जब सबसे ज्यादा शोषित शिक्षकों की बात की जाये,मेरे शिशु मंदिर के आचार्य जी और दीदी जी का नाम शायद सबसे आगेहोगा।
सरस्वती शिशु मंदिर उस दौरके संस्थान हैं जब RSSदेश की राजनीति में सिमट चुका था। राजनैतिक हार पे हार झेलता हुआ,जनसंघ, जनता पार्टी,
1
भारतीय जनता पार्टीके नए नए नामो से अपनी जमीन तलाशता हुआ संघ अगर अपनी वैचारिक भूमि पर टिका रहा,सरस्वती शिशु मंदिरों का इसमे गुरुतर योगदानहै।
विद्या भारती नामक अनुषांगिक संगठन,lइन स्कूलों का पैतृक सन्गठन होता है।सन्चालन समिति जो स्वतंत्र होती है,स्थानीय रूप से पंजीकृत हो सकतीहै।
2
ये स्थानीय गणमान्य से बनी है। अमूमन संघ से जुड़े कार्यकर्ता केंद्रीय भूमिका में होते है, पर दानदाता भी शामिल होते हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर अमूमन राज्यों के बोर्ड से एफिलिएटेड होते हैं। छोटे शहरों में , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सरस्वती शिशु मंदिरों का योगदान स्तुत्य है।
3
एक जनपद में सीएम3लाख रुपया अनुदान बाँटने गये,कार्यक्रम समाप्त होनेके बाद एक पत्रकारने डीएम से पूछा कि डीम साहब बताइये सीएमके आजके कार्यक्रम पर खर्च कितना हुआ?डीएम ने कहा येआपको क्या किसीके लिये मैं जबाबदेह नहींहूँ।
पत्रकार ने कहा मननोहन सिंहने आरटीआई कानून दियाहै मैं पूछलूँगा
4/1
तब तो आपको बताना ही पड़ेगा,इसलिये बेहतर होगा आप ऐसे ही बता दें मैं छापूँगा नहीं ।
डीएम ने कहा भाई सीएम का प्रोग्रामथा तो खर्च तो करना ही पड़ेगा फिर सरकार का ही पैसा है मेरे बाप का तो नहीं,पत्रकार ने कहा तो सीएम के बाप का है,चलिये बताईए ,डीएम ने बताया27लाख के लगभग खर्च आयाहै।
4/2
अब आप समझिये गरीबी क्यों न हो देश में,३ लाख बांटने मे२७लाख खर्च।गांव की कहावत है . ", जितनी की मुर्गी नगी उतनी की चोथाई"
कुत्ते खारहेहैं ,चोर हरामखोर मौज कर रहे हैं,भड़वे ऐश कररहे है,तानाशाह राज कररहे हैं,लुटेरे पूँजीपति देश चलारहे हैं आधिकारी शासन कररहे हैं।
जनता हिन्दू मुस्लिम
एक थे पिग्गु जी। तलैया के एक तरफ लोटिया रहे थे कीचड़ में.. छप छप छई, छपा के छई । बढिया मस्ती में थे, उस तरफ शेर आया। प्यास लगी थी, पानी पीने लगा। इधर पिग्गु जी की मस्ती हाइपर हो गयी। जोर से चिल्लाए..
"ओए शेरss , आजा दम है तो, कर ले दो- दो हाथ" 6/1
शेर ने,पिग्गु को नजर भर देखा। कीचड़ में लपटाए,कई किस्म की दुर्गन्धों से युक्त, एकदम घिनघिनाये हुए..!!!शेर को गुस्सा तो आया, मगर जप्त किया।फिर ये जंगल पिग्गुओ का भी तो है, जी ले अपनी जिंदगी।
तो शेर जी ने पानी पिया, चुपचाप चले गए।
पिग्गु जी ने घर आकर अपना बहादुरी कारनामा
6/2
डैडी ने हालात समझे और बेटे को बताया- बेटा वो तेरा डर नही, तेरी दुर्गंध थी। अब तू बच के रह। कभी साफ सुथरा दिखा..
तो पिग्गु से पोर्क बनते देर न लगेगी।
पिग्गु ने बात गांठ बांध ली। सदैव कीचड़ से सना रहता। आगे वह भी बड़ा हुआ, उसका परिवार बढ़ा। कीच और बदबू पारिवारिक गुण बन गया।
6/3
गोरखपुर के नजदीक ASI की खुदाई चल रही थी। वहां एक ममी पाई गई जो बिल्कुल मिस्री परम्परा के मुताबिक बनाई हुई थी। भारत के इतिहास में ममी का मिलना अपने आपमे एक नई घटना थी, जिससे इतिहास के नए सफहो पर प्रकाश पड़ता।
चार फुट की उस
1
ममी के साथ उसके दैनिक उपयोग के सामान थे।ममी को संग्रहालय में रखने की तैयारी हो रही थी। इसके पहले तमाम परीक्षण हो रहे थे। तभी नोटिस किया गया कि ममी के आसपास सूक्ष्म आवृत्ति की ध्वनियां प्रसारित हो रही हैं
शुरू में इन ध्वनियों को किसी आसपास के इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का कम्पन
2
समझा गया।पर शीघ्र ही वैज्ञानिकों की एक टीम इस मामले में दिलचस्पी लेने लगी।
ध्वनियों को रिकार्ड किया गया और सैम्पल को ASI के अधिकारियों और पुरातत्वविदों ने संयुक्त राज्य अमेरिका,ब्रिटेन,फ्रांस,रूस,चीन के वैज्ञानिकों से साझा किया गया। सभी देशों ने विलक्षण ममीके परीक्षणके लिए
3