सन 1969 में बैंकों का राष्ट्रीकरण किया गया कारण था कि निजी बैंकों में जो जनता का पैसा होता था वो अर्थव्यस्था में इस्तमाल नहीं हो पाता था कुछ पूंजीपतियों के हाथो में ही रह जाता था गाओ और गरीब लोगों को बैंक कि सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता था उस बीच #StopPrivatization_SaveGovtJob
बीच बहुत से बैंकों ने फ्रौड़ भी किया तो कुल मिला कर जनता का पैसा सुरक्छित रहे और सबको बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिले इसलिए राष्ट्रीयकरण किया गया । राष्ट्रीयकरण की दिशा में बैंकों ने काम भी बहुत कुशलता से किया लोगों तक सरकार की हर सुविधा पहोचाई । गांव को किसानों को भी बैंकों से जोड़ा
पर पीछले सात सालों से सरकारी बैंक पतन के रास्ते पे हैं और इसका पतन कर रही है वर्तमान सरकार चुकी ये सरकार व्यापार में विश्वास रखती है इस सरकार को हर संस्था से लाभ चाहिए पर सरकारी बैंक तो जनकल्याण के लिए बनी है । तो बड़े ही सोचे समझे तरीके से निजीकरण की तरफ बैंकों को धकेला जा रहा
है । पहले तो तमाम तरीके के लोन स्कीम बैंकों पे थोपी गईं । कॉर्पोरेट जगत को लोन दिलवाया गयाबैंक का जनता का पैसा लुटाया गया । उसके बाद लोन माफ कर दिया गया चंदाजिवी सरकार है विरोध कैसे करे चंदा देने वालों का । तो लोन माफ करके बैंक के मत्थे मध दिया गया । पर अब जनता को क्या जवाब देने
बैंक तो जर जर हो गई है जनता का पैसा तो लूट गया है इस का तोड़ निकाला गया है निजीकरण । अब होगा ये की बैंक को निजी कर दिया जाएगा उसके बाद जनता के पैसे की ज़िम्मेदारी निजी लोगों की होगी । सरकार भी बच गई और उसके कॉरपोरेट मित्र भी । बेड़ा गरक हुआ जनता का बैंक के कर्मचारियों का ।
निजीकरण हो जाने से फिर वही दशा होगी गरीब को किसानों को बैंकिंग सुविधाओं से काट दिया जाएगा ।क्युकी ये सरकार बिजनेस करने आई है जनकल्याण नहीं । और बिजनेस से मुनाफा उद्योग पतियों का होता है ।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
Fraud complained by
State bank of india
Bank of india
Indian overseas Bank
ये वही रिलायंस कंपनी है जिसकी तरक्की के लिए BSNL जैसी सरकारी कंपनी का पतन किया गया । #StopPrivatization_saveGovjob #StopPrivatizationOfPSBs
नीरव मोदी ने 7409.07 करोड़ का fraud किया था विजय माल्या ने 9000 करोड़ का fraud किया था अनिल अंबानी का ये fraud उससे कहीं ज़्यादा बड़ा है । लगभग 10 गुना ज़्यादा बड़ा। #StopPrivatization_saveGovjob #StopPrivatizationOfPSBs