भारत के रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कल देश में बैंकिंग सेक्टर के भविष्य को लेकर बहुत ही चिंताजनक बात कही।
उन्होंने कहा कि लोगों को "ऊंचे ब्याज़ दरों" के लालच में बैंकों में ज़्यादा पैसा रखने से बाज़ आना चाहिए।
खासकर शहरी कोऑपरेटिव बैंक्स के लिए सरकार नए नियम लाने
1
जा रही है। यानी जोखिम और बढ़ेगा।
दास के मुताबिक, इसमें जोखिम ज़्यादा है। साथ ही यह भी कहा कि बैंकों के डूबने पर90 दिन में 5लाख तक मिल जाएं, उसकी गारंटी नहीं है- अलबत्ता मोदीजी ने इसका वादा किया है।
दास का यह भी कहना था कि 5 लाख तक की जमा राशि की वापसी सिर्फ़ अंतिम विकल्प है।
2
मतलब आप समझ लें।
आप यह भी जान लें कि कल ही मोदीजी ने कुछ लोगों को उनके डूबे पैसे का एक लाख का चेक भी दिया। ऐसे3लाख से ज़्यादा लोगों को बरसों बाद अब ये चेक मिलेंगे।
ये भारतकी आज की इकॉनमीहै और इसमें रोज़ हवा भरने वाली पेडिग्री मीडियाने दास के बयान को खास तवज़्ज़ो नहीं दिया-
3
वरना इससे हाहाकार मच जाता।
तो बैंक ग्राहक बटोरने के लिए हैसियत से ज़्यादा ब्याज़ का ऑफर दे रहे हैं। यानी वे अतिरिक्त ब्याज़ बाजार के जोखिम को अनदेखा कर दे रहे हैं।
RBI इसे सुधार सकता है, लेकिन नहीं सुधार रहा। बल्कि दोष जमाकर्ताओं पर डाल रहा है। वजह- सब जानते हैं।
4
यानी कुल मिलाकर RBI गवर्नर भारत के बैंकिंग सेक्टर और बाजार दोनों पर संदेह जता रहे हैं।
यही देश की इकॉनमी का सच है, जिसमें किसी का भी पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं है।
इससे अच्छे दिन की उम्मीद कभी की है?
5
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
कथित दुर्घटनामें भारतके पहले सीडीएस एवं अन्य भारतीयभी लुक्मा ए अजल बनगए
बहुतसी कहानियां सोशल मीडिया और आपसी बातचीतमें कही सुनी जारहीहैं जिनका निराकरण यह सरकार कभीनहीं करेगी क्योंकि राजनीतिक उद्देश्यसे करनाभीनहीं चाहती लेकिन
आजकी यह खबर सरकारकी नाकामीपर जरूर सवाल खड़ेकर रही हैं।
यदि सीडीएस का महत्व होताहै तो उसकी नियुक्तिमें अभी कुछ समय क्यों लगेगा?
क्या इतने समय तक यह सीट खाली रहेगी अर्थात सीडीएस बनाना कोई जरूरी नहींहै और जनरल रावत को किसी और वजह से बनाया गया था!
क्या यह हैरानी का विषय नहीं है कि सीडीएस ऑफिसमें सेकंड इन कमांड जैसा कोई सिस्टम नहीं है
2
अर्थात जनरल रावत वन मैन डिक्टेट करते थे ?
यदि इसमें कोई विदेशी साज़िश का संदेह है तो क्या हमारी एजेंसियां इतनी नकारा बना दी गई है या उनमें भी घुसपैठ हो चुकी है ?
यदि उत्तराखंड चुनाव में इनकी शहादत पर वोट मांगने की तैयारी की जा रही है तो उत्तराखंड वालो को पूछना चाहिए कि जो
3
उत्तर प्रदेश के भईया लोगों से निवेदन है कि बेरोजगारी,भूखमरी,गरीबी पर ध्यान न दें और मंदिर के लिए वोट देते रहें। इससे आप के परिवार और आने वाली पीढ़ी को विकास के प्रत्यक्ष उदाहरण मिलेंगे जिन्हें आप कांगी, वामी, आपियों के मुंह पर मार सकते हैं।
आखिर भूखमरी है कहां? फिरोजाबाद में?
1
बलिया में? फैज़ाबाद इत्यादि अन्य 70 शहरों में? उत्तर प्रदेश में तो नहीं है न? प्रदेश में तो विकास की आंधी चल रही है। अखिलेश के बनाए एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज लैंड कर रहे हैं तो योगी जी के बनाए सड़क पर नारियल फोड़ने पर नारियल नहीं सड़क फूट रही है। इससे क्या फर्क पड़ता है?
अगली बार जब सड़क का इनॉग्रेशन होतो टमाटर फोड़कर काम चलाया जा सकता है!! या फिर बिना इनॉग्रेशन ही जनता को मरने के लिए छोड़ा जा सकता है।आप क्यों परेशान हों? आप जनता थोड़ी हैं।आप तो भक्त हैं!!
