भगवान कृष्ण अर्जुन से कहते है कि तुम्हे यह गीतारूप रहस्यमय उपदेश किसी भी कालमें न तो तपरहित मनुष्यसे कहना चाहिये , न भक्तिरहितसे और न बिना सुननेकी इच्छावालेसे कहना चाहिये तथा जो मुझमें दोषदृष्टि रखता है , उससे भी कभी नहीं कहना चाहिये ।
जो पुरुष मुझमें परम प्रेम करके इस परम रहस्ययुक्त गीताशास्त्रको मेरे भक्तोंमें कहेगा , वह मुझको ही प्राप्त होगा - इसमें कोई सन्देह नहीं है । मेरा उससे बढ़कर प्रिय कार्य करनेवाला मनुष्योंमें कोई भी नहीं है तथा मेरा पृथ्वीभरमें उससे बढ़कर प्रिय दूसरा कोई भविष्यमें होगा भी नहीं ।
तथा जो पुरुष इस धर्ममय हम दोनोंके संवादरूप गीताशास्त्रको पढ़ेगा , उसके द्वारा मैं ज्ञानयज्ञसे पूजित होऊँगा -ऐसा मेरा मत है जो पुरुष श्रद्धायुक्त और दोषदृष्टिसे रहित होकर इस गीताशास्त्रका श्रवण भी करेगा वह भी पापोंसे मुक्त होकर उत्तम कर्म करनेवालोंके श्रेष्ठ लोकोंको प्राप्त होगा।
पार्थ ! क्या मेरे द्वारा कहे हुए इस उपदेशको तूने एकाग्र चित्तसे श्रवण किया ? और धनंजय ! क्या तेरा अज्ञानजनित मोह नष्ट हो गया ।। अर्जुन बोले - अच्युत ! आपकी कृपासे मेरा मोह नष्ट हो गया और मैंने स्मृति प्राप्त कर ली है अब मैं संशयरहित होकर स्थित हूँ ,
अतः आपकी आज्ञाका पालन करूँगा ॥ संजय बोले - इस प्रकार मैंने श्रीवासुदेवके और महात्मा अर्जुनके इस अद्भुत रहस्ययुक्त , रोमांचकारक संवादको सुना । श्रीव्यासजीकी कृपासे | दिव्य दृष्टि पाकर मैंने इस परम गोपनीय योगको अर्जुनके प्रति कहते हुए स्वयं योगेश्वर भगवान्
श्रीकृष्णसे प्रत्यक्ष सुना है । राजन् ! भगवान् श्रीकृष्ण और अर्जुनके इस रहस्ययुक्त , कल्याणकारक और अद्भुत संवादको पुनः - पुनः स्मरण करके मैं बारम्बार हर्षित हो रहा हूँ । राजन् ! श्रीहरिके उस अत्यन्त विलक्षण रूपको भी पुनः - पुनः स्मरण करके मेरे चित्तमें महान्
आश्चर्य होता है और मैं बारम्बार हर्षित हो रहा हूँ । राजन् ! जहाँ योगेश्वर श्रीकृष्ण भगवान् हैं और जहाँ गाण्डीव धनुषधारी अर्जुन वहींपर श्री , विजय , विभूति और अचल नीति -ऐसा मेरा मत है ।। ( #हरे_कृष्ण
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
द्रोणाचार्य ने कुरु कुमारो को राजा द्रुपद को हराने के लिए कहा क्योंकि अध्यापन के लिए गुरुदक्षिणा लेने का विचार किया और/ अर्जुन द्रुपद को कैदी के रूप में लाते है और द्रोणाचार्य पांचाल का आधा हिस्सा द्रुपद को वापस कर देते है।
संपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, द्रोणाचार्य ने धृतराष्ट्र के पुत्रों से गुरु दक्षिणा लेने का विचार किया।
तो वह धृतराष्ट्र के सभी पुत्रों को बुलाते है और उन्हें बताते है कि वह पांचाल के राजा द्रुपद को अपने गुरुदक्षिणा के रूप में चाहते है।
धृतराष्ट्र के पुत्र द्रोणाचार्य को खुश करने के लिए उनकी बात पर सहमत हो जाते है और हमला करते हैं। तो दुर्योधन युयुत्सु दुशासन विकर्ण और उनके मित्र आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं और पहले हमला करने के लिए दौड़ते हैं वे राजधानी शहर पहुंचते हैं और सभी विनाश के युद्ध में शामिल होते हैं
