राम-रावण युद्ध चल रहा था, तब अंगद ने रावण से कहा- तू तो मरा हुआ है, मरे हुए को मारने से क्या फायदा?
रावण बोला– मैं जीवित हूँ, मरा हुआ कैसे?
अंगद बोले, सिर्फ साँस लेने वालों को जीवित नहीं कहते - साँस तो लुहार की धौंकनी भी लेती है!
1. कामवश: जो व्यक्ति अत्यंत भोगी हो, कामवासना में लिप्त रहता हो, जो संसार के भोगों में उलझा हुआ हो, वह मृत समान है। जिसके मन की इच्छाएं कभी खत्म नहीं होतीं और जो प्राणी सिर्फ अपनी इच्छाओं के अधीन होकर ही जीता है, वह मृत समान है।
2. वाममार्गी: जो व्यक्ति पूरी दुनिया से उल्टा चले, जो संसार की हर बात के पीछे नकारात्मकता खोजता हो; नियमों, परंपराओं और लोक व्यवहार के खिलाफ चलता हो, वह वाम मार्गी कहलाता है। ऐसे काम करने वाले लोग मृत समान माने गए हैं।
3. कंजूस:अति कंजूस व्यक्ति भी मरा हुआ होता है। जो व्यक्ति धर्म कार्य करने में, आर्थिक रूप से किसी कल्याणकारी कार्य में हिस्सा लेने में हिचकता हो, दान करने से बचता हो, ऐसा आदमी भी मृतक समान ही है।
4. अति दरिद्र:गरीबी सबसे बड़ा श्राप है। जो व्यक्ति धन, आत्म-विश्वास, सम्मान और साहस से हीन हो, वह भी मृत ही है। अत्यंत दरिद्र भी मरा हुआ है। गरीब आदमी को दुत्कारना नहीं चाहिए, क्योंकि वह पहले ही मरा हुआ होता है। दरिद्र-नारायण मानकर उनकी मदद करनी चाहिए।
5. विमूढ़: अत्यंत मूढ़ यानी मूर्ख व्यक्ति भी मरा हुआ ही होता है। जिसके पास बुद्धि-विवेक न हो, जो खुद निर्णय न ले सके, यानि हर काम को समझने या निर्णय लेने में किसी अन्य पर आश्रित हो, ऐसा व्यक्ति भी जीवित होते हुए मृतक समान ही है, मूढ़ अध्यात्म को नहीं समझता।
6. अजसि: जिस व्यक्ति को संसार में बदनामी मिली हुई है, वह भी मरा हुआ है। जो घर-परिवार, कुटुंब-समाज, नगर-राष्ट्र, किसी भी ईकाई में सम्मान नहीं पाता, वह व्यक्ति भी मृत समान ही होता है।
7. सदा रोगवश:जो व्यक्ति निरंतर रोगी रहता है, वह भी मरा हुआ है। स्वस्थ शरीर के अभाव में मन विचलित रहता है। नकारात्मकता हावी हो जाती है। व्यक्ति मृत्यु की कामना में लग जाता है। जीवित होते हुए भी रोगी व्यक्ति जीवन के आनंद से वंचित रह जाता है।
8. अति बूढ़ा:अत्यंत वृद्ध व्यक्ति भी मृत समान होता है, क्योंकि वह अन्य लोगों पर आश्रित हो जाता है। शरीर और बुद्धि, दोनों अक्षम हो जाते हैं। ऐसे में कई बार वह स्वयं और उसके परिजन ही उसकी मृत्यु की कामना करने लगते हैं, ताकि उसे इन कष्टों से मुक्ति मिल सके।
9. सतत क्रोधी:24 घंटे क्रोध में रहने वाला व्यक्ति भी मृतक समान ही है। ऐसा व्यक्ति हर छोटी-बड़ी बात पर क्रोध करता है। क्रोध के कारण मन और बुद्धि दोनों ही उसके नियंत्रण से बाहर होते हैं। जिस व्यक्ति का अपने मन और बुद्धि पर नियंत्रण न हो, वह जीवित होकर भी जीवित नहीं माना जाता।
10. अघ खानी:जो व्यक्ति पाप कर्मों से अर्जित धन से अपना और परिवार का पालन-पोषण करता है, वह व्यक्ति भी मृत समान ही है। उसके साथ रहने वाले लोग भी उसी के समान हो जाते हैं। हमेशा मेहनत और ईमानदारी से कमाई करके ही धन प्राप्त करना चाहिए।
11. तनु पोषक: ऐसा व्यक्ति जो पूरी तरह से आत्म संतुष्टि और खुद के स्वार्थों के लिए ही जीता है, संसार के किसी अन्य प्राणी के लिए उसके मन में कोई संवेदना न हो, ऐसा व्यक्ति भी मृतक समान ही है।
12. *निंदक:* अकारण निंदा करने वाला व्यक्ति भी मरा हुआ होता है। जिसे दूसरों में सिर्फ कमियाँ ही नजर आती हैं, जो व्यक्ति किसी के अच्छे काम की भी आलोचना करने से नहीं चूकता है, ऐसा व्यक्ति जो किसी के पास भी बैठे, तो सिर्फ किसी न किसी की बुराई ही करे, वह व्यक्ति भी मृत समान होता है।
13. परमात्म विमुख: जो व्यक्ति ईश्वर यानि परमात्मा का विरोधी है, वह भी मृत समान है। जो व्यक्ति यह सोच लेता है कि कोई परमतत्व है ही नहीं; हम जो करते हैं, वही होता है, संसार हम ही चला रहे हैं, जो परमशक्ति में आस्था नहीं रखता, ऐसा व्यक्ति भी मृत माना जाता है।
14. श्रुति संत विरोधी: जो संत, ग्रंथ, पुराणों का विरोधी है, वह भी मृत समान है। श्रुत और संत, समाज में अनाचार पर नियंत्रण (ब्रेक) का काम करते हैं। अगर गाड़ी में ब्रेक न हो, तो कहीं भी गिरकर एक्सीडेंट हो सकता है। वैसे ही समाज को संतों की जरूरत होती है।
अतः मनुष्य को उपरोक्त चौदह दुर्गुणों से यथासंभव दूर रहकर स्वयं को मृतक समान होने से बचना चाहिए। .......
