*सबसे बड़ी हिंसा और सबसे बड़ी चोरी क्या है* ?

ईसवी सन 2006 का फरवरी महीना था, अवसर था 'सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय', 'जयपुर' के भव्य सभागार में 'धर्म-संस्कृति संगम' के आयोजन का।

यहाँ दुनिया के 41 देशों के 257 प्रतिनिधि जमा हुए थे

ये दुनिया भर के वो लोग थे जो..
लोग थे जो ये मानते थे कि उनकी वो संस्कृतियाँ जिन्हें इस्लाम और ईसाईयत ने नष्ट कर दिया, की आदिभूमि भारत है, और मूल में हिन्दू धर्म है।

इस सम्मेलन में आने वाले का मजहब चाहे जो भी रहा हो पर सबके अंदर सवाल एक ही था कि - ठीक है हम आज मुस्लिम हैं या ईसाई मताबलंबी हैं, पर उसके
👇
पहले क्या था ? रसूल साहब 1400 और ईसा मसीह 2000 साल पहले आये, पर मानवजाति और मानव सभ्यता तो उससे काफी पहले से है फिर उसके पहले हम क्या थे? हमारी पहचान क्या थी? हमारी विशेषताएं और मान्यताएं क्या थी? हमारे पूर्वज जिन पूजा-पद्धतियों को, जिन मान्यताओं और विचारों को मानते थे......
👇
क्या वो सब खोखले और मूर्खतापूर्ण थे? क्या करोड़ो वर्ष का उनका अर्जित ज्ञान कुफ्र और अंधविश्वास  था? अज्ञानता थी? क्या उनकी रचनाएँ जला देने लायक थी?

5 से 10 फरवरी तक चले इस 'महासंगम' में दुनिया के अलग-अलग भागों से आये ऐसे विद्वानों ने इन विषयों पर अपने विचार रखे थे,
👇
42 चर्चा सत्र चले थे और 125 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किये गए थे।

इनमें से एक दिल को छू लेने वाला प्रसंग मै ( लेखक ) आपके साथ बाटूँगा, ताकि आपके सामने ये स्पष्ट हो जाये कि "न तो मतान्तरण से बड़ा अपराध कुछ है और न ही मतान्तरण से बड़ी कोई हिंसा है" और इसलिए अगर कोई बदलता है
👇
तो फ़र्क पड़ता है....न केवल उसके अंदर बल्कि उसका परिवार, उसका समाज, उसका देश सब कहीं न कहीं इसका शिकार बनते हैं।

कार्यक्रम में आये अफ्रीकी देश के एक विद्वान् ईसाई प्रोफेसर ने एक दिन एक बयान देते हुए कह दिया कि दुनिया का सबसे बड़ा चोर ये मिशनरीज हैं।

उनका ये कहना था,  कि -
👇
'मीडिया में हंगामा मच गया'।

चूँकि कार्यक्रम में आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक के० सुदर्शन भी मौजूद थे इसलिए मीडिया ने तुरंत ये न्यूज़ चलानी शुरू कर दी कि संघ के लोगों के बहकाने पर या उन्हें खुश करने के लिए ये अनर्गल बात कही गई है।

विवाद बढ़ने पर जबाब देने के लिए वही ईसाई
👇
प्रोफेसर सामने आये और बड़े संयमित स्वर में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहना शुरू किया :-

