शायरी ना सही आज़ दिल का दर्द सुना दूं दोस्तो,
बात उन दिनों की जब हम इस मुकाम पर मिले, सुना दूं दोस्तो।
अपने भी इसी जमीं पर कुछ प्यारे दोस्त हुआ करते थे,
जो छोले चिप्स खीर पकोड़े खिलाया करते थे दोस्तो।
हंस हंस के दिन गुजरते गए,
एक दूसरे के दिल मे उतरते
गए दोस्तो 1/3 @Rekhta
2/3..
ये दुनिया चलता फिरता मुसाफिर खाना है,
अजनबी कुछ और भी यहां आए दोस्तों।
ठहरे, पास बैठे कुछ ने चिप्स छोले खाए किसी ने नहीं खाए,
सबकी अपनी अपनी फितरत है दोस्तों।
हुआ यूं कि मेरे पुराने दोस्त मुझसे रूठने लगे,
मचल जाते मेरे पास तक नहीं आते गुस्सा दिखाने लगे दोस्तों 2/3 @Rekhta
3/3..इक दर्द पैदा हुआ दोस्तो के दुःखी रहने का..
नीची आंखो से चुपचाप घूरते रहने का,
आखिर पूछ ही लिया मैनेआप क्यों उदास रहते हो दोस्तो।
खैर,इश्क़ मोहब्बत प्यार को वो गरियाने लगे,
उनके दिल में इक ललक थी तलब थी,
"गांव की बात है सब हवा मेउड जाएगा"जाने क्या क्या कहा दोस्तो ने दोस्तो
4/4..देखो न मुझे बच्चो की तरह डराया गया सताया गया,
ऊपर तक भी मुझे बुलाया गया दोस्तो।
खैर..हमने गुफ़ा से अपना सिर पीछे खींच लिया,
जो गुफ़ा के अंदर कभी रखा ही नहीं था दोस्तों।
मै तो अलग हुआ दौरे जंग दोस्तो का शुरू हुआ,
हर रोज़ गीबत हशद जलन खींचातानी अफरा तफरी
चलने लगी दोस्तो।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
#मुस्लिम_पूरा_पढ़ें_RT_LIKE_की_जरूरत_नहीं।
मुसलमानों आज़ के हालात में आप राजनीति की कुछ सच्चाई मानोगे, जरूर माननी पड़ेगी 👇👇
~आप कितनी ही बेहतरीन सलाह दो आपको कोई
सुनने के लिए तैयार नही
~मुस्लिम BJP को बहुत कम वोट देते हैं और हिन्दू छुपकर या खुलेआम BJP को जमकर वोट देते हैै1/6
~ BJP क़यामत तक भी मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर नहीं रहेगी।
~ non BJP कोई भी पार्टी कभी भी खुलेआम मुस्लिम समुदाय का अहसान नहीं मानेगी।
~ अब मुस्लिम के साथ Use and throw ही रहेगा क्योंकि मुस्लिम में चापलूसों की संख्या बढ़ चुकी है।
~ तुम्हारे लिए कट्टरता सभी दलों में पहुंची चुकी
2/6
~ कोई भी पार्टी या दल मुस्लिम नेताओं को पार्टी में बड़े पद
देकर खुश नहीं।
~ मुस्लिम कद्दावर नेता आज़म खान, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, नबी आजाद, जावेद का हाल देखा होगा
~ मोदी, शाह, योगी को सिर्फ मुस्लिम विरोध ने सत्ता दी थीं, वरना इनमें कोई काबिलियत नहीं 3/6
किसान बिल्स की वापसी पर खिलखिला कर हंसने वाला विपक्ष याद रखे:-
~ ये भारत है यहां 3 महीने में सब कुछ भुला दिया जाता है।
~ हो सकता CAA NRC का जिन्न जगाया जाएगा।
~ हो सकता मुसलमानों को और ज्यादा सताया जाए।
~ ये वही किसान हैं जिन्होंने 2014 और2019 में खेती छोड़ कर BJPको वोट दिया 1/2
भारत की आबादी 70% कृषकों से भरी हुई है, जो गांवों में रहते हैं..
गांव के लोगों ने 2014 और 2019 में अपनी कुल वोट का 65% भाग BJP को दिया।
विपक्ष के सवर्ण जाति के नेताओं के पास किसानों की वोट पहले बहुत कम थी और इस बात BJP के बराबर हो सकती हैं।
क्योंकि BJP का चुनाव मुस्लिम पर निशाना
#अहसान_फरामोश_लोग
तुमने तो अकेले ही फतेह किए हैं किले,
हम कभी भी कहीं भी कब साथ थे तिहारे ?
मुगलों को बुलाया किसने, गौरों को बसाया किसने..
