आजकल वो,
● मैं देश नहीं बिकने दूंगा, जैसी खुबसूरत बातें नहीं करते !
● अब वह स्विस बैंकों में जमा काला धन जो अब डबल हो चुका है, पर बात नहीं करते !
● अब वो सब के खाते में 15 15 - 15 लाख रुपए आने की बात नहीं करते !
● अब वह डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर बात नहीं करते !
● अब वो जिस देश का रुपया गिरता है उस देश के प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है, ऐसी बातें नहीं करते !
● अब वो देश की गिरी हुई जी. डी. पी. पर मुंह नहीं खोलते
● अब वो देश में हो रहे बलात्कारों व अत्याचारो पर बात नहीं करते !
● अब वो दागी मंत्रियों व नेताओं पर बात नहीं करते।
● अब वह महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं करते !
● अब वह जमाखोरी पर बात नहीं करते !
● अब वो मिलावटखोरी पर बात नहीं करते !
● अब वो रिश्वतखोरी पर बात नहीं करते !
● अब वो स्मार्ट सिटी बनाने की बात नहीं करते !
● अब वो बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते !
● अब वो अच्छे दिनों की भी बात नहीं करते !
● अब वह किसानों की आय दोगुनी करने की बात नहीं करते !
● अब वो बेरोजगारों को रोजगार देने की बात नहीं करते !
● अब वो सबको शिक्षा सबको रोजगार की बात नहीं करते,
● अब वो डीजल पेट्रोल पर बात नहीं करते !
● अब वो गैस सिलेंडर के आए दिनों बढ़ते दामों पर बात नहीं करते !
● अब वो रेलवे व अन्य यातायात के साधनों पर बढ़ते किराए पर बात नहीं करते !
● अब वो हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात नहीं करते !
● अब वह खाद्य पदार्थों पर बेहताशा बढ़ती महंगाई पर बात नहीं करते !
● अब वो बढ़ती हुई महंगाई पर मौन व्रत धारण किए हुए हैं !
● अब वो देश में बढ़ती बेरोजगारी पर बात नहीं करते !
● अब वह साल में 2 करोड रोजगार देने की बात नहीं करते !
● अब वो जनता को राहत देने की बात के लिए मुंह नहीं खोलते !
● अब वो सब को न्याय की बात नहीं करते ।
● अब वह चीन को लाल आंखें दिखाने की बात नहीं करते !
● अब वो एक के बदले 10 की बात नहीं करते !
आपने कभी विचार किया है ऐसा क्यों ?
क्योंकि उनको पता है,
जब जनता मूर्ख हो तब राजा अपनी असफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मना लेता है !
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 13 कंपनियों के ऋण बकाया के कारण लगभग 2.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि यस बैंक और आईएल एंड एफएस जैसे संकटग्रस्त संस्थानों को उबारने का काम करते रहे हैं. बैंकों के संघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने सोमवार को यह आरोप लगाया।
यूएफबीयू के संयोजक बी रामबाबू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संगठन ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में और सरकारी बैंकों के निजीकरण के केंद्र के कथित कदम का विरोध करते हुए 16 और 17 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों की दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है.
यूएफबीयू द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 13 निजी कंपनियों का बकाया 4,86,800 करोड़ रुपये था और इसे 1,61,820 करोड़ रुपये में निपटाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 2,84,980 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
भारत एक गरीब और काफी असमानता वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां वर्ष 2021 में एक फीसदी आबादी के पास राष्ट्रीय आय का 22 फीसदी हिस्सा है जबकि निचले तबके के पास 13 फीसदी है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.
‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के लेखक लुकास चांसल हैं जो ‘वर्ल्ड इनइक्यूलैटी लैब’ के सह-निदेशक हैं. इस रिपोर्ट को तैयार करने में फ्रांस के अर्थशास्त्री थॉमस पिकेट्टी समेत कई विशेषज्ञों ने सहयोग दिया है.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है जबकि निचले तबके की आबादी (50 प्रतिशत) की आय 53,610 रुपये है और शीर्ष 10 फीसदी आबादी की आय इससे करीब 20 गुना (11,66,520 रुपये) अधिक है.
