This fall in India’s crude oil production is not without reason. It’s by design. Modi government is killing ONGC.
ONGC’s expenditure on exploratory wells fell from Rs 11,687 crore in FY14 to Rs 4,331 crore in FY20.
2/n
Now Modi government has decided to give 60% stake and operatorship of Mumbai High and Bassein & Satellite (B&S) offshore assets to international partners for raising output and take it away from ONGC.
But in bhashans, they keep on harping on Aatmnirbhar!
3/n
ONGC’s cash reserves were ₹10799 crore in 2014. It drastically came down to ₹302 crore in 2021.
It was almost a debt free company, with annual finance cost just ₹36 lakh in 2014, which jumped to ₹2824 crore in 2020.
4/n
In Aug 2021, Modi govt gave a 7-point action plan to ONGC, that would help the firm raise oil and gas production by one-third by 2024 - that is being it back to 2014 level!
This includes sale of ONGC’s stakes in Panna-Mukta and Ratna and R-Series in western offshore;
5/n
Asked ONGC to divest/privatise non-performing marginal fields;
bring in global players in gas-rich block KG-DWN-98/2 where output is slated to rise sharply by next year;
explore creating separate entities for drilling, well services, logging
That is to kill ONGC, privatise it!
India has only 0.3% of world’s total oil reserves.
But it’s refining capacity is 5.1% of the world total.
India is a world leader in refining, among top 4!
And our PM says that India doesn’t have oil refineries, others didn’t pay attention!
Be proud of India, Mr. PM
7/n
India imports crude oil not because we don’t have refineries, but because:
A) we don’t have enough crude oil
B) we also import crude oil to refine it & export petroleum products, as we r leaders in refining
C) Last yr, India exported 42 million metric ton petroleum product
8/n
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू एक दूसरे के ख़िलाफ़ थे?
1. जब नेताजी कांग्रेस के अध्यक्ष बने, तो 1938 में उन्होंने नैशनल प्लानिंग कमेटी गठित की, जिसका उद्देश्य आज़ाद भारत की योजना का ब्लू प्रिंट बनाना था। नेताजी ने उसका अध्यक्ष नेहरू को बनाया। 1/n
2. 1938 में जब बोस गाँधी जी के समर्थन से कांग्रेस अध्यक्ष बने थे।1939 में वे दोबारा अध्यक्ष का चुनाव लदे, तब गाँधी जी का समर्थन पट्टाभि सीतारमैया को था। लेकिन जीते बोस।बाद में वर्किंग कमेटी के गठन को ले कर गाँधी जी और बोसे एकमत नहीं थे।सो बोस ने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया।2/n
3.1939 में नेता जी बोस के रास्ते अलग हो गए थे। लेकिन गाँधी जी में विश्वास बना रहा। 4.4 जून, 1944 को नेता जी ने ही रंगून से अपने अंतिम रेडियो सम्बोधन में गाँधी जी को ‘राष्ट्रपिता’ ‘Father of Nation’ कहा, जो बाद में पूरे देश ने स्वीकार किया। 3/n
Lok Sabha passes Farm Laws Repeal Bill without discussion.
Speaker keeps saying he will allow discussion, even after he allows for passing of bill without discussion!
In morning BAC meeting Govt said no discussion on repeal bills ever.
Every bit of above is wrong.
see list..
Some Repeal Bills discussed in Parliament:
1.The Displaced Persons Claims And Other Laws Repeal Bill,2004
2.The Judicial Administration Laws (Repeal) Bill,2000
3.The Cotton Cloth (Repeal) Act,2000
4.The Unit Trust of India (Transfer Of Undertaking And Repeal) Bill, 2002..
.
5.The Special Courts (Repeal) Bill, 1980 6.Gold (Control) Repeal Bill, 1990
7.The Hindu Widows' Re-Marriage (Repeal) Bill, 1982
8.The Uttar Pradesh Cantonments (Control Of Rent And Eviction) I (Repeal) Bill, 1971….
अगस्त तक का लक्ष्य 30 करोड़ को वैक्सीन लगाना है, हर व्यक्ति तो दो डोज़ , यानि 60 करोड़ डोज़।
अप्रैल, 2021 के अंत तक केवल 12 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर सरकार ने दिया था।
1/n
28 अप्रैल, 2021 को अब 16 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है।
इसमें 11 करोड़ कोविशील्ड बनाने वाली कम्पनी सीरम इन्स्टिटयूट को और 5 करोड़ कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बीयोटेक को ऑर्डर दिया है।
2/n
सीरम इन्स्टिटयूट ये ऑर्डर जुलाई-अगस्त तक पूरा कर सकेगा। भारत बायोटेक की क्षमता सिर्फ़ 4 लाख वैक्सीन प्रति माह बनाने की है। वो कब तक 5 करोड़ वैक्सीन देगा, राम जाने।
3/n
गुरु तेग़ बहादुर ने अपना सर्वस्व बलिदान किया, ताकि हिंदुस्तान में धार्मिक कट्टरता ख़त्म हो।
वो गुरु नानक की परम्परा के वारिस थे, जिनके लिए कहा जाता था ‘बाबा नानक शाह फ़क़ीर, हिंदुओं का गुरु, मुसलमानों का फ़क़ीर’
ये परम्परा किसी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है, पर हर जुल्म के ख़िलाफ़ है
सिख गुरुओं की वाणी में जवाब है कि वे पाखंड, मूर्तिपूजा, धार्मिक विद्वेष, ऊँच-नीच, जातिवाद के ख़िलाफ़ क्यों लड़े
और
मानवीय मूल्यों की रक्षा, कर्म की महत्ता, सबकी सेवा और ‘मानव की जात सभै एको पहचान बौ’ के लिए उन्होंने सिख धर्म क्यों शुरू किया... 2/n
गुरुवाणी में सम्मिलित है ‘कोई बोले राम राम, कोई खुदाय, कोई सेवे गुसाईयां, कोई अल्लाय’
और
गुरु ग्रंथ साहिब, जिसको अंतिम रूप गुरु तेग़बहादुर के सुपुत्र गुरु गोविंद सिंह ने दिया, उसमें दर्ज है
'अव्वल अल्लाह नूर उपाया
कुदरत के सब बन्दे
एक नूर ते सब जग उपजया
कौन भले कौन मंदे'