जो कण कण वतन का लूटा गौरों को बताया किसने,
इक जालिम का साथी था इक मजलूम बन गया, 2-2 रुपए की खातिर ज़मीर बिके हैं तिहारे..1/4
लाखों ने गोली खाई मुसलमान फिर भी गद्दार ही कहे,
और वही अंग्रेज़ आज़ तक निकले नहीं दिलों से तिहारे।
दबाव था अंग्रेज का भगतसिंह को फांसी मिले,
इस्तीफा सौंप दिया "जज आगा खां" अजदाद थे हमारे।
कोई एक किला बताओ जो तुमने अकेले फतेह किया हो..
हर ज़ंग में शहीद हुए हैं जांबाज हमारे...2/4
74 साल बीत गए पर, दर्द की आहें नही जाती,
हर ज़ुल्म सह के भी तुम्हें दुआ करते हैं ऐसे जिगर हैं हमारे।
मुसीबत सामने आए तो बुलाते हो भाई कह कर के,
मतलब निकाल जाए तब उसूल बदल जाते हैं तिहारे।
मुसलमां वतन की मिट्टी है ये वतन हमारा है,
बस इक नफरतों की दुनिया फ़ालतू साथ है तिहारे..3/4
हम 1947 से @INCIndia के सिपाही रहे हैं।
वो पार्टी आज के हालात में 25 करोड़ मुसलमान के पीड़ितों को गले लगाने से डरती है। @ghulamnazad साहेब के फैसले का हम दिल से स्वागत करते हैं। #Cong का "नाव" अब चापलूसों ने फंसा दिया है। @ShayarImran साहेब कांग्रेसी नेता है गुलाम ना रहें ..1/3
@INCIndia पार्टी के मौजूदा नेता दिल से कांग्रेसी नहीं। @AcharyaPramodk@Dr_Uditraj@LambaAlka जैसे लोगो की जबान ने कांग्रेस का बहुत नुक़सान किया है।
RSS मे ट्रेंड हुए लोग Congress नही बन सकते।
देश के सच्चे नेता है @RahulGandhi जी
परंतुCongमे कुछ लोग आज़ भी दिल से कांग्रेसी नही2/3
@INCIndia के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी ने हमेशा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदायों का समीकरण निष्पक्षता से बैठाया है।
परंतु कांग्रेस में घुसे कुछ पूर्व RSS वालों ने कभी दाढ़ी पर ब्यान देकर,कभी बुर्के पर कटाक्ष करके और कभी नरसिंहानंद का समर्थन करके मुस्लिमो पर चोट की 3/3
#UP_वाले_जरूर_पढ़ें
(कुल वोट 100 मानें)
UP election 2022 के लिए विद्वानों के आंकड़े बताते हैं कि UP विधानसभा चुनाव में BJP और SP का घमासान युद्ध होगा।
गैर मुस्लिम वोटस् 80 का लगभग BJP SP BSP पर 70 वोट्स का बंटवारा होगा। बाकी 10 वोटस् में कांग्रेस तथा
अन्य होंगे...3/1
कुल 100 वोट्स में से 20वोटस् मुस्लिमों की मानी जाती हैं।
SP AIMIM दोनों 14 वोट्स लेंगे।
Cong BSP तथा अन्य 6 वोट्स ले सकते हैं।
अब देखना ये है कि BJP और SP के लिए गैर मुस्लिम वोटस् 70 में से कितना कितना मिलता है..
कुल 70
BJP=28
SP=24
BSP=18
तक भी रहता है तो SP का संतुलन..3/2
Muslims वोट्स बनाती हैं, जो BJP की मुस्लिम वोट से काफ़ी ज़्यादा हो सकती हैं।
कुछ मिलाकर BJP और SP का घमासान इस बार बहुत टफ है।
उत्तर प्रदेश में BJP या SP की ही सरकार बनेगी...3/3 @BramhRakshas जी कृपया आप
थोड़ा सा मेरा गणित चैक करें।
#कण_कण_वतन
कुछ सोचते होंगे, मैं किस कण की महिमा करूं..
अपने घर की मिट्टी की, गांव की गलियों शहर या इलाके की
मिट्टी की।
दरअसल मिट्टी तो मेरे कुर्बान ए लहू की शान रही है,
फिर मैं कैसे अलग अलग हिस्सों में बांट दूं क़दर इस मिटटी की?
यूं ना सोच मैं एक छोटे से गांव के छोटे से घर से एक छोटा अदना सा बच्चा हूं..
नादान नहीं हूं, मैं किसी पहचान का मोहताज कैसे बनूं,
मैं तो इस तवील दरिया में रहने वाली 135 करोड़ मछलियों का इक हिस्सा हूं।
मैं कण हूं, मैं इक कण ही रहूंगा नश्लों नश्लों तक हिंद की मिट्टी की।
मेरे दरिया की पहचान 135 करोड़ मछलियां,
मेरी जाति कौम मज़हब सब
मेरा कण कण,
पूर्व से पश्चिम उत्तर से दक्षिण ये फैला हुआ 'वतन' मेरा परिवार है,
ये सीमा ही मज़हब है मेरी मिट्टी की।
पुराने दिनों में बहुत शिकार हुए हैं हम,
जिन्हें बसाया हमने उनसे ही लाचार हुए हैं हम ?
ऐसा नहीं होता