ममता बनर्जी ने पीएम-डीएम-सीएम संवाद को फ्लॉप कहा, पीएम पर दस आरोप जड़ दिए तो सारी मीडिया में ये हेडलाईन और ब्रेकिंग न्यूज़ बनकर दो घंटे से चल रहा❗
लेकिन कल कोलकता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को इतना भिगो-भिगो कर लताड़ लगाईं,
बंगाल के सिटिंग सीएम के कंडक्ट पर गंभीर टिप्पणियां की, लेकिन उसपर सारी की सारी मीडिया ने गजब की चोर वाली चुप्पी साध ली❓
किसी चैनल के किसी रिपोर्टर में इतना दम नहीं दिखा कि वो ममता या उसकी सरकार से HC की झाड़ पर एक सवाल पूछ ले❓
सोचिये, अगर मोदी या बीजेपी राज्य का कोई सीएम अगर सीबीआई की जांच के विरोध में उसके ऑफिस में आकर 7घंटे धरने पर बैठ जाता या अपने समर्थको से CBI टीम पर पत्थरबाजी करवाता तो मीडिया का रिस्पांस क्या होता❓
कोलकाता और भारत तो छोड़िये, इंटरनेशनल मीडिया में ये ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही होती❗
#अर्नब_गोस्वामी, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी 🙏

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Anil Kumar Mishra

Anil Kumar Mishra Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @archi_anil

20 May
27 जून 1976 की घटना है
🙏🇦🇷🙏
इजराइल के व्यस्ततम शहर तेल अवीव से एक फ्रांसीसी यात्री विमान लगभग 248 लोगों को लेकर फ्रांस की राजधानी पेरिस जा रहा था।
बीच में यूनान की राजधानी एथेंस में कुछ देर रुकने के बाद विमान ने ज्योहीं आगे की यात्रा शुरू की,
त्योंही चार यात्री उठे, जिनमें दो फलीस्तीनी व दो जर्मन थे। उनमें एक जो महिला थी, उसने अपने हाथों में छुपाए ग्रेनेड को दिखाते हुए चेतावनी दी कि यदि किसी ने चुचप्पड़ किया तो पूरे विमान को उड़ा देगी!
विमान को इन चारों ने हाईजैक कर लिया था।
धमकी के बल पर ये विमान को मुड़वा कर अफ्रीकी देश लीबिया के शहर बेनगाजी ले गये, सात घण्टे वहाँ रुके। वहाँ उनके साथ कुछ और अपहरणकर्ता जुड़ गये, जिससे इनकी कुल संख्या सात हो गयी और बेनगाजी से ये सभी विमान को लेकर युगांडा के एयरपोर्ट एन्तेबे लेकर पहुँच गये।
Read 29 tweets
20 May
पाकिस्तान + तुर्की के झांसे में अरब OIC इसीलिए नहीं आ रहे😊
👇👇👇👇👇👇
उनको याद है वो भूले नहीं हैं कि 1967 की ज़ंग में इस्राएल के 963 सैनिक शहीद हुए थे। लेकिन तुर्की के 15000, सीरिया के 2500, जॉर्डन के 700 सैनिक मारे गए थे❗️
अर्थात इस्राएल की तुलना में उनके 18 गुना अधिक सैनिक मारे गए थे❗️
उनको यह भी याद है, वो भूले नहीं हैं कि 1967 की उस ज़ंग में इस्राएल के 15 सैनिक बंदी बनाए गए थे लेकिन तुर्की के 4338, सीरिया के 591, जॉर्डन के 533 सैनिकों को इस्राएल ने बंदी बना लिया था❗️
अर्थात इस्राएल की तुलना में उनके 364 गुना अधिक सैनिकों को इस्राएल ने बंदी बना लिया था❗️
वो भूले नहीं हैं कि उस ज़ंग में भी चौधराहट करने अपने फाइटर प्लेन के साथ पाकिस्तान ज़ंग के मैदान में पहुंचा था लेकिन इस्राएल के पहले ही रेले में उसके फाइटर प्लेन चिथड़ा हो गए थे❗️
Read 7 tweets
28 Mar
4 नए पाकिस्तान की क्या जरूरत है पश्चिम बंगाल के शेख चिल्ली 3 बार जेल, अवैध बालू कारोबार में संलिप्त TMC नेता शेख आलम, एक आतंकी मुल्क पाकिस्तान तेरे बाप ने बनाने में मदद तो की थी, तब उसके पास ट्रेन टिकट के पैसे कम होंगे।
.⚫️⚫️⚫️😡🤬❗️
अभी निकल ले पहली फुर्सत में, अपनी जमात को लेकर।
ज्यादा दूर लगे तो बांग्लादेश बस जा..❗️
शेख आलम ने कहा था, हम 30 फीसदी (मुस्लिम) हैं और वे 70 फीसदी (हिंदू)। वे (बीजेपी) 70 फीसदी के समर्थन से सत्ता में आएगी, उन्हें शर्म आनी चाहिए।
यदि हमारी मुस्लिम आबादी एक तरफ हो जाए तो हम 4 नए पाकिस्तान बना सकते हैं। 70 फीसदी आबादी कहां जाएगी?