एक बार की बात है कि श्री कृष्ण और अर्जुन कहीं जा रहे थे । रास्ते में अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूछा कि प्रभु- एक जिज्ञासा है मेरे मन में , अगर आज्ञा हो तो ? श्री कृष्ण ने कहा- अर्जुन , तुम मुझसे बिना किसी हिचक , कुछ भी पूछ सकते हो।
तब अर्जुन ने कहा कि मुझे आज तक यह बात समझ नहीं आई है कि दान तो मै भी बहुत करता हूँ परंतु सभी लोग कर्ण को ही सबसे बड़ा दानी क्यों कहते हैं ? यह प्रश्न सुन श्री कृष्ण मुस्कुराये और बोले कि आज मैं तुम्हारी यह जिज्ञासा अवश्य शांत करूंगा।
श्री कृष्ण ने पास में ही स्थित दो पहाड़ियों को सोने का बना दिया । इसके बाद वह अर्जुन से बोले कि हे अर्जुन इन दोनों सोने की पहाड़ियों को तुम आस पास के गाँव वालों में बांट दो।
देवों के देव महादेव को पंचदेवों का प्रधान कहा गया है । ये अनादि परमेश्वर हैं और आगम - निगम आदि शास्त्रों के अधिष्ठाता हैं । शिव ही संसार में जीव चेतना का संचार करते हैं । इस आधार पर दैवीय शक्ति के जीव तत्व को चेतन करने वाले स्वयं भगवान शिव।
शक्ति के साथ इस समस्त जगत मंडल व ब्रह्मांड में अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन करते हैं।
मृत्युंजयाय रुद्राय , नीलकंठाय संभवै , अमृतेशाय शर्वाय महादेवाय ते नमो नमः मृत्युंजय महारुद्र त्राहिमाम , शरणागतम् , जन्म - मृत्यु जरा व्याधि , पीड़ितम कर्म बंधनः
अर्थात ... मृत्यु को जय करने वाले भगवान महाशंभू को हम नमन करते हैं जिन्होंने नीलकंठस्वरूप को धारण करके संसार के समस्त गरल ( विष ) को शमन किया है । साथ ही मृत्यु को जीतने वाले महाशिव हम आपको साधना के साथ नमन करते हुए जन्म - मृत्यु के बंधन से पीड़ित अवस्था से मुक्त होकर आपसे
ये आगरा मैं हॉस्पिटल है इसमे भगवान जी की मूर्ति को जमीन से कुछ इंच ऊपर लगाया गया है यानी पैरो के पास क्या अब भगवान का इस्तेमाल थूक रोकने के लिए किया जाएगा ये घटिया लोग पैसे कमाने के चक्कर मैं मानसिक रूप से बीमार हो चुके है इनका इलाज जरूरी है
अगर कोई भाई आगरा से है तो भाई इनका इलाज करवाओ या आगरा के किसी हिन्दू संगठन को सूचित करो।
हिन्दू संगठन इतना तो करी सकते है। फ़ोटो मैं इनके नंबर भी दिए है मेने अभी इनसे बात की लेकिन इन्होंने मेरा नम्बर ब्लॉक कर रखा है अगर आप सूचित नही कर सकते है तो फोन तो कर ही सकते है ।
हमारे होते आराध्य देवो का अपमान नहीं हो सकता इन लोगो को बता दीजिए कि सब वापंथी नही होते है। @KapilMishra_IND
भीष्म ने द्रोणाचार्य को अपने गुरु के रूप में क्यों चुना / ओर दुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान क्यों किया / अश्वत्थामा ने गेहूं का आटा मिलाकर दूध के रूप में पानी मिलाया।
सैन्य रक्षा के सभी रूपों में पारंगत होने के बाद द्रोणाचार्य सीधे राजा द्रुपद के पास गए। उन्हें उस मित्र द्रुपद की याद आई, जिन्होंने घोषणा की थी कि जब द्रुपद पांचाल का राजा बनेगे, तो उस समय द्रोणाचार्य को समान दर्जा प्राप्त होगा।
दरअसल द्रुपद के धन की तुलना में द्रोणाचार्य का धनबहुत कम था वह अपने छोटे बेटे के लिए एक गाय चाहते थे जो दूध पीना चाहता था जब बच्चे ने दूसरे शाही राजकुमार को गाय का दूध पीते देखा। द्रोणाचार्य अपने पुत्र से बहुत प्रेम करते थे।