मैं 'अफ्रीका' के एक बहुत ही निर्धन देश के एक 'आदिवासी' परिवार में पैदा हुआ था। हमारे यहाँ काफी अभाव थे पर मेरे माता-पिता की ये चाहत थी कि मैं पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनूँ और इसलिए जब मैं...
👇
पांच साल का हुआ तब अपनी हैसियत के अनुसार उन्होंने मेरा दाखिला वहां के एक सामान्य स्कूल में करा दिया। कुछ दिन बाद वहां मिशनरियों का आगमन हुआ और उन्होंने हमारी बस्ती के पास एक बड़ा भव्य स्कूल खोला। एक दिन मेरे माता-पिता ने मेरा हाथ पकड़ा और उस स्कूल के प्रबंधक के पास उस स्कूल
👇
के प्रबंधक के पास उस स्कूल में मेरे दाखिले के संबंध में बात करने गए। वो जो बातें कर रहें थे वो तो मेरी समझ में ज्यादा नहीं आया, पर मैं इतना जरूर समझ गया कि ये लोग मेरा नाम बदलने की बात कर रहें हैं। ये समझतें ही मैं अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागा। मेरे माँ-बाप दौड़ते हुए मेरे
👇
पीछे आये और मुझे पकड़ा, मैं एक ही बात लगातार कह रहा था कि मुझे अपना नाम नहीं बदलना है।

मेरी माँ ने अपने दोनों हाथों से मेरा चेहरा थामा और कहा :-देखो मेरे बच्चे ! अगर हम वैसा नहीं करेंगे जैसा वो कह रहे थे तो हम न तो अपनी हालात सुधार सकेंगे और न ही तुम्हें अच्छी शिक्षा दिला
👇
सकेंगे और उनके महंगे स्कूल की फीस भरने का सामर्थ्य हममें नहीं है। अपने माँ-बाप की मजबूरी ने मेरे जिद को मात दे दी।

हम वापस उस स्कूल प्रबंधक के पास पहुंचे और उसकी हर वो शर्त मानी जो वो कहते गए। हमारे नाम बदले गए। हमारे कपड़े उतार दिए गए और हमें "जीवन-जल" से अभिषिक्त किया गया
पवित्र बाईबल और क्रॉस थमाया गया।

मैंने पहले चर्च के स्कूल और फिर कॉलेज में पढाई की और आज प्रोफ़ेसर हूँ, दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में मेरी लिखी किताबें पढाई जाती हैं, दुनिया भर से मुझे लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया जाता है, अखबारों और टीवी में मेरे इंटरव्यू आते हैं
👇
पर (ये कहते-कहते उस अफ्रीकी प्रोफेसर का गला रुंध गया)

......पर आज दुनिया मुझे उस नाम से नहीं जानती है जो नाम मेरे पैदा होने पर मेरी दादी ने मुझे दिया था, मिशनरियों ने मुझसे मेरा वो नाम छीन लिया। अब दुनिया मुझे उस नाम से जानती है जो नाम क्रॉस लगाए मिशनरी ने मेरे
👇
माँ-बाप की मजबूरी की बोली लगाकर दी थी।

आज दुनिया ये नहीं जानती कि मैं उस कबीले का हूँ जिसकी एक समृद्ध संस्कृति थी, अपनी पूजा-पद्धति थी, अपने मन्त्रों के बोल थे, जिसकी अपनी संस्कार-पद्धतियाँ थी, क्यूंकि मिशनरीज ने मेरे उस कबीले को उसकी तमाम विशेषताओं के साथ निगल लिया ।
👇
इतना कहने के बाद वो प्रोफेसर मीडिया से मुखातिब हुए और पूछा:-

जिसने मुझसे मेरा नाम, मेरी पहचान, मेरी जुबान सब छीन ली दुनिया में उससे बड़ा चोर कौन होगा? मानवजाति की भलाई का काम, किसी को शिक्षित और संस्कारित करने का काम, सेवा के काम में मतान्तरण कहाँ से आता है ? क्या हक़ था
👇
उनको मुझसे मेरी वो बोली छीन लेने का जिसमें मैंने पहली बार अपनी माँ को पुकारा था ? क्या हक़ था उनको हमारी उन परम्पराओं को पैगन रीति कहकर ख़ारिज कर देने का जिसके द्वारा मेरी बूढ़ी दादी ने मेरी बलाएँ ली थी और क्या हक़ था उनको उन देवी-देवताओं और पूजा-स्थानों को
👇
गंदगी और पाप कहने का जिनसे माँगी गई मन्नतों ने मेरी माँ का कोख भरा था ?

