मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:
• #COVID19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय आगामी 3 माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे, शनिवार-रविवार को शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
महत्वपूर्ण निर्णय:
• प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
• प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:
• सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
• शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। #MPFightsCorona #MaskUpMP
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
''मैं कोरोना वालेंटियर'' अभियान प्रारंभ किया गया और आम नागरिकों को स्व्यंसेवी के रूप में कोरोना के विरूद्ध लड़ाई से जोड़ा गया। अब तक 35 हजार से अधिक स्वयंसेवक अलग-अलग श्रेणियों में कोरोना वालेंटियर बने: सीएम श्री @ChouhanShivraj
प्रदेश के जिन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है वहां ''किल कोरोना-2'' अभियान प्रारंभ किया जायेगा। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे करते हुए संभावित मरीजों को चिन्हित किया जायेगा।
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj, भोपाल के मिंटो हॉल से स्वास्थ्य आग्रह अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर उपस्थित धर्मगुरुओं को कोरोना नियंत्रण विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं। twitter.com/i/broadcasts/1…
अपने घर से अपनों को बिना मास्क लगाए न निकलने दें। मास्क न लगाना सामाजिक अपराध है क्यूँ कि आप अपने साथ दूसरों के लिये खतरा बन जाते हैं। मेरी सभी धर्मगुरुओं से यही अपील है ये बात लोगों को समझाएं कि तीन उपाय करें, मास्क, दो गज की दूरी और हाथ धोना: CM #MPFightsCorona
टीका लगाने के बाद आप की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, वैज्ञानिकों के अनुसार अगर #COVID19 हो भी गया तो गंभीरता कम हो जाती है, इसलिये वैक्सीन जरूर लगवाएं। जो भी 45 वर्ष के ऊपर हैं वो वैक्सीन अवश्य लगवाएं: CM
मास्क ही सुरक्षा है। मास्क लगाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, दूरी बनाने के लिये स्वास्थ्य आग्रह, वैक्सीनेशन के लिये स्वास्थ्य आग्रह। आपसे निवेदन है कि संक्रमण रोकने के लिये अपने सुझाव लिख के भेजें। हम अमल करेंगे: CM
डॉ प्रवीण अग्रवाल, ग्वालियर ने सुझाव देते हुये कहा कि रविवार को जो लॉकडाउन होता है उसे 36 घंटे या दो दिन का लॉकडाउन कर दें तो संक्रमण चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही जो मैरिज हॉल हैं वहां 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जायें ताकि उनसे जुड़े लोगों की रोजी रोटी भी चल सके।
कोरोना का संकट बढ़ रहा है, पर हर हालत में इस संकट को रोकेंगे। इसके लिये जन जागरण आवश्यक है, आपका सहयोग आवश्यक है, आप सभी आगे आयें और मैं कोरोना वालेन्टियर अभियान में सहभागी बनें: CM #MaskUpMP
योग और प्राणायाम के माध्यम से अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की भी जरूरत है।लेकिन मास्क लगाना भी बहुत जरूरी है। इसलिये जनता से नैतिक आग्रह करने के लिये मैं बैठा हूं। मेरा सबसे अपील है कि कोरोना स्वयंसेवक के रूप में अपने आप को रजिस्टर करवाइये: CM #MaskUpMP
लॉक डाउन समस्या का हल नहीं है, अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है लॉक डाउन से। रविवार के अलावा एक-आध दिन लगा सकते हैं लॉक डाउन लेकिन मास्क लगाकर इस संक्रमण से निपटें, यही प्रभावी उपाय है: CM
हमने मै कोरोना वालेन्टियर अभियान शुरू किया है। अभी मेरी जानकारी में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अभी ये संख्या और बढ़ेगी। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिये हमने समाज और संस्थाओं के अलग-अलग वर्गों से उनके सुझाव लिये: CM
मैं आपका सेवक आपसे हाथ जोड़ कर '#स्वास्थ्य_आग्रह' करता हूँ कि कोरोना को हराने के लिए मास्क अवश्य लगाएँ, एक दूसरे के बीच सुरक्षित दूरी रखें तथा बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइज करें।
आइए आगे आएँ, मिलकर कोरोना को हराएँ।
- मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj
'मैं कोरोना वालेन्टियर' अभियान कोरोना की चुनौती से एकजुट होकर मुकाबला करने हेतु प्रारम्भ किया गया है।
अभियान का उद्देश्य कोरोना से लड़ाई में सामाजिक सहयोग प्राप्त करना, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाना है।
चिकित्सा सुविधा के सुलभ रूप से प्रदाय में शासन प्रशासन के साथ समाज को लाना है।
कोरोना को परास्त करने के लिये समाज का सहयोग जरूरी है।
मेरा आप सभी से आग्रह है कि कोरोना से लड़ाई को जनआंदोलन बनाने में शासन/ प्रशासन के साथ आएँ: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj