निमतिता स्टेशन पर जो दुखद घटना हुई है, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने बम फैंक कर प.बंगाल के मंत्री जी को घायल किया, उसके लिये मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ।
मुझे यकीन है कि प.बंगाल की पुलिस और CID इन तत्वों को पकड़ेगी, और भय का वातावरण खत्म करेगी : @PiyushGoyal
आज अनेकों प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है, विशेषकर जो फ्रेट टर्मिनल लगा है, इसमें 8 लाइन लगी हैं।
संकराईल के आस पास के जो औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां से तेजी से फ्रेट और पेसेंजर ट्रेन जा सकें, उसकी सुविधा यह टर्मिनल देगा : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
सियालदह एक व्यस्त स्टेशन है, जहां लंबी दूरी की गाड़ियां आती जाती रहती हैं।
यहां नई लिफ्ट, और एस्केलेटर्स लगे हैं, यात्रियों को सुविधायें मिलें, और यात्रा सुगम हो, इसके लिये वहां कई काम किये गये हैं : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
संतरागाछी में ट्रैक को पार करने के लिये एक नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। जो 6 प्लेटफॉर्म को कनैक्ट करता है, इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
सियालदह में एग्जिक्युटिव लाउंज, और कोलकाता में प्रीमियम लाउंज बनाया गया है। रेलवे का संकल्प है कि यात्रियों के लिये स्टेशन पर भी अच्छी सुविधायें उपलब्ध रहनी चाहिये : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
देश के सभी 8,500 स्टेशन आज स्वच्छ मिलते हैं। हर स्टेशन मास्टर को जिम्मेदारी दी गयी है कि स्टेशन साफ सुथरे और स्वच्छ हों।
इसका प्रभाव यह हुआ, कि पहले जो कस्टमर कंपलेंट आती थी, आज सफाई को लेकर ऐसी कंपलेंट नही आती हैं : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
जो ट्रेन पहले हाथ से साफ की जाती थी, अब ऑटोमेटिक वाशिंग के द्वारा की जाती है, इसके लिये काफी प्लांट देश भर में लग रहे हैं।
हम चाहते हैं 1974 में रेलवे का प्रोजेक्ट शुरु हुआ था, उसे हम 47 साल बाद भी समाप्त नही कर पाये, क्योंकि हमें जमीन नही मिल रही है।
ऐसे प्रोजेक्ट्स में अगर हमें जल्दी जमीन मिल जाये, तो हम इस प्रोजेक्ट को पूरा कर सकेंगे, और इसका लाभ जनता को मिलेगा : @PiyushGoyal
Rabindranath Tagore had said, "Inspiration follows aspiration."
I believe today people of West Bengal have aspiration to see a developed & prosperous Bengal: @PiyushGoyal
मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में प.बंगाल एक नया सूरज उभरते हुए देखेगा, और अन्य प्रदेशों की तरह तेज गति से प्रगति करेगा : @PiyushGoyal#ProgotirPotheBangla
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Minister @PiyushGoyal dedicating to the nation various rail projects & other passenger amenity works in West Bengal, Kerala, Tamil Nadu, Madhya Pradesh & Karnataka. #RailwayKaPragatiPath
आज जो प्रोजेक्ट अलग अलग स्थानों पर चलाये गये हैं, उनके पीछे PM @narendramodi जी का सोनार बांग्ला को विकसित करने का, और उसे प्रगति की राह पर ले जाने का जो सपना है, उसमे रेलवे अपना योगदान दे रही है: @PiyushGoyal#RailwayKaPragatiPath
रेलवे में आज इतना बड़ा बजट दिया गया है कि किसी प्रोजेक्ट को लगाने में कोई समस्या नही आयेगी।
आत्मनिर्भर भारत का 2021 - 22 का जो बजट PM @NarendraModi जी, और वित्तमंत्री @NSitharaman जी ने रखा, उससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा, अर्थव्यवस्था को गति मिले, और कतार के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सुधार आयेगा : @PiyushGoyal
MSP की व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है, उसका मूल्य बढाया गया है।
इस वर्ष ₹75 हजार करोड़ से अधिक की गेहूँ की खरीद की गयी है, जिससे 43.36 लाख किसानों को लाभ हुआ है।
धान की खरीद इस वर्ष अभी तक 1 लाख 72 हजार करोड़ की हो चुकी है : @PiyushGoyal
We have just celebrated Saraswati Puja and Basant Panchami yesterday.
I would like to greet everyone Happy Saraswati Puja. May the year be blessed with knowledge and may you have wonderful revival in the years to come: @PiyushGoyal
West Bengal has given us some very great, noble personalities like Rabindranath Tagore ji, Subhash Chandra Bose ji and Swami Vivekananda ji, who have made India proud on the global stage: @PiyushGoyal
My compliments to @TheICAI for not only strengthening the chapter in San Fransisco but also for launching all the representative offices.
With your efforts and good work, you will make everyone in India proud: @PiyushGoyal
I am sure each one who has set up base in USA will work collectively to truly raise the flag of Indian Chartered Accountants, build up the credibility of our work and make sure the integrity that defines our profession is maintained: @PiyushGoyal