#किसान_विरोधी_मीडिया
एक अफवाह फैलाई जा रही है कि पंजाब-हरियाणा का गेँहू ज़हर है और एमपी का गेँहू जैसे ऑर्गेनिक अमृत है
दरअसल एमपी का हर गेँहू महँगा नही होता,कुछ किस्में होती है जिनका भाव ज़्यादा होता है ठीक वैसे ही जैसे बासमती चावल अन्य क़िस्म के चावलों से महँगा होता है।
1/n
जिस गेँहू में स्वाद ज़्यादा होता है उसकी पैदावार कम होती है। पहले पूरे उत्तर और मध्य भारत मे ही देसी गेँहू उगाया जाता था उसकी पैदावार बहुत कम होती थी पर वो स्वादिष्ट होता था इसलिए उसका भाव ज़्यादा होता था।
2/n
लेकिन पूरे भारत की बढ़ती जनसंख्या की ज़रूरत पूरी करने के लिए विदेशों से बीज लाकर ज़्यादा पैदावार वाली किस्में विकसित की गई.अब हरियाणा,पंजाब और पश्चिमी उप्र में प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है,ज़्यादा पैदावार वाली फसलों को पानी भी ज़्यादा चाहिए
3/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
इसका कारण है यहाँ उपजाऊ बेहतर सिंचित भूमि का होना।
मध्य प्रदेश क्षेत्र में बड़ा होते हुए भी पंजाब से ज़्यादा कुल उत्पादन नही कर पाता क्योंकि जहाँ पंजाब में 98% सिंचित क्षेत्र है हरियाणा में 87% सिंचित क्षेत्र है और उत्तर प्रदेश में 75% सिंचित क्षेत्र
4/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
वहाँ मध्य प्रदेश में मात्र 44.5% सिंचित क्षेत्र है जबकि मध्य प्रदेश क्षेत्रफल में पंजाब से 6 गुणा बड़ा राज्य है।
इसलिए यहाँ कम पैदावार वाली किस्में उगाई जाती है जिनका स्वाद बढिया होने के कारण भाव ज़्यादा होता है।
5/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
अब जो भाजपाई भाड़े के ट्रोल्स अफ़वाह फैलाते हैं कि पंजाब अपना गेँहू खुद नही खाता एमपी का गेँहू खाता है, तो 100 में कोई 1-2 शौकीन होता है जो महँगी क़िस्म के गेँहू को खाता है ।
6/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
लोगो को समझना चाहिए सरकार उसी पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गेँहू को देश के घर-घर राशन वितरण से पहुँचा रही है और वही गेँहू सेना और अर्धसैनिक बलों के लिए सरकार भिजवाती है।
7/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
उसी हरियाणा के लोग उस गेँहू को खाकर देश के लिए मैडल ला रहे हैं और बाकी तो हरियाणा पंजाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवकों और मध्य प्रदेश के लोगो के शारीरिक गठन को देख लो कौन लंबा तगड़ा सुंदर है ये भी समझ आ जायेगा।
8/8
#किसान_विरोधी_मीडिया
आज किसानों ने अपना हक माँगा है तो उन्हें व्यापारी बताकर कहा जा रहा है उन्हें अन्नदाता मत कहो।
कल को सेना के जवान अपना हक माँगने लगे तो उन्हें भी कहोगे वो सैलरी लेते हैं मुफ़्त में ड्यूटी नही करते, देश के लिए नही सैलरी के लिए ड्यूटी करते हैं 1/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
फिर कहोगे सेना के जवान देश के लिए शहीद नही होते उनके परिवार को लाखों रुपए और परिवारजनों को नौकरी जो सरकार देती है उसके लिए जान देते हैं।
तो भाई ये मोदी का महिमामंडन क्यों?
2/n
#किसान_विरोधी_मीडिया
करोड़ों रुपए की सुरक्षा आलीशान घर दफ्तर और हज़ारो करोड़ का हवाई जहाज करोड़ो रुपए की गाड़ियों का काफ़िला और साल में करोड़ो रुपए की सैलरी और भत्ते ले रहा है देश के लिए थोड़े कुछ कर रहा है?
3/n
ताजा ताजा बने सत्ता के गुलाम किसानों ओर सत्ता की अफीम चाट चुके किसान पुत्रो से ये 15 सवाल पूछिये। बिंदास घुसिए उनके कॉमेंटबॉक्स, मैसेंजर, व्हाट्सएप में और ठोकिये।
1/n
1. अगर सरकार की MSP को लेकर नीयत साफ है तो वो मंडियों के बाहर होने वाली ख़रीद पर किसानों को MSP की गारंटी दिलवाने से क्यों इंकार कर रही है?
2/n
#किसान_विरोधी_मीडिया 2. MSP से कम ख़रीद पर प्रतिबंद लगाकर, किसान को कम रेट देने वाली प्राइवेट एजेंसी पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग को सरकार खारिज क्यों कर रही है?