटर कूलरों के दौर में भी गंगा सागर (पानी रखने का एक पात्र) में पानी पिलाकर पुरानी परंपरा को जिंदा रखे हुए है।
खास इसलिए भी कि इसे शुरू कराने के लिए लाहौर हाई कोर्ट तक की शरण लेनी पड़ी थी और इसे स्थापित करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था।
आज जिस जगह पर प्याऊ है, वह कभी नगरपालिका की जमीन हुआ करती थी। रेलवे रोड बाजार के दुकानदारों ने चंदा इकट्ठा कर यहां प्याऊ लगवाने का कार्य शुरू किया।
तत्कालीन नगर पालिका प्रशासन को जब प्याऊ स्थापित करने का पता चला तो उसने एतराज जताया। पालिका प्रशासन ने प्याऊ के निर्माण पर रोक लगाते हुए इसे तोड़ने के आदेश दे दिए। लाख मिन्नतों के बावजूद पालिका प्रशासन ने जब अडिय़ल रवैया नहीं छोड़ा। प्याऊ को तोड़ने के लिए कर्मचारी भेज दिए।
Read 8 tweets
10 Oct
"प्यारे हिंदुओं सुनो तुम यदि हमारी तंज़ीम में रोड़ा अटकाओगे और हमारे अधिकार नहीं दोगे तो हम अफगानों और दूसरे मोमिन देशों की मदद से भारत मे अपना निज़ाम ए मुस्तफा कायम कर लेंगे"
यह उस डाक्टर सैफुद्दीन किचलू का लिखित दस्तावेजी कथन है,
जो 1947 से पहले अविभाजित पंजाब का कांग्रेसी चेहरा था.
1919 में इसी डा सैफुद्दीन किचलू को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था❗️
जिसके विरोध में जलियावांला बाग़ में प्रदर्शन और सभा के दौरान जनरल डायर द्वारा गोलियां चलाने के कारण 1500 से ज़्यादा हिन्दू-सिख मारे गए थे...❗️
अर्थात डाक्टर सैफुद्दीन के समर्थन में 1500 हिंदुओं ने जलियावांला बाग़ में बलिदान किया था, वही किचलू 1946 में हिंदुओं-सिखों को मौत की धमकी देते हुए, पाकिस्तान निर्माण के लिए हिंदुओं को धमकाता है❗️
Read 7 tweets
9 Oct
ये TRP खेल हाथरस में रिपब्लिक का मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए खेला गया है❓❓❓

क्यों की उसमें 'गिद्ध' परिवार के चुजो का नाम आ रहा है दंगा भडकाने की साजिश में❗️

इसलिए 'चरण'वीर को मोहरा बनाकर शकुनि सलाहकार नॉटी द्वारा ये खेल रचा गया .....🙏
बिहार चुनाव में होने वाले नुकसान का आकलन विपक्ष ने कर लिया है हाथरस दाव उल्टा पड गया और जनपथ "मातोश्री" को और उनके नाम पर गठबंधन को नुकसान कम हो इसलिए ही ये खेल रचा गया है क्यों की रिपब्लिक ने वहां सत्य खोदकर सामने रख दिया ❗️
दुसरे तथाकथित राष्ट्रवादी चैनलों का "बैलेंसवादी राष्ट्रवाद" भी सामने आ गया❗️
इन चैनलों ने रिपब्लिक और अर्नब का विरोध कर गलती की है और ये चैनल टीआरपी में अब उभर न सकेगें❗️
रिपब्लिक ने पत्रकारिता के सारे मांपदंड पलट दिये है और ये पत्रकारिता जगत के मोदी ही साबित हुए है❗️
Read 4 tweets
7 Oct
यह सत्य हैं कि योगी आदित्यनाथ जी ने भेदभाव रहित शासन किया हैं.....🙏🙏🙏
उन्हें निराशा में डूबे एक राज्य का भार मिला था ।
जहाँ अपराध को राजनैतिक मान्यता मिल चुकी थी।

पिछले वर्ष उत्तरप्रदेश में जितने बदमाश मारे गये, वह संख्या कश्मीर में मारे गये आंतकवादियो से अधिक हैं ।
CAA के विरोध में जब ऐसा लगा कि पूरा प्रदेश जल जायेगा। मात्र 24 घण्टे के अंदर सबकी कमर तोड़कर , शांति व्यवस्था स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री को यदि शासन व्यवस्था का कोई पाठ पढ़ाता हैं तो वह महामूर्ख हैं ।
कोरोनकाल में, 25 करोड़ की जनसंख्या वाले राज्य में, जहाँ 10 लाख से अधिक मजदूर वापस आये। किस तरह नियंत्रण किया हैं, मुख्यमंत्री जी ने। उसके लिये तो उन्हें पुरस्कृत किया जाना चाहिये ।
लेकिन नहीं .... न तर्क हैं, न तथ्य हैं।
बस एक ही काम में लगा हैं वामी बुद्धजीवी वर्ग।
Read 8 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!