मा. वित्तमंत्री @nsitharaman जी ने कोरोना संकट के बीच एक ऐसा बजट पेश किया गया है जो भारत की विकास दर को बढ़ाने वाला है, रोजगार सृजन करने वाला है, गांवों और किसानों का ख्याल रखने वाला है। हमारे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाला है, और भारत को स्वस्थ रखने वाला बजट है। #Budget2021
यह बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का बजट है। नए भारत के निर्माण की जो नींव पिछले बजट में पड़ी थी, उस पर भव्य इमारत बनाने का संकल्प आज के बजट में दिखता है।ये बजट आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला को मजबूत करने वाला है।@nsitharaman #UnionBudget2021
#UnionBudget में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन पर ध्यान दिया गया है। रेलवे सेक्टर के साथ साथ सड़कों, हाइवे पर भी फोकस किया गया है। बिजली की व्यवस्था दुरस्त करने पर भी बजट में 3 लाख करोड़ का प्रावधान है।।@nsitharaman
#UnionBudget में स्वस्थ भारत का संकल्प दिखता है। स्वास्थ्य क्षेत्र का खर्च ₹94 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2 लाख 33 हजार करोड़ करने का एलान है। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए 64 हजार करोड़ की पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देशभर में स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत करेगी
यह बजट ग्रामीण भारत के साथ खेती और किसान को मजबूती देने वाला बजट है। मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में 3 गुना ज्याद पैसा किसानों के खातों में पहुंचाया है। दाल, गेहूं, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी को करीब डेढ़ से दो गुना तक बढ़ाया है। @nsitharaman #UnionBudget
वित्तमंत्री @nsitharaman जी का वित्तवर्ष 2021-22 का बजट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही देश के आधारभूत ढाँचे, ह्यूमन कैपिटल, समावेशी विकास, नवाचार एवं गवर्नन्स पर विशेष ध्यान भी रखा गया है।
इस दशक का पहला बजट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देश के जनमानस के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए समर्पण का परिचायक है।
1. As Uttarakhand was mourning supreme sacrifice of its two brave sons in Kashmir came the great news – badly needed by our state – to bring some smile on the face of its masses. Smt Devki Bhandari (60), resident of Gauchar area of Chamoli district of Uttarakhand,
2. took a brave decision to sacrifice her entire life savings of Rs Ten lakhs and donated the same to #PMCare fund. Moved by the appeal of PM @narendramodi, this widow of Shri Hukum Singh Bhandari didn’t even think once of her own future needs...
Smt Bhandari lives in a rented house in Gauchar, has no kids and her late husband’s pension is her only source of income. Yet, any such uncertainties of the future couldn’t deter her from making this supreme contribution for the nation’s welfare in fighting the Corona epidemic.
#RispanatoRishiparna -reviving Rispana is not only important from the water conservation standpoint but is also testimony of the bravery and vision of likes of Rani Karnavati of Uttarakhand. Rajpur canal- which take waters from Rispana- was built by visionary Rani Karnawati...
This Rajpur canal, was later expanded by Captain Cautely (1844)- man who is credited with building Upper Ganga Canal in 1860s. By reviving Rispana, we hope to bring back the glory of Doon valley - I appeal to all Doonites to support my #RispanaToRishiparna initiative.
I am committed to the cause of Water conservation; my objective is to galvanise a grassroots movement towards reviving our water sources across Uttarakhand. हमें अपने गाड- गदेरे- नौला- नदियों इत्यादि को पुनर्जीवित करना होगा; मानसून से ये शुरुआत सम्भव है #RispanatoRishiparna