"हाले लुईया" केवल शाब्दिक जयकारे भर नहीं है। बल्कि ये आपकी आईडेंटिटी, आपके अस्तित्व, आपके वैचारिक स्वातंत्र्य, आपकी संस्कृति, आपकी परंपरा, आपकी भाषा-बोली, आपके रीति-रिवाज, आपकी नैतिकता, आपकी राष्ट्रीयता
👇
आपकी मानवता सबको लील लेता है, और ....... अंत में  कुछ भी नहीं बचता ।😡😡

20 साल बाद के पंजाब की तस्वीर की कल्पना मुझे डराती है पर अफसोस....!
मोदी और हिंदुओं से घृणा में अंधे उस पंथ के पैरोकार जब तक इसे देखेंगे तब तक कुछ भी शेष नहीं रहेगा। 🙏🙏
साभार -- सरदार अभिजीत सिंह

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with शिवदान सिंह छौंकर

शिवदान सिंह छौंकर Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @ChhonkarShivdan

11 Oct
#लखीमपुर_हत्याकांड_की_पृष्ठभूमि!!
योगी बाबा ने सांपों के बिल में तेज़ाब डाल दिया है।
अतः सांप अब बिलबिलाते फुफकारते हुए बाहर निकल रहे हैं...
धीरे धीरे ही सही, लेकिन एक तथ्यात्मक सवाल की चर्चा तो अब शुरू हो ही गयी है कि 1947 के बाद...
@NandiniDurgesh5
@BagreAnjna
@gargee99887
पाकिस्तान से आए हुए जिन सिक्ख शरणार्थियों को उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत ने सहानुभूति दर्शाते हुए उत्तरप्रदेश के तराई इलाके में खाली पड़ी सरकारी जमीन में से 12.5 एकड़ (50 बीघा) जमीन के पट्टे प्रति परिवार प्रदान किए गए थे आज वो 12.5 एकड़ जमीन के टुकड़े
👇
120 से 1250 एकड़ तक बड़े कैसे हो गए हैं.?
जमींदारी उन्मूलन कानून के बाद उत्तरप्रदेश में 1961 में लैंड सीलिंग एक्ट बनाकर 12.5 एकड़ से अधिक जमीन रखने पर कानूनी रोक लग गई थी।
लेकिन इसके बावजूद तराई के इलाकों में 12.5 एकड़ की जमीन के टुकड़े 125 से 1250 एकड़ तक का फार्म कैसे बन
👇
Read 20 tweets
9 Oct
#टाटा_परिवार_का_सपना_हुआ_पूरा !!

#एयर_इंडिया का बिकना और टाटा का खरीदना ..असल में #कांग्रेस के मुंह पर एक तमाचा है..

68 साल पहले टाटा से खांग्रेस ने एयर इंडिया को लूट लिया था। Image
जबरदस्ती जवाहरलाल नेहरू ने टाटा को, उनकी टाटा एयरलाइंस जो बाद में टाटा ने नाम बदलकर "एयर इंडिया, कर दिया था ।

#नेहरू ने उसे भारत सरकार को देने को कहा, लेकिन जब टाटा ने अपनी एयरलाइन देने से मना कर दिया तो एक विधेयक लाकर टाटा से जहाज, स्टाफ और कंपनी यहां तक कि कंपनी के खाते
👇
में पड़ी समस्त रकम के साथ एयर इंडिया और टाटा एयरलाइंस को टाटा से छीन लिया गया यानी लूट लिया गया, सिर्फ इसलिए ताकि सरकार के मंत्री लूट खसोट कर सकें ।

यह लूट और फिर बाद में इंदिरा गांधी द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण के बाद से पूरे विश्व में भारत बदनाम हो गया था ।
👇
Read 6 tweets
16 Aug
नानक से पहले कोई सिक्ख नहीं था! जीसस से पहले कोई ईसाई नहीं था! मुहम्मद से पहले कोई मुसलमान नहीं था ..
@Banarshi_Ishq
@badal_saraswat
@PSThaku47786004
@ompratap24
@ManjuSh37235221
@toshichandra
@annapurnaupadhy
@Vidyrthilq
@JangBah02098566
@Sabhapa30724463
👇
ऋषभदेव से पहले कोई जैनी नहीं था! बुद्घ से पहले कोई बौद्ध नहीं था! कार्ल मार्क्स से पहले कोई वामपंथी नहीं था!