जय श्री सीता राम🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
क्या आप जानते हैं कि राम जी अपने 14 वर्षों के वनवास के दौरान कहां कहां रहे व उन स्थानों पर क्या क्या घटनायें हुयीं?
कुल पड़ाव इस प्रकार हैं
प्रयाग,चित्रकूट,सतना,रामटेक,पंचवटी,भंडारदारा,तुलजापुर,सुरेबान,कर्दीगुड,कोप्पल,हम्पी,तिरूचरापल्ली,कोडिक्करल,रामनाथपुरम,रामेश्वरम् (भारत)
तीन स्थान वास्गामुवा,दुनुविला एवम् वन्थेरूमुलई ये श्रीलंका में हैं।
नुवारा एलिया एक वो स्थान है जहां से होकर प्रभु श्री राम जी लंका के लिये गुजरे थे। @JyotiKarma7 @DramaQueenAT @AgniShikha100
पहला पड़ाव था सिंगरौर जो कि प्रयाग राज से 35 किमी का दूरी पर है यहीं पर केवट प्रसंग हुआ था यह नगर गंगा घाटी के तट पर स्थित है यहीं पर श्री राम जी ने मां सीता के साथ गंगा मां की वन्दना की थी।
कितने लोग "बावनी इमली" पेड़ को जानते हैं?
ये एक ऐसा इमली का पेड़ है जिससे एक दिन में 52 क्रान्तिकारियों ने फां सी का फंदा चूमकर वीरगति को प्राप्त किया था।
ये पेड़ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के पारदाना गांव में स्थित है। @RekhaSharma1511 @ART4bjp #AmritMahotsav
पारादान*
ये घटना 28 अप्रैल 1858 की है 1857 का स्वाधीनता संग्राम भारत के कुछ एक हिस्सों तक सीमित न था कम से कम उप्र में तो ये पूरी तरह सक्रिय था। ये घटना जलियांवाला बाग जैसी घटना से कम न थी,परन्तु उन शहीदों की शहीदी आज भी उपेक्षित है।
छापामार युद्ध में प्रवीण जोधा सिंह अटैया जी एवम् उनके अन्य 51 साथियों की वीरगति का प्रमाण है ये पेड़ जिनको करमल क्रस्टाइल द्वारा साथी दरियाव सिंह को अंग्रेजों की गिरफ्त से छुड़ाने के प्रयास में पकड़ लिया गया था व 28 अप्रैल के उस काले दिन को फां सी की सजा दे दी गयी।
Do you know?
On 10 August 1741 The battle of colachel was fought between the kingdom of Travancore and the Dutch East India Company. Travancore, under Raja Marthanda Varma defeated the Dutch East India Company. #Know_the_history @RekhaSharma1511 @Voice_For_India
This was the first victory of any Indian king against any european country. That time Naval forces of dutch was knwon as the most powerful navy but King Marthand verma not only defeated dutch navy but also arrested 11,000 soldiers of that navy.
His inspiration was Shiva ji
Shri Padmanabh swami temple is the gift of King markandeya ji to all sanatani, for this he donated all his money and became the "दास" Of bhagwan vishnu ji.
August month is very much Important in Indian history,
From 1st Augut to 31 August every day is Important regarding history,
9 August is known for the Train Incident of Kakori(Lucknow).
On 9 August the kratikari of Hindustan Republic Association looted a train.+
The mission was to strengthen the motive of their fight aganist britishers. This was the pistol used by them 👇
HRA was founded by Sacheendra Nath Sanyal in 1923.
By this they collected 4601 rupee.
This was direct Action against britishers.
Although only 10 krantikaries were involved in it but case was done against 40 krantikaries.
You know Govind ballabh pant The congress leader and CM of UP in independent India he was a lawyer and Krantikari approached him to fight case but he refused because his fee was much.
A thread on Firoz shah tughlaq (1351-1388 AD)
He was the third ruler of tughlaq dynasty.
He was more barbaric than Aurangjeb.
He was the straunch follower of shariat.
Lets have look on his barbic incidents in this thread. @RekhaSharma1511 @SanggitaT @JyotiKarma7
He was born from a marriage between Rajjab Sipah-e-salar and Daughter of Hindu Chieftain of Dipalpur named Naila Bibi, The Chieftain of Dipalpur was coerced and forced to marry his daughter.
He razed almost all the temples around Delhi, Hissar, Jaunpur and Firozabad.
In 1374 AD he was on banaras mission here he demolished almost all temples and also Kashi vishwanath temple was demolished again.
He banned idolatory And hindu practices almost all his region and bur nt hindu priest alive.
What we gifted to the world....
Innivations of India which are under rated by the world.
Zero - Mathematics does not make sense without 0. Although it has no value, it plays a vital role in Arithmetic. He was a great mathematician and an ace astronomer. @RekhaSharma1511
Ink - Ink made from various materials was first invented in India. This black pigment was used in writing manuscripts in ancient India. India ink was made by burning tar, pitch, bones. Carbon was the primary pigment of India ink.
Crucible steel-
High quality steel was produced in South India since ancient times. The tech used to manufacture it was later on called the crucible technique. wrought iron 1st put with glass and charcoal in a container and was heated till the metal melted and absorbed carbon