सऊदी अरब ने तबलीगी जमात की एंट्री पर बैन लगा दी है। सरकार ने यह भी कहा है कि यह संगठन आतंकवाद के दरवाजों में से एक है। सरकार ने मौलानाओं को आदेश दिया है कि यह संगठन समाज के लिए खतरा है और मस्जिदों में शुक्रवार के उपदेश में इसके बारे में लोगों चेतावनी देना शुरू कर दें।
सरकार ने ट्वीट के माध्यम कई ऐसे सारे विंदु बताये हैं, जिनकी वजहों से तबलीगी जमात देश के लिए खतरा बना है और इसे बैन किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा कि इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुललतीफ अल अलशेख ने मौलानाओं से कहा है ताकि अगले शक्रवार को इस आदेश को सबको बताएं।
। भारत में यह संगठन 1926 के करीब अस्तित्व में आया था. तब्लीगी जमात एक सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है. यह संगठन मुसलमानों को सुन्नी इस्लाम में लौटने और धार्मिक उपदेश देने का काम करता है. यह एक बेहद पुराना रूढ़वादी संगठन है और अब इसकी पहुंच दुनिया भर के तमाम देशों में हो चुकी है।
● पुलवामा में आर डी एक्स कौन लाया इन्हे आज तक नहीं पता !
● नोट बंदी में कितने लोग लाइन में लगे लगे स्वर्ग सिधार गए , इन्हे नहीं पता !
● लॉक डाउन में कितने लोग पलायन कर गए , इन्हे नहीं पता !
● ऑक्सीजन की कमी से कितने मरीज मर गए, इनके पास इनका कोई डाटा नहीं !
● मुंद्रा पोर्ट पर उतरी दवाई का मालिक कौन है, इन्हें नहीं पता !
● किसान आंदोलन में कितने किसान धरने में मर गए, इन्हे नहीं पता !
आखिर इन्हे पता क्या है ?
● कितने कांग्रेसी किस राज्य में पाला बदलने वाले है - इन्हे पता है !
● कौन अपने हक़ के लिये सर उठा रहा है, उसे कैसे दुरुस्त करना है - इन्हे पता है !
● कौन इनके सुर से सुर मिला रहा है और, उसे क्या इनाम देना है, इन्हे पता है !
सरकार से, न केवल किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों, एमएसपी, गृहराज्यमंत्री की बर्खास्तगी और अन्य कृषि मामलों पर बात होनी चाहिए, बल्कि पागलपन की तरह, सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को बेचने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उस पर भी सरकार से पूछताछ की जानी चाहिए।+
नए श्रम कानून, बैंको का निजीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर में PPP की शर्तों और अन्य जनहित के मुद्दों भी एकजुट होना पड़ेगा। संसद अब धीरे धीरे अप्रासंगिक होती जा रही है। राज्यसभा से जिस तरह से सदस्यों का निलंबन हुआ है उससे लगता है कि सरकार, किसी भी प्रकार की चर्चा, नहीं चाहती।+
चर्चा, बाद, विवाद संवाद आदि लोकतंत्र के जो मूल भाव हैं उन्हें न तो यह सरकार पसंद करती है और न ही सरकार का थिंक टैंक। किसान आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने एक ओढ़े हुए मज़बूत व्यक्ति का खोल उतार कर उसे अनावृत्त कर दिया।+
होशियार नेता कभी भी कानून व्यवस्था और अपराध स्थिति को लेकर न तो डींगें हांकता है और न ही अपनी पीठ थपथपाता है। अपराध को रोक दिया जाय, यह संभव नही है। पर अपराध का खुलासा हो जाय, अपराधी जेल जांय और उनकी सज़ा हो जाय, यह तो हो सकता है। पर समाज अपराधमुक्त हो जाय, यह असंभव है।
अपराध नियंत्रण के लिये जरूरी है कि पुलिस को बेहतर और संवेदनशील बनाया जाय। पुलिस के भय के बजाय लोगो के मन मे कानून का भय और सम्मान की बात की जाय। कानून कभी भी गैरकानूनी तरीके से लागू नहीं किया जा सकता है। पुलिस को Law&Order बनाये रखने के लिए गैरकानूनी उपाय अपनाने की छूट न दी जाय।
ऐसा भी होता है कि जब पुलिस बेहतर L&O पर खुशी मना रही होती है, तभी किसी बड़े अपराध की खबर आ जाती है। लेकिन इसका यह अर्थ नही कि अपनी उपलब्धियों पर, जश्न ही न मनाया जाय। बल्कि यह मान कर चला जाय कि, अपराध कहीं भी, कभी भी, हो सकता है पर उसे प्रोफेशनल तरीक़ो से ही निपटा जा सकता है।