लेकिन :--
कृष्ण से पहले...
राम से पहले...जमद्गनि से पहले...अत्री से

पहले...अगस्त्य से पहले...
पतञ्जलि से पहले...कणाद से पहले...याज्ञवलक्य से पहले...
सभी ....
👇
"सनातन वैदिक" धर्मी थे..!
"राजनीतिक शतरंज" की इन -"12 चालों" को, ध्यान से -"देखें और समझें" ....?*

*01*.
"मुगल", "भारतीय" बन गए...? और, "भारतीय., "काफ़िर".. ..?

*02*.
"नेहरू-खान-माइनो, "गांधी" बन गए.. ?और.., "भारतीय", "मूर्ख"....?*

*03*.
"मोमिन", "कश्मीरी" बन गए... ?
👇
Read 8 tweets
15 Aug
18 दिन के युद्ध ने,
द्रोपदी की उम्र को
80 वर्ष जैसा कर दिया था ...

शारीरिक रूप से भी
और मानसिक रूप से भी

शहर में चारों तरफ़
विधवाओं का बाहुल्य था..

पुरुष इक्का-दुक्का ही दिखाई पड़ता था

अनाथ बच्चे घूमते दिखाई पड़ते थे और उन सबकी वह महारानी
द्रौपदी हस्तिनापुर के महल में
👇
निश्चेष्ट बैठी हुई शून्य को निहार रही थी ।

तभी,

श्रीकृष्ण
कक्ष में दाखिल होते हैं....

द्रौपदी
कृष्ण को देखते ही
दौड़कर उनसे लिपट जाती है ...
कृष्ण उसके सिर को सहलाते रहते हैं और रोने देते हैं

थोड़ी देर में,
उसे खुद से अलग करके
समीप के पलंग पर बैठा देते हैं....
👇
द्रोपदी : यह क्या हो गया सखा ??

ऐसा तो मैंने नहीं सोचा था ।

कृष्ण : नियति बहुत क्रूर होती है पांचाली..
वह हमारे सोचने के अनुरूप नहीं चलती !

वह हमारे कर्मों को
परिणामों में बदल देती है..

तुम प्रतिशोध लेना चाहती थी और, तुम सफल हुई, द्रौपदी !

तुम्हारा प्रतिशोध पूरा हुआ...
👇
Read 10 tweets
14 Aug
#आजादी_अभी_अधूरी_है 🔥

🔻 आज स्वाधीनता की ७५वीं  वर्षगाँठ के उल्लास में देश डूब जाएगा। इस पावन अवसर पर ...
@Banarshi_Ishq
@badal_saraswat
@Sabhapa30724463
@SunilSh27745929
@Sam_Mahakaal
@mungeri89_lal
@Krishna29892392
@ManjuSh37235221
@madhvi555
@1Desh1law Image
१४  अगस्त  १९४७ के पूर्व की भारतमाता के मानचित्र और उसको छांटनेवाले विश्वासघाती  और अपराधियों का स्मरण करना भी प्रासंगिक रहेगा।

🔻 १५ अगस्त को देश की स्वाधीनता की घोषणा  करते हुए हमारे प्रथम प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था " आज हमारा अपनी.... Image
नियति से मेल हुआ है "
-👉  लेकिन किस कीमत पर ?

🔻 १३ अगस्त को मातृभूमि के जिस भाग पर भारतमाता की जय के नारे लगते थे स्वतंत्रता दिवस के दिन वह भाग भारतमाता का अंग नहीं था।

☸️महर्षि पाणिनि की जन्मस्थली ,
✡️गुरुनानक का ननकाना साहेब ,
☸️हिंगलाज देवी के सहित ८ शक्तिपीठ ,
👇
Read 22 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(