मंडला (MP) निवासी 2 सगी बहने सना 20/ शाईन 23 भोपाल में काम करती थी। निखिल गौर/ करन सिंह परिहार उनके BF थे।
जब दोनों ने शादी का दबाव बनाया तो उन्हें 50-km दूर रायसेन के सिलवानी के जंगलों में ले गए और चाकू और पत्थर से हमला कर खाई में फेंक दिया 1/5 @vinodkapri@imMAK02@zoo_bear
रविवार 27 जून 11 बजे रात में निखिल/ करन दोनों युवतियों सहित शादी की झांसा दे कर सिलवानी पहुंचे। निखिल का चचेरा भाई अंकित पटेल वहां बाइक लेकर खड़ा हुआ था।
अंकित पहले बाइक पर करन और एक बहन को बैठाकर घाटी की ओर ले गया। दोनों ने उस पर चाकू से हमला करके उसे वहीं खाई में फेक दिया.2/5
बाद में अंकित बाइक से दूसरी युवती व निखिल को ले गया और उसके सिर पर पत्थर/ चाकू से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दोनों को मरणासन्ना हालत में घाटी के नीचे जंगल में फेंक दिया।
ASP अमृत मीणा ने बताया कि दोनों युवतियों के गले पर धारदार हथियार के घाव हैं। भोपाल से सिलवानी गए 3/5
एंबुलेंस चालक शाहरुख की नजर खून से लथपथ युवतियों पर पड़ी। एंबुलेंस चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और शासकीय अस्पताल सिलवानी पहुंचाया।
युवतियों के बयान पर तीनों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। 4/5
याद रहे, यह रिलेशनशिप में थे और इनको मारने की कोशिश की गई।
पर यह ख़बर आपके TV/WhatsApp पर इसलिए नहीं आई क्योंकि अपराधी उर्दू नाम वाला नहीं था।
हमारा कानून अपराधियों को धर्म के आधार पर सजा देता है अगर यह अपराधी उर्दू नाम के होते तो इन पर #लव_जिहाद का मामला दर्ज होता। @imMAK02
सना ख़ान बता रही हैं कि इनका तीन बार अबॉर्शन भी कराया गया पर इन्होंने शादी की बात की तो जान से मारने की कोशिश भी की गई।
"जब उसने गमछे से गला घोट की कोशिश की तो मुझे लगा मज़ाक कर रहा हैं..."।
#Twitter पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ का बेहद गंभीर मामला सामने आया। इस संबंध में ट्विटर के खिलाफ कई राजनीतिक/ सामाजिक संगठनों से काफी शिकायतें मिली। इन पर गृह विभाग के अधिकारियों ने जांच कर संज्ञान लिया। इस आधार पर धारा 505/2 के तहत सायबर सेल में FIR दर्ज की @drnarottammisra
@BJP4MP परवक्ता दुर्गेश केशवानी की शिकायत पर Twitter India के MD के खिलाफ FIR दर्ज़ हुईं। @durgesh_keswani
In 2017, when Chaurasiya had installed Godse's status at #Hindu_Mahasabha office in Gwalior, @INCMP had demanded to book him in sedition case.
Chaurasiya had also won last corporator's Election on Mahasabha's ticket from ward 44 of Gwalior. Now, he joined Congress. @RahulGandhi
हिंदू महासभा से पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने निगम चुनाव से पहले बुधवार को कांग्रेस का हाथ थामा। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी है और वह पार्टी के लिए पूरी मेहनत करेंगे। वह पूर्व कांग्रेसी हैं @Raviah@rohini_sgh@shakeelNBT@MahtabNama@vinodkapri