शेख आलम ने बीरभूम विधासभा सीट के बासापारा के नानूर में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
Read 6 tweets
28 Mar
#इकोसिस्टम..
लेफ्ट इकोसिस्टम कितना शक्तिशाली है. वह किस तरह से कार्य कर वैश्विक रूप से अपना एजेंडा सेट करता है. ये सब जानने के लिए आपको लेख अंत तक पढ़ना पड़ेगा.
पिछले वर्ष जुलाई में टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म TOP GUN का दूसरा भाग रिलीज हुआ.
फ़िल्म की यूएसपी चर्चित टॉम की जैकेट थी. लेकिन फ़िल्म की फर्स्ट सीरीज में टॉम की जैकेट में बने जापान और ताइवान के नक्शे, दूसरी सीरीज में गायब हो गये(नीचे चित्र). जबकि फ़िल्म अमेरिका की नेवी पर बनी हुई थी.
ऐसा क्यों हुआ?
किसने किया? किसका क्या एजेंडा था?..
ये समझने के लिए आपको और गहराई में जाना पड़ेगा. जहां आप पाएंगे कि फ़िल्म में निवेश करने वाली कम्पनियों में चाइनीज कम्पनी भी है जिसने भारी मात्रा में फ़िल्म में पैसा लगाया हुआ था.
Read 17 tweets
27 Mar
जय सियाराम जी
🙏🚩🙏
एक बार एक राजा था, वह जब भी मंदिर जाता, तो 2 भिखारी उसके दाएं और बाएं बैठा करते
👉 दाईं तरफ़ वाला कहता
"हे ईश्वर, तूने राजा को बहुत कुछ दिया है, मुझे भी दे दे!

👉 बाईं तरफ़ वाला कहता
"ऐ राजा.! ईश्वर ने तुझे बहुत कुछ दिया है, मुझे भी कुछ दे दे!
दाईं तरफ़ वाला भिखारी बाईं तरफ़ वाले से कहता
ईश्वर से माँग वह सबकी सुनने वाला है

बाईं तरफ़ वाला जवाब देता: "चुप कर मुर्ख"

एक बार राजा ने अपने मंत्री को बुलाया और कहा कि मंदिर में दाईं तरफ जो भिखारी बैठता है वह हमेशा ईश्वर से मांगता है तो अवश्य ईश्वर उसकी ज़रूर सुनेगा..
लेकिन जो बाईं तरफ बैठता है वह हमेशा मुझसे फ़रियाद करता रहता है, तो तुम ऐसा करो कि एक बड़े से बर्तन में खीर भर के उसमें स्वर्ण मुद्रा डाल दो और वह उसको दे आओ!
Read 7 tweets
26 Mar
गोद के बच्चे समेत मां बेटा को आधी रात में घर से निकाल फेकने वाले प्रिय लुटेरें गिद्ध कोंग्रेसी और कांग्रेसियों के गांधी परिवार के सबसे गए गुजरे सदस्य राहुल गांधी ने बोला है कि आरएसएस में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता Image
पप्पू नाम से विख्यात अक्ल के दुश्मन इस मूर्खाधिराज को आदत पड़ गई है कुछ ना कुछ बोलते रहने की जो इसकी मूर्खता का ही प्रचार, प्रसार करता रहता है.... जमीनी सफलता इसकी ये ही है कि कांग्रेस को लगभग शमशान पहुंचा चुका है
समझ के बाहर है कि इस पाठा को इसके परिवार वाले समेत कांग्रेस के लोग समझाते क्यों नहीं
Read 4 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(