उधर योगीजी के #मास्टरस्ट्रोक से रिज़वी त्यागी बनगए।सोचिए विकास की रफ्तार कितनी तेज़ होगी।3
अब वह ज़माना नहीं रहा कि आप अपने देश मे क्या उत्पात कर रहे हैं शेष दुनिया को पता नहीं होता।
अब आप किसी मस्जिद में चुपके से मुर्ति रखेंगे तो कोई जिलाधिकारी नायर इसको दुनियासे छिपा नहीं सकता ना ही कोई किसी6दिसंबर को कोई धार्मिक स्थल चुपचाप तोड़ सकताहै जिसके
1
जिम्मेदार आजतक पकड़े नहीं जाते।
यह तिव्र संचार और सोशलमीडिया का ज़माना है जहाँ किसी की कोई करतूत छिप नहीं सकती और यह सब देख कर सारी दुनिया उस पर प्रतिक्रिया देती है।
तमाम देशों के भारत में मौजूद दूतावास देश की एक एक खबर और वीडियो चित्र अपने देश के मुखिया को भेजते रहते हैं।
2
उन देशों के मुखिया देश के प्रधानमंत्रीसे अमुक मामलेको लेकर सवाल जवाब करतेहोंगे जिसका असर निश्चित रूपसे द्वीपक्षीय संबन्धों पर पड़ता होगा और पड़ेगा।
एक उदाहरण देखिए कि यूएईकी राजकुमारी "हेंड बिंत-ए- फैसल अल कासिम"ने ज़ी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ एंकर सुधीर चौधरीको एक प्रोग्राम में
3
Sweta Singhआप देश के नाम पर कलंक हो.."एजेंडा आजतक" पर सावरकर पर आप डिबेट करवा रही थी..प्रोफेसर चमनलाल साहब, विक्रम संपत और सावरकर का नाती रंजीत सावरकर इस डिबेट में थे..
● Sweta Singh,आपकी उपस्थिति में रंजीत सावरकर ने महात्मा गांधीको रेपिस्ट बताया और आशाराम बापू का रूप बताया..
1
और ऐसा प्रतीत हो रहाथा कि आप रंजीत सावरकर को रोकने का नाटक कर रहीथी..
● रंजीत सावरकरने स्वर्गीय मोतीलाल नेहरूजी और पंडित जवाहरलाल नेहरूजी पर भी आक्षेप लगाए आपकी उपस्थितिमें देश की आजादी के नायकोंको गालीदी जारही थी Sweta Singh,एक एंकरके रूप में आपने पत्रकारिताको शर्मशार कियाहै
2
आपको धिक्कार है..
● स्वेता सिंह,आपको चाहिएथा कि सिक्योरिटी बुला कर रंजीत सावरकरको धक्के मारकर बाहर निकालदेना रंजीत सावरकर जैसे इंसान को आपने ऐसी घृणित बात करनेका मौका दिया विक्रम संपत आतंकवादी गोडसेको गोडसेजी बोलरहा था स्वेता सिंह, आप महात्माके चरित्रहननमें बराबरकी हिस्सेदारहै 3
जैसी कि मैंने आशंका जताई थी यूपी में पेपर लीक कांड के धागे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर से जुड़ रहे हैं। देखना है कि बाबा अब बुलडोजर चलवाते हैं या नही।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी राय अनूप प्रसाद की बहन रश्मि वर्मा बिहार की
1
नरकटियागंज विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं। अपने क्षेत्र में वह बेहद दबंग छवि नेत्री मानी जाती है। रश्मि तब और चर्चा में आईं जब पिछले साल अक्टूबर में उनसे 25 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था। अनूप का एक रिश्तेदार आईएएस भी है।
रश्मि की अपनी सीट पर इतनी
2
मजबूत पकड़ है कि 2015 के चुनाव में वह भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ीं। इसकी वजह से नरकटियागंज सीट भाजपा के हाथ से चली गई थी। इसलिए उन्हें पार्टी में दोबारा लाना पड़ा। करीबियों का कहना है कि अनूप के परिवार का एक सदस्य IAS अफसर भी है।
बहुत साल पहले अक्षय कुमार की एक फ़िल्म आई थी जिसमें उनका तकिया कलाम था "एवेर्थिंग वास प्लांड" मतलब सबकुछ पहले से ही तय था "जियो" की कहानी भी कुछ इसी तरह की है मैं टेलिकॉम सेक्टर काम कर चुका हूँ तो इस बात को अच्छी तरह से जानता था कि रिलायंस किस
1
तरह काम करता है उसके बिजनेस मॉडल को नही जानने वाले आज जियो के कॉल रेट बढने पर जो स्यापा कर रहे है वो टेल्को (टेलिकॉम कम्पनियों)को काम करने के तरीक़े को जब जान जाएंगे तो जियो के कॉल रेट हाई करने को भी समझ जायँगे.
बात 2010 की है जब भारत मे 4g क्या 2g नेटवर्क भी रोते गाते चलता था
2
रिलायन्स मेरी कंपनी का मुख्य क्लाइंट था में अपने नए प्रोडक्ट को लेकर रिलायन्सके बड़े अधिकारीसे मीटिंग करने जा रहा था तब रिलायंस टेलिकॉम अनिल अंबानीके ग्रुप का हिस्सा था मेरे उस अधिकारी से बड़े अच्छे संबध थे तो मैंने उनसे पूछ लिया कि भारत में टेलिकॉम क्राँति तो आपने कर दी है आगे
3